Wednesday, 26 June 2024

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शरण में पहुंचे संजय दत्त

Baba Bageshwar Dham :  बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार एक बार फिर चर्चा में है। इस…

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शरण में पहुंचे संजय दत्त

Baba Bageshwar Dhamबाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार एक बार फिर चर्चा में है। इस बार बाबा बागेश्वर धाम की चर्चा फिल्म स्टार संजय दत्त के कारण हो रही है। अचानक ही फिल्म स्टार संजय दत्त बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शरण में पहुंच गए हैं। संजय दत्त के बाबा बागेश्वर धाम पहुंचने के फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

संजय दत्त ने लिया बाबा का आशीर्वाद

आपको बता दें कि फिल्म स्टार संजय दत्त अचानक Baba Bageshwar Dham वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में पहुंच गए। बाबा बागेश्वर धाम के प्रवक्ता ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार 15 जून की शाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। संजय दत्त शाम 4 बजे मुंबई से रवाना हुए और शाम 6.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने पर बाबा बागेश्वर धाम वाले परिवार ने उनका शानदार स्वागत किया। संजू बाबा एक फोर व्हीलर पर गढ़ बागेश्वर धाम घूमते दिखे। संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए। परिक्रमा के बाद उन्होंने सिर झुकाया । संजय दत्त ने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

संजय दत्त ने बताया कि Baba Bageshwar Dham देश-दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां भक्तों की आस्था देखकर मैं अभिभूत हूं. महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा जैसे मैं उन्हें सालों से जानता हूं । उनके साथ बिताया गया समय मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक है. मैं बागेश्वर धाम बार-बार आऊंगा। उन्होंने कहा, “यह अद्भुत जगह है. बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस जगह पर बनी हुई है।”

RaniLaxmiBai: रानी लक्ष्मी बाई की मौत के बाद क्या हुआ उनके बेटे दामोदर राव का

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post