Tuesday, 31 December 2024

राहुल गांधी ने पीएम पर लगाया बड़ा आरोप, एग्जिट पोल ‘स्कैम’ के लिए JPC की मांग

Rahul Gandhi : NDA सरकार के गठन की कवायद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस…

राहुल गांधी ने पीएम पर लगाया बड़ा आरोप, एग्जिट पोल ‘स्कैम’ के लिए JPC की मांग

Rahul Gandhi : NDA सरकार के गठन की कवायद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगया है। राहुल गांधी ने 4 जून रिजल्ट डे पर स्टॉक मार्केट में गिरावट को लेकर पीएम पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को कहा कि स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। होम मिनिस्टर ने सीधा कहा कि 4 जून को स्टॉक मार्केट आगे जाएगा। लोगों को खरीदना चाहिए।

Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री ने देश की जनता को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट की सलाह क्यों दी

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्टॉक मार्केट लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को इन्वेस्टमेंट करने की सलाह क्यों दी? अमित शाह ने भी कहा की मार्किट ऊपर जाने वाली है खरीदना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए क्यों कहा इसकी जेपीसी से जांच होनी चाहिए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार को चुनाव परिणाम का आंदाजा था। इसलिए पीएम मोदी की ओर से लोगों से इस तरह की अपील की गई।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी का तीखा हमला

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमित शाह कहते हैं, ‘4 जून के पहले शेयर खरीदें। 1 जून एग्जिट पोल आता है। बीजेपी का इंटरनल सर्वे उन्होंने 220 सीटें दे रहा था। इंटेलिजेंस ने कहा था सरकार की 200-220 सीटें आ रही हैं। 3 जून को स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड तोड़ देता है। 4 जून को स्टॉक मार्केट नीचे चला जाता है। 31 मई को भारी स्टॉक एक्टिविटी थी। ये वो लोग थे, जो जानते थे कि कोई न कोई घपला हो रहा है। हजारों करोड़ों यहां इन्वेस्ट हुए। 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। रीटेल इन्वेस्टर का नुकसान हुआ। ये हिंदुस्तान का सबसे बड़ा स्कैम है।’

राहुल बोले- रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहता

दरअसल राहुल गांधी ने 4 जून को शाम 5.35 बजे दिल्ली के पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बहन प्रियंका के साथ वे मुस्कुराते हुए पार्टी ऑफिस पहुंचे। उनके साथ मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश भी थे। राहुल ने मीडिया से 7 मिनट बात की। उन्होंने लोकसभा के रिजल्ट और रुझान को लेकर कहा- देश मोदी-शाह को नहीं चाहता।

ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी। मैं सच बताऊं तो मेरे माइंड में था कि जब हमारा अकाउंट सीज किया गया। दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया। तब मेरे जेहन में था कि जनता संविधान बचाने के लिए लड़ेगी। भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी। Rahul Gandhi

चंद्रबाबू नायडू की जीत ने ये दो शेयर लेने वालों की लगा दी लॉटरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post