Wednesday, 15 January 2025

Rajasthan Election 2023: “बीजेपी आएगी और गुंडागर्दी जाएगी” राजस्थान में बोले मोदी

Rajasthan Election 2023:  मीना  कौशिक / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में 7000 करोड रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत…

Rajasthan Election 2023: “बीजेपी आएगी और गुंडागर्दी जाएगी” राजस्थान में बोले मोदी

Rajasthan Election 2023:  मीना  कौशिक / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में 7000 करोड रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा,राजस्थान को बचाएंगे और भाजपा को लाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा राजस्थान में बीजेपी आएगी और गुंडागर्दी जाएगी…. बीजेपी आएगी और पत्थर बाजी रुकवाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा ना हो कि गहलोत सरकार जा रही है ,लेकिन गहलोत को स्वयं पता है कि वह राजस्थान से जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा राजस्थान का विकास हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हम राजस्थान को बचाएंगे और राजस्थान में भाजपा की सरकार लाएंगे। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया। मेवाड़ की धरती को शत-शत नमन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की राजस्थान में शुरू की गई तमाम विकास परियोजनाएं राजस्थान के लोगों का जनजीवन आसान करेंगी।

गांधी जयंती पर राजस्थान चित्तौड़गढ़ और ग्वालियर के लिए विकास परियोजनाओं की बौछार…

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के बाद राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की तस्वीर बदलने की बड़ी तैयारी कर ली है। गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की तस्वीर बदलने के लिए तमाम बड़ी-बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्तौड़गढ़ और ग्वालियर का दौरा क्षेत्र के विकास की परियोजनाओं और चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री का चित्तौड़गढ़ को 7000 करोड़ और ग्वालियर को 19260 करोड रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा…

Rajasthan Election 2023

राजस्थान चित्तौड़गढ़ के लिए परियोजनाओं की भरमार…

4500 करोड़ की लागत से मेहसाणा भटिंडा गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राजस्थान को समर्पित…
राजस्थान चित्तौड़गढ़ में रोजगार और आधुनिक दृष्टि से यहां के विकास की गति को तेज करने के लिए 4500 करोड रुपए की गैस पाइपलाइन चित्तौड़गढ़ को समर्पित की है इस परियोजना से रोजगार के साथ-यहां की जनता का जनजीवन आसान होगा
राजस्थान को दूसरा तोहफा 46 लाख सिलेंडर की क्षमता वाला आबू रोड पर एलपीजी प्लांट का लोकार्पण..
राजस्थान चित्तौड़गढ़ के लिए यह गैस आधारित इकोनॉमी को तेज करने वाला एक और बड़ा कदम है एल. पी .जी.प्लांट। यह प्लांट वार्षिक लगभग 46 लाख सिलेंडर की क्षमता का होगा। यह प्लांट वार्षिक रूप से 46 लाख बोतल बंद सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूशन करेगा और स्थानीय रूप से 46 लाख सिलेंडर के डिस्ट्रीब्यूशन स्थानीय स्तर पर होने से हजारों ट्रैकों द्वारा सिलेंडर लाने, ले जाने में खर्च और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन होता था । अब कार्बन डाइऑक्साइड CO2 के उत्सर्जन 0.5 मिलियन टन वार्षिक कम करने में मदद मिलेगी।
अजमेर में भी बोतल प्लांट का लोकार्पण… इसी के साथ अजमेर में भी वाटर प्लांट आइओसीएल की परियोजना की शुरुआत की गई है।
1480 करोड़ की फोरलेन परियोजना से खनन क्षेत्र का ट्रांसपोर्टेशन होगा आसान….
राजस्थान दर्रा , झीलवाड़, तीन,धार सेक्शन पर 1480 करोड़ से निर्मित 4 लेन रोड परियोजना का लोकार्पण किया जा रहा है। इस परियोजना से कोटा और झालावाड़ जिले में खनन के निर्माण क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन की आवाजाही आसान होगी।

Rajasthan Election 2023
रेलवे ओवर ब्रिज का चौड़ीकरण परियोजना, फोरलेन , टू लेन के साथ..
ये परियोजना सवाई माधोपुर के लिए बड़ी सौगात है इससे हजारों की संख्या में जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
650 करोड़ की लागत से रेलवे लाइन परियोजना चित्तौड़गढ़ को समर्पित... राजस्थान के लिए विभिन्न परियोजनाओं में चित्तौड़गढ़ नीमच रेलवे लाइन, और कोटा चित्तौड़गढ़ इलेक्ट्रीफाइड रेलवे लाइन की परियोजना रेलवे उद्योग के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और इससे आवाजाही आसान होगी । यह रेलवे लाइन राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Rajasthan Election 2023
राजस्थान नाथवाड़ा में स्वदेश दर्शन पर्यटन परियोजना का लोकार्पण.. राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ऐतिहासिक स्थान रखती है इसके लिए सरकार ने तमाम परियोजनाओं को पर्यटन के साथ जोड़कर आर्थिक रूप से विकसित करने का बड़ा फैसला लिया है । विभिन्न परियोजनाओं के साथ नाथवाड़ा पर्यटन का मुख्य केंद्र होगा जहां श्रीनाथ के विभिन्न रूपों को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में देखने का मौका पर्यटकों को मिलेगा। उल्लेखनीय है नाथवाडा, संत वल्लभाचार्य के हजारों भक्तों की निष्ठा का केंद्र है। इसके साथ प्रधानमंत्री इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोटा कैंपस भी राजस्थान कोटा को समर्पित करके एक महत्वपूर्ण सौगात दी है।

उत्तर मध्य रेलवे ने चलाया वृहद सफाई अभियान, रेलवे स्टेशन को चमकाया

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Related Post