Thursday, 13 March 2025

राजस्थान में क्या बदल जाएगी सरकारी योजनाएं ? चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर भी उठ रहे सवाल

राजस्थान में इस योजना का केवल एक ही उद्देश्य है कि, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाया जा सकें

राजस्थान में क्या बदल जाएगी सरकारी योजनाएं ? चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर भी उठ रहे सवाल

Rajasthan News : राजस्थान में इन दिनों बड़े बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी बीच एक सवाल राज्य की जनता के मन में चल रहा है कि क्या सरकार के बदलने के बाद पुरानी सरकारी योजनाओं में भी बदलाव किया जाएगा। इस दौरान राज्य की सबसे चर्चित योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई लोग इस बात को लेकर अस्पष्ट है कि क्या इस योजना में बदलाव के साथ इससे मिलने वाली फ्री इलाज की सुविधा पर भी फर्क पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है राजस्थान सरकारी की चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और आखिर लोगों में इसको लेकर इतने सवाल क्यों हैं।

क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए इस योजना की शुरूआत की गई थी। इसकी शुरूआत 1 मई 2021 को हुई थी। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को 5 लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर देने की शुरुआत हुई थी। गहलोत सरकार ने साल 2022 में योजना की समीक्षा के बाद इसकी कवरेज राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया था।

इसके साथ ही 5 लाख रुपये दुर्घटना की स्थिति में इलाज के लिए भी देने की घोषणा कर दी। वहीं साल 2023 में एक बार फिर सरकार ने योजना में बड़ा बदलाव किया। इस बार बीमारियों के इलाज के लिए राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया। साथ ही अब हर चिरंजीवी परिवार को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। इस योजना के तहत लाभार्थी ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज करवा सकते हैं।

क्या है योजना का उद्देश्य ?

राजस्थान में इस योजना का केवल एक ही उद्देश्य है कि, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाया जा सकें। अब तक इस योजना के जरिए 1 करोड़ परिवार जुड़ा चुके है। वहीं इस योजना की मदद से करीब 15 लाख लोगों का कैशलेस इलाज भी हो चुका है।

योजना से मिलता है क्‍या फायदा ?

Rajasthan News

राजस्थान में मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत राजस्‍थान के निवासियों को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का लाभ दिया जाता है। इसमें अभी तक 97 फीसदी लाभार्थी राजस्‍थान के निवासी हैं तो 3 फीसदी बाहर के लोग भी शामिल हैं। योजना के तहत OPD और इसके साथ मिलने वाली दवाएं निशुल्‍क रहेंगी। इलाज में लगने वाली महंगी दवाओं के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसमें टेस्‍ट कराने के पैसे भी नहीं लगते हैं।

योजना को लेकर लोगों को हो रही क्या परेशानियां ?

राजस्थान में इस योजना को लेकर राज्य के कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि सरकार के बदलने के बाद इस योजना में भी बदलाव किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा का कहना है कि इस योजना के नाम के अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। जिस तरह से योजना चल रही है फिलहाल उसे वैसे ही चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए कैसे करें पंजीकरण ?Rajasthan News

Step 1. ऑफ़िशियल पोर्टल पर जाएँ।

Step 2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

Step 3. ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म भरें।

Step 4. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

Step 5. फॉर्म सबमिट करें।

Step 6. सफ़ल सबमिशन के बाद जेनेरेट हुए यूनिक आईडी को नोट करें

राजस्थान में क्या है योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. जन आधार कार्ड या जन आधार के पंजीकरण रसीद का नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. परिवार के सभी सदस्यों का नाम और उम्र

    UP News : बोले अखिलेश यादव, ‘हमारा भगवान पीडीए है’

  5. ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post