Rishi Sunak / नई दिल्ली। देश की राजधानी में आयोजित दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। विदेशों आए राष्ट्राध्यक्षों और अन्य विदेशों मेहमानों का वापस लौटना शुरू हो गया है। इसी बीच भारत के विदेशी दामाद (Rishi Sunak) की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। लोगों कह रहे हैं कि भारत के दामाद (Rishi Sunak) ने महफिल लूट ली। खास बात यह है कि भारत के ये विदेशी दामाद पूरी तरह से भारतीय संस्कृति में रंगे नजर आ रहे हैं और नंगे पैर एक दूसरे देश की प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं।
Rishi Sunak News
जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की। आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होने के साथ साथ भारत के दामाद भी हैं। उनकी पत्नी अक्षता भारत की ही रहने वाली है।
एक्स (ट्विटर) यूजर्स ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि बड़े लोगों में अहंकार नहीं होता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करने के लिए आराम से फर्श पर बैठ गए। वहीं, कई लोगों ने तस्वीर को बेहद प्यारा और आकर्षक बताया। इस फोटो में ऋषि सुनक घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं तथा उनके पैरों में जूते भी नहीं है। उनका यही अंदाज जी20 की महफिल के मेहमानों को बेहद पसंद आया। लोगों ने भारत के दामाद की जमकर तारीफ भी की।
आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार की सुबह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए और विधि विधान से पूजा-अर्चना की। अक्षरधाम मंदिर के निदेशक के मुताबिक, उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगा कि कोई राष्ट्राध्यक्ष आया हो। उन्होंने बिल्कुल एक आस्तिक और श्रद्धालु की तरह पूजा में हिस्सा लिया। अक्षरधाम मंदिर की ओर से सुनक दंपति को मंदिर का मॉडल और कुछ उपहार दिए गए। यूके के पीएम ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचने पर कहा कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है।
पीएम मोदी ने सुनक को द्विपक्षीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया
मंदिर के दर्शन के बाद सुनक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए अन्य प्रतिनिधियों के साथ शामिल होने के लिए राजघाट गए। G-20 शिखर सम्मेलन शामिल होने आए ऋषि सुनक ने पीएम मोदी के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता की प्रगति की समीक्षा की और उम्मीद जताई कि शेष मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा ताकि एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभप्रद और दूरदर्शी समझौता हो सके. एफटीए पर जल्द ही हस्ताक्षर होंगे। पीएम मोदी ने अधिक विस्तृत चर्चा के लिए पीएम सुनक को शीघ्र, पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर द्विपक्षीय यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री सुनक ने निमंत्रण स्वीकार किया और सफल G-20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। Rishi Sunak
Delhi NCR Weather : खुशनुमा हुआ नोएडा-दिल्ली का मौसम, आज भी होगी बारिश
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।