Sawan 2023 : सावन (Sawan) के पावन महीने की शुरुआत इस बार 4 जुलाई, मंगलवार से शुरू होने जा रही है। इस महीने में कई जगहों पर श्रावणी मेले का आयोजन भी किया जाता है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने सावन माह के दौरान नॉनवेज भोजन पर पाबंदी लगाई है। सावन में प्याज-लहसुन के खाने पर भी प्रतिबंध लगाया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने सावन माह के दौरान केवल शाकाहारी भोजन देने की व्यवस्था की है। भागलपुर आईआरसीटीसी खाद्य सेवा स्टॉल के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था पूरे सावन भल लागू रहेगी।
Sawan 2023
बताया कि 3 जुलाई की रात से ही सात्विक भोजन के मेन्यू को लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद यह व्यवस्था 4 जुलाई से शुरू होकर यह 31 अगस्त तक चलेगी। आपको बता दें कि इस बार सावन दो महीने का है जो कि 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 8 सोमवार पड़ेंगे। स्टॉल के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि भागलपुर में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) सावन माह के दौरान केवल शाकाहारी भोजन परोसेगा। यह भोजन सावन माह में बिना प्याज-लहसुन के भोजन परोसा जाएगा। इस दौरान फल भी दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पूरे सावन भर लागू रहेगी। इस दौरान 4 जुलाई से नॉनवेज भोजन बंद कर दिया जाएगा। साथ ही, साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा। जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह में रेल यात्रियों को विशेष सुविधा दी जाएगी, जिसमें कि उन्हें मौसमी फलों की फलाहार की सुविधा शामिल होगी।
कांवडियों के लिए फलाहार
हालांकि, सावन माह के दौरान मांस, मछली और अंडे की बिक्री रेलवे के फूड प्लाजा काउंटर से नहीं की जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीजनल सब्जी, चावल, रोटी और प्लेन दाल, सलाद के साथ पनीर सभी आइटम एक प्लेट में होंगे। इस प्लेट कीमत महज 110 रुपए होगी।
वहीं, कांवड़ियों के फलाहार के लिए छोटी टोकरी बनाई जाएगी। उसमें केले और अन्य फल शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने नंबर जारी किया है- 9304293012 पर संपर्क कर हमें ऑनलाइन ऑर्डर भी दे सकते हैं।
Tomato Price In UP : अचानक ऐसा क्या हुआ कि टमाटर के दाम पहुंचे 100 रूपए के पार, जानिए इसकी असल वजह
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#IndianRailway #Sawan2023 #सावन