Tuesday, 28 January 2025

Rajsthan News : ये खबर आपको भावुक कर देगी : 45 साल तक सब्जी बेचने वाले दी गई ऐसी …

Rajsthan News : राजस्थान से अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जो इमोशनल कर देती हैं, इसी तरह का एक और…

Rajsthan News : ये खबर आपको भावुक कर देगी : 45 साल तक सब्जी बेचने वाले दी गई ऐसी …

Rajsthan News : राजस्थान से अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जो इमोशनल कर देती हैं, इसी तरह का एक और मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के ग्रामीण इलाके से है। करीब 45 साल से मोहल्ले वालों को शुद्ध और ताजा सब्जियां खिलाने वाले 75 साल के सब्जी विक्रेता को गांव वालों ने इतनी शानदार विदाई दी, कि लोगों की आंखें नम हो गई।

Rajsthan News

दरअसल, जोधपुर ग्रामीण इलाके में स्थित पीपाड़ तहसील के कांगड़ा गांव में रहने वाले पारसराम माली करीब 45 साल से सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। तहसील इलाके की कई मोहल्लों में वह हर सवेरे करीब 7:00 बजे नियमित रूप से सब्जी बेचने पहुंचते थे और उसके बाद 10:00 बजे तक मोहल्ले वालों को शुद्ध और ताजा सब्जियां बेचते थे। बेहद कम दामों में शुद्ध और ताजा सब्जियां मिलने के कारण गांव वालों का उनसे तगड़ा अटैचमेंट था।

लेकिन लगातार उम्र बढ़ने के साथ साथ में सब्जी बेचने का काम कम करने लगे। कुछ दिन पहले गांव के लोगों को कहा कि अब वह सब्जी नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है। ऐसे में इसकी जानकारी गांव के सरपंच प्रकाश बोराणा तक पहुंची तो उन्होंने सब्जी विक्रेता पारसराम माली के लिए एक छोटा सा आयोजन करने की सोची। गांव के कुछ लोगों ने रुपए इखट्टे किए और 1 लाख 51 हजार रुपए जमा करने के साथ अपने माली काका को सरप्राइस फेयरवेल पार्टी दी। गांव के कुछ लोग इस में जमा हुए।

ऐसा स्वागत देखकर इमोशनल हुए पारसराम

मौके पर जब पारसराम माली यानी माली काका सब्जी बेचने आखिरी दिन पहुंचे तो गांव वालों का ऐसा स्वागत देखकर वह इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सरपंच ने कहा कि हम 45 साल से माली काका को हर रोज ताजा और स्वादिष्ट सब्जियों के साथ देखते आ रहे हैं, लेकिन अभी 75 साल के हो गए हैं तो आगे का जीवन सही से गुजरे इसके लिए गांव वालों ने अपनी ओर से कुछ भेंट माली काका को दी है । उसके बाद उन्हें उनके गांव तक ढोल नगाड़े बजाते हुए ग्रामीण छोड़ने भी गए। इस विदाई पार्टी की चर्चा पूरे गांव के साथ-साथ अब पूरे जिले में भी हो रही है। Rajsthan News

पत्नी को बाहों में खींचकर पति ने किया ये हैरतअंगेज काम, हर कोई हैरान UP News

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post