Saturday, 25 January 2025

SHARE BAZAR: अडाणी के एफपीओ वापस लेने पर नहीं पड़ा कोई असर:सीतारमण

SHARE BAZAR: मुंबई। अडाणी के एफपीओ वापस लेने पर घबराए देश को आश्वस्त करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा इससे…

SHARE BAZAR: अडाणी के एफपीओ वापस लेने पर नहीं पड़ा कोई असर:सीतारमण

SHARE BAZAR: मुंबई। अडाणी के एफपीओ वापस लेने पर घबराए देश को आश्वस्त करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा इससे देश की वृहत आर्थिक बुनियाद और अर्थव्यवस्था पर न तो कोई असर पड़ा है और न ही प्रभावित हुआ है।

SHARE BAZAR

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अडाणी समूह के 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ वापस लेने से देश की वृहत आर्थिक बुनियाद और अर्थव्यवस्था की छवि प्रभावित नहीं हुई है। वित्त मंत्री ने बजट के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले दो दिनों में ही आठ अरब अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा आई है।

सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा,…हमारा व्यापक आर्थिक बुनियादी आधार या हमारी अर्थव्यवस्था की छवि, इनमें से कोई भी प्रभावित नहीं हुई है। हां, एफपीओ (अनुवर्ती-सार्वजनिक पेशकश) आते रहे हैं और एफआईआई बाहर निकलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अडाणी मामले में नियामक अपना काम करेंगे। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास बाजारों की स्थिरता सुनिश्चित करने के साधन हैं।

सबसे चर्चित बड़ी खबर: बिल गेट्स ने बनाई रोटी तो रोक नहीं पाए मोदी

Srilanka News : श्रीलंका को अपनी ‘गलतियों और विफलताओं’ को सुधारना होगा : विक्रमसिंघे

Latest News Ghaziabad : मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या करने वाले वहशी को मिली सजा-ए-मौत

Related Post