ChatGPT को टक्कर देने आ रहा भारत का 'हनुमान' चैटबॉट

Hanumana
Hanuman AI Chatbot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Feb 2024 08:32 PM
bookmark
Hanuman AI Chatbot : ChatGpt और गूगल जेमिनी एआई को टक्कर देने के लिए देसी चैटबॉट हनुमान जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (SML) और IIT बॉम्बे के BharatGPT इकोसिस्टम पर काम कर रहे है। इस AI टूल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। वहीं Hanuman AI Chatbot मार्च में लॉन्च हो सकता है। बता दें BharatGPT इकोसिस्टम रिसर्च की अगुवाई IIT बॉम्बे के साथ अन्य IIT कर रही है। इस नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी पर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, SML और रिलायंस जियो साथ मिलकर किया जा रहा है। आइए जानते है Hanuman AI Chatbot  के बारें में।

AI Hanuman AI Chatbot क्या है?

यह एक भारतीय लार्ज लैंग्वेज मॉडल है, जिसे 22 भारतीय भाषाओं में ट्रेनिंग दिया गया है। इसे IIT बॉम्बे और सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (SML ने साथ मिलकर पेश किया है। जो BharatGPT इकोसिस्टम पर काम करता है। इसके फाउंडेशनल लैंग्वेज मॉडल में अलग-अलग साइज के 40 बिलियन पैरामीटर तक तैयार किए गए हैं। इसके पहले चार सीरीज 1.5 बिलियन, 7 बिलियन, 13 बिलियन और 40 बिलियन पैरामीटर को अगले महीने रिलीज किया जाएगा और यह ओपन सोर्स होगा। Hanuman फिलहाल हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी समेत 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। लेकिन आने वाले दिनों में यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। Hanuman के पास मल्टीमॉडल AI क्षमता है, जो टेक्स्ट-टू-टेक्सट, टेक्स्ट-टू-स्पीच, टेक्स्ट-टू-वीडियो में कॉन्टेंट को कन्वर्ट कर सकता है।

क्या है BharatGPT?

BharatGPT इकोसिस्टम एक रिसर्च कोंसोर्टियम है, जिसकी अगुवाई IIT बॉम्बे समेत अन्य IIT कर रही है। इस इकोसिस्टम को भारत सरकार की डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, SML और रिलायंस जियो बैक कर रहे हैं। यह जेनरेटिव एआई टूल कई मायनों में OpenAI के ChatGPT और Sora AI टूल को टक्कर देने वाला है। आपको बात दें कि आने वाले दिनों में इस एआई टूल का इस्तेमाल हेल्थकेयर, मोबाइल ऐप, एंटरप्राइज आदि में किया जा सकता है।

AI Chatbot Hanuman क्या कर सकता है

AI मॉडल ने अपने काम करने की तरीके की एक झलक पेश की है। इसमें एक बाइक मैकेनिक को तमिल में सवाल पूछते हुए दिखाया गया है। जबकि एक बैंकर को हिंदी ने बातचीत करते हुए दिखाया गया है। एक डेवलपर को AI मॉडल की मदद से कंप्यूटर कोड को लिखते हुए दिखाया गया है। जो देखने में बड़ा ही दिलचस्प लग रहा है।

AI Chatbot Hanuman क्या है पूरा मामला

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलाइंस इंडस्ट्रीज (AI Chatbot Hanuman) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी नया प्लान लेकर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी भारत में हर बिजनेस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इसमें से एक कंपनी Jio टेक्नोलॉजी, जिसपर उसकी धाक जमी हुई है। पिछले कुछ सालों में Jio ने बहुत सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। यही वजह है कि इसकी मार्केट में एक अलग पहचान भी है और ये सभी काफी कम कीमत में उपलब्ध भी हैं। दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। रिलाइंस जियो भी इसमें दस्तक देने की तैयारी कर रही है। मुकेश अंबानी के बेटे और रिलाइंस जियो के चेयरमैन ने इसकी घोषणा भी कर दी है और कंपनी IIT Bombay के साथ मिलकर इस पर काम भी कर रही है। इसे Bharat GPT का नाम दिया जाएगा। दूसरे AI मॉडल भी किए जा रहे डेवलप BharatGPT और हनुमान चैटबॉट के साथ ही देश में और भी कई दूसरे AI मॉडल डेवलप किए जा रहे हैं। Krutrim और Sarvam जैसी कंपनियां भी AI मॉडल बनाने में लगी हुई है। इन मॉडल्स के समय पर लॉन्च होते ही Open AI और Gemini AI पर भारतीय यूजर्स की निर्भरता खत्म हो सकती है।

Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम

आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि कंपनी जियो ब्रेन पर भी काम कर रही है, जो लगभग 45 करोड़ कस्टमर्स के नेटवर्क पर AI इस्तेमाल करने के लिए एक प्लेटफॉर्म है। दो महीने पहले जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया था कि कंपनी टेलीविजन के लिए जियो अपना ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने का प्लान बना रही है।

पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका, तीसरी शक्ति बनने की तरफ बढ़ा भारत

अगली खबर पढ़ें

मारुति ने लॉन्च किया Turbo Velocity का नया एडिशन, मिलेगी ये खासियत

Maruti Suzuki
Maruti Suzuki
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Feb 2024 11:19 PM
bookmark
Maruti Suzuki Fronx : साल 2023 में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की बड़ी सेल के बाद अब मारुति कंपनी की ओर से भारत में एक नई कार पेश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह फैसला ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए किया गया है। आपको बता दें पिछले 10 महीनों में मारुति की फ्रोंक्स 1 लाख यूनिट की बिक्री करने वाली भारत की सबसे तेज PV बन गई है। जिसको देखते हुए मारुति फ्रोंक्स का एक नया टर्बो वेलोसिटी वर्जन भारत में लॉन्च किया जा रहा है। मारुति फ्रोंक्स के टर्बो वेलोसिटी एडिशन को डेल्टा+, जेटा और अल्फा ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है। नए फ्रोंक्स में आपको कई सारे कॉस्मेटिक एक्सेसरीज देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही इस नए टर्बो वेलोसिटी में ग्राहकों के लिए कई नए फीचर्स भी रखें गए हैं, जो उसे अपनी बाकि कारों से अलग बनाती है।

मारुति के एडिशन में क्या है खास ?

जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki Fronx के Turbo Velocity एडिशन के नए संस्करण में कई सारे बदलाव किए गए हैं। ग्राहकों को 43 हजार रुपए खर्च करने पर  कुल 16 एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज के मिलने वाली है। इसमें ग्राहको को एक ग्रे और काले रंग की एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट, डोर वाइजर, ओआरवीएम कवर, हेडलैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रेड डैश-डिजाइन वाली मैट, 3डी बूट मैट, स्पॉइलर एक्सटेंडर, व्हील आर्च गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश और कार्बन फिनिश के साथ एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट मिलेगी।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के 2023 मॉडल पर  83000 की छूट

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के 2023 मॉडल पर  83000 की छूट भी दे रही है । जिसमे नकद छूट और एक्स्चेंज लाभ शामिल है। 

इंजन में मिलेगा यह ऑप्शन

मारुति फ्रोंक्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसकी स्पोर्टी प्रोफाइल और यूनिक कूप स्टाइल वाली स्लोपिंग रुफलाइन है। फ्रोंक्स टर्बो वेलोसिटी एडिशन में 1.0 लीटर K-सीरीज टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। यह 100.06PS की अधिकतम पावर और 147.6Nm का पीक टॉक जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है। फ्रोंक्स के लिए दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर NA पेट्रोल है। यह 89.73PS और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5MT और 5AMT शामिल है।

खुशखबरी : 8 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, होंडा,यामाहा जैसी कंपनियों में मिलेगी नौकरी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

एप्पल लॉन्च करेगा Next Gen iPad Pro, नई तकनीक के शौकीनों का इंतजार होगा खत्म

APPLE
Apple New iPad Pro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:54 AM
bookmark
Apple New iPad Pro :  नई तकनीक की शौकीनों को इंतजार है कि 2024 में एप्पल क्या नया लाने वाला है। खबर है कि जल्द ही एप्पल  Next Gen iPad Pro लॉन्च करेगा। 

स्प्रिंग 2024 लॉन्च इवेंट की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्प्रिंग 2024 लॉन्च इवेंट की तैयारी चल रही है जहां एप्पल के नए iPad Air और iPad Pro मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।  नए मॉडल का लॉन्च मार्च के महीने में हो सकता है।

iPad को  ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश

एप्पल 2024 में आईपैड पर खास फोकस करने वाला है ,उसकी कोशिश है कि आईपैड को कस्टमर के बीच पहले से ज्यादा पॉपुलर किया जाए।  इसके लिए अपने ग्राहकों के लिए iPad की बेहतर रेंज लेकर आएगा जो बेस आईपैड से शुरू होकर आईपैड प्रो वेरिएंट तक के विकल्प ग्राहकों को देगा। बेस आईपैड की सर्विस भी जारी रहेगी बस केवल दो अलग-अलग बेस आईपैड की जगह पर केवल एक USB-C आप्शन उपलब्ध होगा। Apple will launch Next Gen iPad Pro

Apple New iPad Pro का बदल सकता है डिजाइन

iPad Pro के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा एडवांस accessories का अनुभव जैसे मैजिक की बोर्ड्स और एप्पल पेंसिल्स।  इतना ही नहीं इसमें लैंडस्केप फेस आईडी कैमरा भी होगा और होगी OLED स्क्रीन्स जिससे कस्टमर को मिलेगा बेहतर कलर कंट्रास्ट और पावर क्षमता। कंपनी iPad Air के लिए M2 चिपसेट पेश करना चाहती है, जिसे 10.9-इंच और यहां तक कि 12.9-इंच वर्जन में पेश किए जाने की संभावना है, जो इस एयर टैबलेट सीरीज के लिए पहली बार होगा. iPad Pro में M3 चिप , OLED डिस्प्ले मिलने और इसके डिजाइन में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।  संभावना है कि नये बदलाव के बाद iPad के कंज्यूमर के लिए अपनी जरूरतों के हिसाब से सही मॉडल चुनना आसान हो जाएगा।
Apple will launch Next Gen iPad Pro 
iPad Pro 

आपको बता दे कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नए iPad Pro, या iPad Air, मॉडल के बारे में किसी विशेष जानकारी की पुष्टि नहीं की है।

नए जोड़े क्यों चुन रहे DINK (Dual Income No Kids) Lifestyle, क्या बदल जाएगी हैप्पी फैमिली की पुरानी तस्वीर