इतनी कीमत पर मिलेगी ओप्पो की नई सीरीज, रखे गए हैं यह खास फीचर्स

ओप्पो कंपनी भी भारत में अपने पहले स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज (Oppo New Smartphones Series) को लॉन्च करने जा रही है

इतनी कीमत पर मिलेगी ओप्पो की नई सीरीज, रखे गए हैं यह खास फीचर्स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jan 2024 04:59 PM
bookmark
Oppo Reno 11 5G and 11 5G Pro : Redmi के बाद अब जल्द ही ओप्पो कंपनी भी भारत में अपने पहले स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज (Oppo Reno 11 5G and 11 5G Pro) को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में ओप्पों ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G को शामिल किया है। लॉन्च होने से पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई थी। जिससे यह साफ पता चल गया था कि नए साल के पहले ही महीने में ओप्पो की तरफ से उसके चाहने वालों को तोहफा मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों ही नए स्मार्टफोन के बारे में । इसी हफ्ते लॉन्च होगी ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज नई सीरीज की डिटेल लीक होने के बाद आखिरकार कंपनी ने भी स्मार्टफोन लॉन्च होने की डेट को कंफर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नए स्मार्टफोन को 12 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएंगा। भारत में लॉन्च होने से कुछ महीने पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च किया जा चुका है। जिसके बाद इनके प्रोसेसर में कुछ नए बदलावों को करके इसे 12 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें बीते सालों में ओप्पो के आई रेनो सीरीज कई भारतीय यूजर्स को बेहद पसंद आए हैं। जिस वजह से इस नई सीरीज का इंतजार ओप्पो यूजर्स को बड़ी ही बेसब्री से है। Oppo Reno 11 5G में क्या है खास ? इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन हो सकती है। नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी बैक कैमरा,  8MP का दूसरा बैक अल्ट्रा-वाइड लेंस, 32MP का तीसरा टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। साथ ही 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी भी नए Oppo Reno 11 5G में मिल सकता है। इसके अलावा फोन के वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर में लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है। Oppo Reno 11 Pro 5G में मिलेगा क्या बदलाव ? वहीं बात करें Oppo Reno 11 Pro 5G की तो इसमें 6.67 इंच की ओलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन हो सकती है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही OIS के साथ 50MP के Sony LYT600 प्राइमरी बैक कैमरा,  8MP का दूसरा बैक अल्ट्रा-वाइड लेंस, 32MP का तीसरा टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP OV32C का फ्रंट कैमरा हो सकता है। बात करें चार्जिंग की तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh बैटरी होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर में लॉन्च होने की उम्मीद है। क्या रखी गई है ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज की कीमत ? हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि ओप्पो अपने यूजर्स को निराश नहीं करेगा। लेकिन फिलहाल इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की कीमत जारी नही कि गई है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद लगाई जा रही है कि ओप्पो रेनो 11 5जी की कीमत 28,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, रेनो 11 प्रो 5जी की कीमत 35,000 रुपये तक होने की उम्मीद है। अब देखना यह होगा कि क्या ओप्पो के इस नए सीरीज को यूजर्स अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कितना पसंद करते हैं। ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द पेश होगा मज़ेदार फीचर

व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द पेश होगा नया फीचर

Feature e1704447353340
WhatsApp Latest Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:17 PM
bookmark
WhatsApp New Feature : दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाने वाला और मोस्ट पॉपुलर एप व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए एक और सुविधाजनक फीचर पेश करने जा रहा है। यूजर्स को बेहद जल्द विंडोज ऐप में वीडियो के साथ-साथ वॉयस का विकल्प भी देखने को मिलेगा जिसके जरिए लोग आउट्पुट और इनपुट डिवाइस चुन सकेंगे। दुनियाभर का बेहद पॉपुलर और पसंद किया जाने वाला ऐप है व्हाट्सप्प जिसके जरिए हर व्यक्ति एक जगह बैठकर दूसरे व्यक्ति को विडिओ कॉल में देख कर उससे ढेरों बाते कर सकता है। ऐसे में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाने वाला है। व्हाट्सएप एक नए फीचर के लिए विंडोज ऐप में अपने यूजर्स के लिए काम कर रहा है। जिसमें यूजर्स को बेहद जल्द विंडोज ऐप में वीडियो के साथ-साथ वॉयस का विकल्प भी देखने को मिलेगा जिसके जरिए आप आउट्पुट और इनपुट डिवाइस चुन सकेंगे।

नए फीचर पर काम कर रहा है व्हाट्सप्प

व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। जिसके द्वारा यूजर्स को बेहद मदद मिलने वाली है। दरअसल अपकमिंग व्हाट्सप्प फीचर के जरिए यूजर्स अपने लैपटॉप से कैमरा कनेक्ट करने के बाद लैपटॉप, हेड्फोन, स्पीकर या फिर स्पीकरफोन के बीच स्विच करने के साथ उसे बदल भी सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में मौजूद सेटिंग में जाना होगा और आउट्पुट डिवाइस को बदलना होगा। हालांकि अभी व्हाट्सप्प के द्वारा ऐसी कोई फीचर उपलब्ध नहीं की गई है पर बेहद जल्द लॉन्च करने की संभावना बनी हुई है। WhatsApp New Feature

WhatsApp में इसके अलावा और भी कई फीचर्स जुड़ेंगे

साल 2024 की शुरुआत में नए phones से लेकर कंपनियों द्वारा नए लैपटॉप तक लॉन्च किए गए हैं। ऐसे में व्हाट्सप्प पीछे क्यों रहे। व्हाट्सप्प अपने यूजर्स को विडिओ और audio के अलावा और भी कई नए फीचर्स दे रहा है। जिसमें यूजर्स विडिओ और ऑडिओ कॉल के अलावा मेटा एआई, स्टिकी चैट और चैट फिल्टर समेत यूजरनेम का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से सबसे खास फीचर यूजरनेम होगा। जिसकी मदद से आप अपने फोन नंबर को बिना इस्तेमाल किए ही जुड़ सकते हैं। WhatsApp विश्वभर में 2 बिलियन से अधिक लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है, जिसके द्वारा वो एक जगह से दूसरे जगह पर स्थित अपने परिवार सहित दोस्तों से भी बातें कर सकते हैं, और उन्हें देख भी सकते हैं। व्हाट्सप्प से कई लोगों को बेहद सुविधा प्राप्त हुई है जहां पहले वो लोगों से mails या चिट्ठियों के जरिए बात करते थे। वहीं अब एक मैसेज की मदद से ही आसानी से बात करने के साथ-साथ उन्हें देख भी सकते हैं।

साल 2024 में कम पैसों में शुरू करें यह 5  बिजनेस

अगली खबर पढ़ें

डीपफेक: एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग,बच के रहना जरूरी

ऐसी तकनीक है जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति की आवाज या चेहरे को किसी अन्य व्यक्ति की आवाज या चेहरे मे बदल कर दिखाया या सुनाया जा सकता है

26 13
Deepfake Technique
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:34 AM
bookmark
Deepfake Technique : जी हाँ,डीपफेक एक ऐसी तकनीक है जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति की आवाज या चेहरे को किसी अन्य व्यक्ति की आवाज या चेहरे मे बदल कर दिखाया या सुनाया जा सकता है। डीपफेक मे वीडियो, ऑडियो, या कोई भी मल्टीमीडिया कंटेंट बनाने के लिए,किसी भी व्यक्ति के चेहरे, आवाज, या एक्सप्रेशन को मैनिपुलेट किया जाता है।

क्या है डीपफेक

डीपफेक मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरूपयोग किया सकता है। किसी व्यक्ति के चेहरे या आवाज को किसी अन्य व्यक्ति की तरह दिखाने के लिए डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। इसमें, डीपफेक से व्यक्ति अपने चेहरे को किसी बड़े स्टार के चेहरे के साथ स्वैप करके वीडियो बना सकता हैं, जिसे देखकर लगता है कि वीडियो में  वो सेलिब्रिटी खुद मोजूद है। ऐसे वीडियो को देख लोग भ्रमित हो सकते हैं और असली और नकली की पहचान कर पाना  मुश्किल हो जाता है। डीपफेक कैसे काम करता है  डीपफेक तकनीक  का दुरुपयोग भी हो सकता है, जैसे की किसी के नाम पर फेक न्यूज या भ्रामक कंटेंट बनाकर किसी को बदनाम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल किसी का गलत प्रचार या  कोई अन्य घोटाले करने के लिए भी हो सकता है। इसीलिए आज इसके गंभीर परिणाम को समझते हुए डीपफेक तकनीक  पर नजर रखना और इसे कानून के दायरे में लाना बहुत जरूरी है।

डीपफेक तकनीक के इस्तेमाल से कई तरह के ख़तरे पैदा हो सकते हैं

डीपफेक का पता कैसे लगाया जाता है Deepfake Technique ये ख़तरे न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि समाज और उधोगो व व्यापार को भी भारी नुक्सान पहुचा सकते हैं। डीपफेक तकनीक  के दुष्परिणाम: अफ़वाह: डीपफेक वीडियोज का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति के चेहरे, आवाज या एक्सप्रेशन को आसानी से मैनिपुलेट किया जा सकता है। इस तरह फ़र्ज़ी जानकारी सामग्री से अफ़वाह फ़ेलने का ख़तरा बढ़ जाता है। क्योंकि असली और नकली में फ़र्क कर पाना सभी के लिए आसान नहीं हैं। पहचान की चोरीः  डीपफेक तकनीक  के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की पहचान को चुराया जा सकता है। इस तरह किसी भी व्यक्ति की छवि को गलत तौर पर पेश करके बदनाम किया जा सकता है। व्यक्ति की निजता को बड़ा खतरा: डीपफेक तकनीक से व्यक्ति की निजता पर बड़ा खतरा पैदा हो गया है। किसी भी  व्यक्ति  का चेहरा, आवाज़ या उसका कोई भी व्यक्तिगत विवरण डीपफेक का शिकार बन सकता है। राजनीति दुरुपयोगः जनमत पर असर डालने के लिए डीपफेक से दूसरे नेता के भाषणों और वीडियो को मैनिप्युलेट करके गलत रूप से पेश किया जा सकता है जिसका परिणाम बहुत घातक हो सकता है। साइबर सुरक्षा का खतरा :डीपफेक्स तकनीक से साइबर सुरक्षा में  महत्वपूर्ण खतरा पैदा हो गया हैं, क्योंकि इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग व्यक्तियों के वास्तविकता की तरह दिखने वाले नकली वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग्स बनाने में शामिल होता है। इन डीपफेक तकनीकों का  कों को विभिन्न हानिकारक उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किया जा सकता है, जिससे संभावित सुरक्षा खतरे पैदा हो सकते हैं। आपसी भरोसा कमजोर होनाः डीपफेक प्रयोग के बढ़ने से लोगो का आपस में भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि इसमें असली और नकली को पहचानने में मुश्किल होती है जिसका रिश्तो और समाज पर गलत असर पड़ेगा। कानूनी जटिलताएँः  भारत में ऑनलाइन अपराधों के खिलाफ कई कानूनी उपाय उपलब्ध हैं जिसका उपयोग करके अगर कोई गलत कंटेंट बनाता है तो  उसके खिलाफ  लीगल एक्शन लिया जा सकता है, लेकिन असली नकली को अलग कर पाना  बहुत मुश्किल होता है  इसलिए आज  डीपफेक को  नियंत्रित करने क लिए एक  कठोर कानून बनाने की जरूरत है।

डीपफेक से बचने के कुछ उपाए;Deepfake Technique

डीपफेक से बचने के लिए कुछ तरीके हैं, लेकिन ये तकनीक बहुत तेजी से बढ़ रही है, इसलिए निरंतर सतर्कता और अधिक सटीक सुरक्षा उपायों की आवश्यकता हैं। उन्नत प्रमाणीकरण प्रणालियाँः एडवांस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल, जैसे बायोमेट्रिक पहचान, रेटिना स्कैन, फिंगर प्रिंट स्कैन, जो ट्रेडिशनल पासवर्ड से ज्यादा सिक्योर होते हैं। .. ब्लॉकचेन तकनीकः ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल,जिसका इस्तेमाल करके डीपफेक-प्रूफ डेटाबेस बनाया जा सके और किसी भी सामग्री की अखंडता को बनाए रखने के लिए  इस्तेमाल किया जा सके। .. डीपफेक डिटेक्शन टूल्सः डीपफेक डिटेक्शन टूल्स का इस्तेमाल करके कुछ कंपनियों और शोधकर्ताओं ने डीपफेक डिटेक्शन एल्गोरिदम विकसित किए हैं, जो असली और डीपफेक कंटेंट को अलग करने में मदद करते हैं। .. शिक्षा और जागरूकताः लोगो को डीपफेक तकनीक के बारे मे  जागरुक करना और उनको सिखाना की कैसे असली और नकली सामग्री को पहचानना जा सकता है। जागरूकता बढ़ने से लोगों को सतर्क रहने में मदद मिलेगी। .. कानूनी ढांचाः कानूनी ढाँचे को मजबूत बनाकर डीपफेक तकनीक का गलत इस्तेमाल करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जा सकती है। कानून  बनाने से  लोगो के मन मे डर होगा और इसका गलत  इस्तेमाल करने से बचेंगे। .. मीडिया सृजन में पारदर्शिताः मीडिया क्रिएशन में ट्रांसपेरेंसी बनाये रखना ताकि लोगों को पता चले की क्या कंटेंट रियल है और क्या नहीं। ये मीडिया हाउस और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी जिम्मेदारी है। .. जिम्मेदार उपयोग को प्रोत्साहित करनाः  सोशल मीडिया प्लेटफार्म के  माध्यम से लोगो  को इसके जिम्मेदार उपयोग के लिए प्रोत्शाहित करना होगा।

Covid Again: कोरोना का नया वेरिएंट JN1 बना चिंता का विषय