RRB NTPC Result-1.2 करोड़ अभ्यर्थियों का सालों का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वालों का सपना अब पूरा होने जा रहा है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सीबीटी 1 के रिजल्ट रीजन वाइज जारी कर दिए हैं। इसमें जो भी अभ्यर्थी शामिल हुए थे वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 2020 और 2021 में किया गया था। अगर आप भी अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें।
अलग अलग रीजन के लोग ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट;-
सबसे पहले बोर्ड ने चेन्नई और मुजफ्फरपुर बोर्ड्स के परिणामों को घोषित किया था, उसके बाद पटना, अजमेर, गुवाहाटी, कोलकाता, भुवनेश्वर, इलाहाबाद आदि अन्य रीजन के भी रिजल्ट्स जारी किए गए हैं। अलग अलग रीजन के लोग अपनी रीजनल रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सभी रीजन की साइट्स का विवरण कुछ इस प्रकार से है-
◆ इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
◆ बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
◆ भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
◆ भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
◆ बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
◆ चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
◆ चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
◆ गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
◆ सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
◆ तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
◆ आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
◆ आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
◆ कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
◆ मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
◆ मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
◆ मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
◆ पटना (www.rrbpatna.gov.in)
◆ रांची (www.rrbranchi.gov.in)
◆ सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
◆ अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
◆ अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स;-
NTPC का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
◆ सबसे पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
◆ आपको होम पेज पर रिजल्ट का एक लिंक नज़र आएगा। आप इसी लिंक को क्लिक करें।
◆ अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ लिंक ओपन हो जाएगा।
◆ बस अब आपको अपना रोल नंबर एंटर करना है।
◆ आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा। अब आप इसको सेव कर सकते हैं।
इसके लिए एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था और इस परीक्षा से 35281 पदों को भरा जाना है। जितने भी अभ्यर्थियों ने CBT 1 को क्वालीफाई किया है, उन्हें अब CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा। अगले राउंड के एग्जाम से जुड़ी जो भी जानकारी है वो आपको वेबसाइट से मिल जाएगी।
Bank of Baroda Recruitment 2022- बैंक में निकली बंपर भर्तियां