Tuesday, 26 November 2024

Maruti Suzuki : खराब Airbag Controler को ठीक करने के लिए वापस मंगाई 17,362 कारें

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी कुछ गाड़ियों के मॉडल में कमी की आशंका जाहिर की…

Maruti Suzuki : खराब Airbag Controler को ठीक करने के लिए वापस मंगाई 17,362 कारें

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी कुछ गाड़ियों के मॉडल में कमी की आशंका जाहिर की है और इनकी मुफ्त जांच एवं बदलाव के लिए 17362 गाड़ियों को वापस लिया है। बताया जा रहा है कि ये वाहन 8दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच निर्मित किये गए हैं।

कौन -कौन से मॉडल शामिल हैं वापस ली गयीं गाड़ियों में?

जिन कार के Airbag controler की जाँच करने एवं उन्हें बदलने के लिए कंपनी (Maruti Suzuki )के द्वारा उन्हें वापस लिया गया है उनमें Alto K10, S-Presso, Eco, Brezza, Baleno और Grand Vitara शामिल हैं।

Maruti Suzuki कंपनी के द्वारा जारी किये गए बयान में ऐसा कहा गया है कि उन्हें संदेह है कि इन कार मॉडल्स के Airbag Controler एवं Seat belt pretenser शायद कुछ हिस्सों में कमी होने के कारण अपना काम बेहतर तरीके से नहीं कार पाएँ। इस कमी को दूर करने के लिए कंपनी के द्वारा इनकी मुफ्त जांच एवं बदलाव के लिए 17362 गाड़ियां वापस ली गयीं हैं।

Maruti Suzuki कंपनी ने लोगों से यह भी अनुरोध किया कि जब तक इस कमी को दूर नहीं कर लिया जाता है तब तक वे इन कार का प्रयोग करने वाले लोग काफ़ी सावधानी के साथ रोड पर गाड़ियों को चलाएं। कंपनी का यह भी कहना कि अगर आप भी उपरोक्त कार मॉडल्स के मालिक हैं तो आप अपने समीप के Maruti Suzuki स्टोर में संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। हालांकि कंपनी भी अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क कर रही है एवं उन्हें इस कमी से आगाह करा रही है। अगर आपका वाहन भी इसी समयावधि के बीच में निर्मित हुआ है तो आपको सावधान रहना चाहिये।

मार्केट में Maruti Suzuki कंपनी की गाड़ियों के दामों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जो कि 1.1% है। अप्रैल 2022 के बाद ऐसा दूसरी बार देखने को मिला है।

Noida News : हाईटेक सिटी में वाहन चलाने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं

Related Post