Wednesday, 18 December 2024

इस दिन लॉन्च होगा शानदार फीचर्स से लैस OnePlus 12…

दिसंबर में अपनी 10वीँ वर्षगांठ पूरी करने जा रही OnePlus कंपनी ने इसी महीने में नये एडिशन OnePlus 12 को…

इस दिन लॉन्च होगा शानदार फीचर्स से लैस OnePlus 12…

दिसंबर में अपनी 10वीँ वर्षगांठ पूरी करने जा रही OnePlus कंपनी ने इसी महीने में नये एडिशन OnePlus 12 को लॉन्च करने की जानकारी अपने वीबो हैंडल के द्वारा दी है।

OnePlus 12

कैमरा क्वालिटी के क्षेत्र में एक बेहतर ब्रांड होने के कारण आपको इससे संबंधित ढेरों फीचर्स देखने को तो मिलेंगे ही लेकिन साथ ही साथ डिस्प्ले, बैटरी, चार्जिंग और मॉडल डिज़ाइन में भी काफी वेरिएशन लाये गए हैं।

 

किस दिन और किस समय होगी लॉन्चिंग?

 

एक दशक पूरा करने जा रही OnePlus कम्पनी ने नये स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट भी अपनी वर्षगांठ को ही रखा है। वीबो पर शेयर की गयी पोस्ट के अनुसार यह लॉन्चिंग इवेंट 4 दिसंबर के दिन शाम करीब 7 बजे आयोजित किया जाएगा। हालांकि लोगों को उम्मीद है कि OnePlus 12 की लॉन्च के साथ OnePlus Ace 3 भी मार्केट में उतारा जा सकता है।

 

क्या हों सकते हैं OnePlus 12 के नये फीचर्स?

 

सबसे पहले आकर्षक कैमरा क्वालिटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से युक्त होगा जिसमें पहला कैमरा 50-मेगापिक्सल LYT-T808 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) से लैस होगा। दूसरा कैमरा 48-मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला होगा। तीसरा कैमरा 64-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस युक्त होगा जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम की विशेषता भी होगी।

इसके अलावा सेल्फी के लिए OnePlus 12 में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा।

 

और क्या है OnePlus 12 की खासियत?

 

शानदार कैमरा फीचर्स के अलावा इसका डिस्प्ले भी काफी ख़ास है। ये 6.82 इंच का BOE X1 OLED डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा बैटरी क्षमता भी 5,400mAh की होगी और 100W वायर्ड एवं 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 मौजूद रहेगा।

कंपनी ने OnePlus 12 की सबसे पहले लॉन्चिंग चीन में प्लान की है और ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन अपनी जगह वर्ष 2024 में बनाएगा।

Oppo Reno 11 का शानदार डिज़ाइन, लॉन्च से पहले हो गयी एडवांस बुकिंग

Related Post