Jammu Kashmir News : मंगलवार को दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी कमायबी लगी है। दिल्ली पुलिस ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय लश्कर ए तैयबा मॉड्यूल के एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली रेलवे पुलिस के मुताबिक जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसने एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद रिसीव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लश्कर से संबद्ध मॉड्यूल और आरोपी एक रिटायर्ड फौजी है। पकड़े गए आरोपी का नाम रियाज अहमद बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी रियाज अहमद को गिरफ्तार किया#DelhiPolice #terrorist #delhirailwaystation @DelhiPolice pic.twitter.com/AraOhd6MaV
— Chetna Manch (@ManchChetna) February 6, 2024
जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी सूचना
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर ए तैयबा आतंकी रियाज अहमद के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है। आरोपी रियाज अहमद को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
कई धाराओं में केस है दर्ज
बताया जा रहा है कि लश्कर आतंकी रियाज अहमद को आईपीसी की धारा 120बी, 7/25 इंडियन आर्म्स एक्ट, 13, 18, 20, 23, 38, 39 यूएपी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। रियाज के खिलाफ पुलिस की जांच जारी है। नई दिल्ली थाना पुलिस के जवानों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से कुछ दिनों पहले कुपवाड़ा जिले में में भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Jammu Kashmir News
सेना से है रिटायर्ड फौजी
आपको बता दें जम्मू कश्मीर में लश्कर से जुड़ा यह आतंकी रियाज अहमद 5 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था। सेना से रिटायर्ड फौजी आतंकवादियों संगठनों के खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ एक साजिश में शामिल था। फिलहाल चल रही जांच में उसने बताया है कि आरोपी एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने की साजिश रचने में शामिल था।
AAP नेता संजय सिंह के शपथ लेने पर लगी रोक
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।