Saturday, 9 November 2024

जयपुर से अयोध्या के लिए दंडवत यात्रा पर निकले 3 दोस्त, रामलला के दर्शन के लिए लगेंगे 5 महीने

Ram Mandir Ayodhya : 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।…

जयपुर से अयोध्या के लिए दंडवत यात्रा पर निकले 3 दोस्त, रामलला के दर्शन के लिए लगेंगे 5 महीने

Ram Mandir Ayodhya : 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए श्रीराम मंदिर द्रस्ट ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। ऐसे में रामलला के दर्शन पाने के लिए हर भक्त बेहद उत्सुक है। युवाओं से लेकर बुर्जुगों तक, महिलाओं से लेकर पुरूषों तक बस हर कोई रामलला के दर्शन के लिए और भगवान राम के दर पर माथा टेकने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Ram Mandir Ayodhya

ऐसे में जयपुर के 3 दोस्त रामलला की दर्शन के लिए दंडवत प्रणाम करते हुए यात्रा पर निकल पड़े हैं। जिनकी जोड़ी भगवान राम-लक्ष्मण और भगवान हनुमान से कम नहीं है। इन तीनों दोस्तों ने अपनी दंडवत यात्रा 9 जनवरी से शुरु की थी। लेकिन चार दिनों बाद तीनों दोस्त जयपुर शहर को भी पार नहीं कर सके हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों दोस्त एक दिन में 5 से 7 किलोमीटर की दूरी ही तय कर पाते हैं। ऐसे में तीनों दोस्तों को अयोध्या पहुंचने में करीब 5 महीने का समय लग सकता है।

5 महीने में पूरा होगा अयोध्या का सफर

अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए निकले तीनों दोस्तों ने जयपुर से लेकर रामनगरी अयोध्या तक दंडवत प्रणाम करते हुए रामलला की दर्शन करने की ठानी है। अब वह जयपुर से अयोध्या की दिशा की तरफ रवाना हो गए हैं। तीनों दोस्तों को दंडवत प्रणाम के साथ रामनगरी अयोध्या तक की यात्रा करने में कितनी त्याग व तपस्या लगेगी। इसे शब्दों में कोई भी बयां नहीं कर सकता है। 9 जनवरी से दंडवत प्रणाम करते हुए जयपुर से रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना हुए तीनों दोस्त 4 दिनों में अब तक गुलाबी शहर जयपुर को भी पार नहीं कर पाए हैं। दरअसल यह सफर बेहद कठिन है। जिसके कारण तीनों युवा दंडवत प्रणाम करते हुए एक दिन में ये लोग 5 से 7 किलोमीटर का सफर ही तय कर पा रहे हैं।

राम मंदिर बनते देखना सौभाग्य से कम नहीं

रामलला के दर्शन के लिए निकले रितेश धानका का कहना है कि भगवान राम का मंदिर बनते हुए देखना कई पीढ़ियों का सपना है। जिसके लिए कई वर्षों से पीढ़ियों को काफी इंतजार करना पड़ा। लेकिन राम मंदिर को बनते हुए देखना इस पीढ़ी के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने मन में दंडवत दर्शन करने की बात ठानी और अपनी इच्छा दोस्तों संग जाहिर की। दंडवत दर्शन के लिए रितेश धानका के मित्र रोहित मीणा ने हां कर दी। लेकिन उनके तीसरे दोस्त रवि वर्मा ने सिर्फ जयपुर तक ही साथ निभाने की बात की थी। लेकिन जब रवि ने रितेश की भक्ति देखी तो उसने घर वापस लौटने से इनकार कर दिया और राम नगरी अयोध्या तक के सफर में कहीं भी न रुकने का प्रण लिया। आपको बता दें रितेश धानका एक छात्र है और रोहित मीणा प्राइवेट जॉब करता है, साथ ही रवि वर्मा भी कैटरिंग का काम करता है। रामलला के दर्शन पाने के लिए तीनों दोस्तों को करीब पांच महीने का समय लगेगा।

Ram Mandir Ayodhya

रास्ते के लोगों ने बढ़ाया हौंसला

रास्ते के हर व्यक्ति हाथ में मन्नत भरा नारियल लिए दंडवत प्रणाम करते हुए रितेश को देखकर प्रणाम कर रहे हैं, और उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे हैं। साथ ही कुछ लोग तीनों दोस्तों को आर्थिक मदद देते हुए उनके हौसलों को भी प्रणाम कर रहे हैं।

बेगुन नहीं गुणों का भंडार है बैंगन, जरूर खाएं बैंगन का भुर्ता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post