Rajsthan News : राजस्थान के भरतपुर में दिन निकलते ही एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की सूचना है। राजस्थान के भरतपुर-जयपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की सुबह यात्रियों से भरी बस में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दौरान मृत लोगों की लाशें सड़क पर बिखरीं हुई थीं।
Rajsthan News in hindi
जानकारी के मुताबिक यह हादसा भरतपुर जयपुर नेशनल हाइवे 21 पर हन्तरा ओवरब्रिज के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि जब खड़ी बस में ट्रॉले ने टक्कर मारी थी तो आवाज इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक इसकी आवाज को सुना गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास खड़े लोग बस की तरफ दौड़कर पहुंचे और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। बस में कई यात्री फंसे हुए थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
घायलों को आरबीएम जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की गई है। मौके पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह बस गुजरात के भावननगर से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही थी। बस में करीब 60 लोग बैठे हुए थे। यह सभी मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर हंतरा पुल के पास बस खराब हो गई थी।
बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे खड़े हो गए थे। वहीं कुछ यात्री बस में ही बैठे रहे। इसी दौरान पीछे से ट्राले ने टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दी गई है। Rajsthan News
बड़ी खबर : पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।