Friday, 17 May 2024

Share Market : डेल्टा कॉर्प जैसे शेयर आपको बना सकते हैं अमीर : Ashish Kyal

मुंबई। अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने के लिए अच्छे स्टॉक्स की खोजबीन कर रहे हैं। यह…

Share Market : डेल्टा कॉर्प जैसे शेयर आपको बना सकते हैं अमीर : Ashish Kyal

मुंबई। अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने के लिए अच्छे स्टॉक्स की खोजबीन कर रहे हैं। यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। आज हम मार्केट के दो ऐसे स्टॉक्स की बात करेंगे, जिसकी सलाह मार्केट के अच्छे जानकार और वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स Ashish Kyal ने दी है। उनका मानना है कि दोनों स्टॉक्स आने वाले समय में अपसाइड मूवमेंट दिखा सकते हैं।

Share Market

कॉर्प स्टॉक

पहले स्टॉक की सिफारिश के तौर पर एक्सपर्ट Kyal ने क्वेस कॉर्प स्टॉक (Quess Corp Share Price) को पसंद किया है। उनका मानना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक 490 रुपये के टार्गेट प्राइस की ओर बढ़ सकता है। वहीं, स्टॉपलॉस के तौर पर उन्हें 430 रुपये पर निर्धारित किया है।

टेक्निकल साइड

क्वेस कॉर्प के टेक्निकल पहलू पर नजर डालें तो यहां पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनता हुआ दिखाई दिया है। नेक लाइन टूटती हुई नजर आ रही है। बीते 6 महीनों के समय के दौरान स्टॉक में कई सारे कंसोलिडेशन होता हुआ देखा गया हैं।

Greater Noida News : बारिश ने खोली प्राधिकरण की पोल, जलभराव से भीषण जाम

कंपनी का ब्यौरा

क्वेस कॉर्प कंपनी पर बात करें तो कंपनी साल 2007 से मार्केट में बिजनेस कर रही है। कंपनी सर्विस सेक्टर में ऑपरेट करती है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 6287 करोड़ रुपये है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र के बाद क्वेस कॉर्प स्टॉक का प्राइस 444.85 रुपये है।

Share Market

खरीदारी का सुझाव

एक्सपर्ट Kyal ने दूसरे स्टॉक के तौर पर डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) को पसंद किया है। उनका मानना है कि आने वाले समय में डेल्टा कॉर्प अच्छा प्रदर्शन दिखा सकता है। जिस कारण से उन्होंने 270 रुपये का टार्गेट प्राइस निर्धारित किया है। उन्होंने डेल्टा कॉर्प पर स्टॉप लॉस के तौर पर 247 रुपये दिया है।

Manipur Violence : मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

डेल्टा कॉर्प

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेल्टा कॉर्प कंपनी हॉस्पिटैलिटी और रियल के अलावा ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो गेमिंग जैसे कई सारे सेक्टर में अपना बिजनेस ऑपरेट करती है।

(ये एक्सपर्ट/ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं। ये चेतना मंच के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें।)

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#sharemarket #AshishKyal #DeltaCorp

Related Post