Priyanka Gandhi : कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने अपनी जुबान खोलकर अपनी ही पार्टी कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को भगवान “राम” व “हिन्दू” शब्द से नफरत है।
Priyanka Gandhi
पार्टी ने नहीं बनाया स्टार प्रचारक
मध्य प्रदेश, राजस्थान व पांच अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारकों की सूची में आचार्य प्रमोद कृष्णम को शामिल नहीं किया गया है। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि कांग्रेस को शायद हिन्दुओं के समर्थन की जरूरत न हो या फिर किसी धर्म गुरू को स्टार प्रचारक न बनाने की उनकी कोई रणनीति हो।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी में मैंने महसूस किया है कि कांग्रेेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं। इन नेताओं को हिन्दू शब्द से भी नफरत है ओर ये नेता हिन्दू धर्म गुरूओं का अपमान चाहते हैं। कांग्रेस के ऐसे नेताओं का बस चले तो वह पार्टी में किसी धर्म गुरू को रहने भी न दें।
गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की पहचान नहीं
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की कोई पहचान नहीं। संपूर्ण विपक्ष और इंडिया गठबंधन (India) के पास प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय कोई दूसरा नेता नहीं है। अगर कांग्रेस नरेन्द्र मोदी को कड़ी टक्कर देना चाहती है तो प्रियंका गांधी को PM उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।
ITBP के 62वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, दी शुभकामनाएं
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।