Thursday, 2 January 2025

Political News : सिब्बल का पीएम पर वार, नौ साल बाद चुनाव के वक्त ही क्यों आई यूसीसी की याद

नयी दिल्ली। पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर…

Political News : सिब्बल का पीएम पर वार, नौ साल बाद चुनाव के वक्त ही क्यों आई यूसीसी की याद

नयी दिल्ली। पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए प्रश्न किया कि उनका प्रस्ताव कितना ‘समान’ है और क्या हिंदू, आदिवासी और पूर्वोत्तर सभी इसके दायरे में आते हैं।

Political News

नागरिकों के लिए समान अधिकारों की बात करता है संविधान

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भोपाल में यूसीसी की पुरजोर वकालत करते हुए कहा था कि संविधान सभी नागरिकों के लिए समान अधिकारों की बात करता है। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर मुसलमानों को गुमराह करने और भड़काने के लिए यूसीसी मुद्दे का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था।

Share Market : डेल्टा कॉर्प जैसे शेयर आपको बना सकते हैं अमीर : Ashish Kyal

पीएम ने विपक्ष पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया

राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने समान नागरिक संहिता पर जोर दिया। विपक्ष पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया। पहला सवाल, आखिर नौ साल बाद यह बात क्यों? 2024 (चुनाव के लिए)? दूसरा सवाल, आपका प्रस्ताव कितना ‘समान’ है, आदिवासी और पूर्वोत्तर सभी इसके दायरे में आते हैं? तीसरा सवाल, हर दिन आपकी पार्टी मुसलमानों को निशाना बनाती है। क्यों? अब आपको चिंता हो रही है।

Political News

Manipur Violence : मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

विधि आयोग ने 14 जून को शुरू की थी प्रक्रिया

गौरतलब है कि विधि आयोग ने 14 जून को यूसीसी पर नए सिरे से विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू की थी। राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मुद्दे पर सार्वजनिक और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित हितधारकों से 13 जुलाई तक अपने विचार स्पष्ट करने को कहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#politicalnews #kapilsibbal #ucc #pmmodi

Related Post