Thursday, 15 May 2025

सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के पास बंदूकधारी व्यक्ति को गोली मारी

American Secret Service:अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास अमेरिकी सीक्रेट सर्विस(American Secret Service) ने रविवार को एक व्यक्ति को गोली…

सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के पास बंदूकधारी व्यक्ति को गोली मारी

American Secret Service:अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास अमेरिकी सीक्रेट सर्विस(American Secret Service) ने रविवार को एक व्यक्ति को गोली मार दी। सीक्रेट सर्विस ने बाद में अपने बयान में बताया कि वह व्यक्ति व्हाइट हाउस में घुसना चाहता था और उसके पास हथियार था। टकराव होने के बाद मौके पर पहुंचे सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उस व्यक्ति को मार गिराया। बता दें कि इस दौरान व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूद नहीं थे।

पुलिस नें संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी दी थी

एजेंसी नें जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस नें एक आत्मघाती व्यक्ति को देखा और इसकी जानकारी सीक्रेट सर्विस को दी, यह व्यक्ति इंडियाना से वाशिंगटन की यात्रा कर रहा था। 17वीं और एफ स्ट्रीट,एनडब्लयू के पास सीक्रेट सर्विस नें एक वाहन को देखा। इसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा मिली जानकारी से मेल खाने वाले व्यक्ति को देखा। जब उस व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने रोकने की कोशिश की तब उसने हथियार निकाल दिया फिर सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने उसे गोली मार दी।

सीक्रेट सर्विस(American Secret Service) ने जारी किया बयान

सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होनें कहा कि उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है, उसकी हालत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सोशन मीडिया प्लेटफार्म  एक्स पर सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुइग्लिल्मी नें लिखा कि जैसे ही उस व्यक्ति के पास अधिकारी गए, उसने बंदूक निकाल ली। जिसके बाद टकराव शुरू हो गया और हमारे अधिकारी नें उसे गोली मार दी। इस घटना में सीक्रेट सर्विस का कोई एजेंट घायल नही हुआ।

आगे उन्होनें कहा कि इस घटना की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के आंतरिक  मामलों की विभाग टीम कर रही है जो कोलंबिया जिले के कानून के अधिकारियो की गोलीबारी की सभी घटनाओं की जांच करती है और वह कोलंबिया जिले की बल प्रयोग की घटनाओं की प्राथमिक एजेंसी है।American Secret Service:

PM मोदी और CM योगी के बीच हुई अहम बैठक, होली से पहले UP में हो सकता है बड़ा बदलाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post