Wednesday, 5 March 2025

कल आएगा देश का बजट, जेब पर कितना पड़ेगा भार, सबको इंतजार

Budget 2025 : हर साल फरवरी के महीने में बजट पेश किया जाता है। ऐसे में इस साल भी 1…

कल आएगा देश का बजट, जेब पर कितना पड़ेगा भार, सबको इंतजार

Budget 2025 : हर साल फरवरी के महीने में बजट पेश किया जाता है। ऐसे में इस साल भी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बजट पेश किया जाएगा। साल 2025 के बजट पर लगभग हर किसी की नजर है। बजट 2025 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जिसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर देखने को मिल सकता है। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर से लेकर UPI पेमेंट जैसी 5 बड़ी चीजों मे बदलाव होगा।

चलिए जानते है क्या है 5 बड़े बदलाव ?

LPG सिलेंडर की कीमतों पर होगा बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमत अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां मार्केट के हिसाब से कीमतों को रिवाइज करती है जिसमें कमर्शियल और डॉमेस्टिक दोनों LPG शामिल होते है। इन कीमतों के घटने या बढ़ने का असर सीधा आम आदमी पर पडता है।

UPI नियमों मे होगा बदलाव

UPI को लेकर भी इस बार के बजट में बदलाव देखने को मिलने वाला है। बता दें कि UPI से जुड़े नियमों में फिर से बदलाव किया जा रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ तरह की होने वाली लेन-देन में बदलाव करने का फैसला किया है। NPCI ने अपना सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि वह कुछ यूपीआई ट्रांजेक्शन को ब्लॉक करेगा। अब केवल अल्फा- नयुमेरिक ट्रोंजेक्शन आइडी ही मान्य होंगे और किसी अन्य तरह के ट्रांजेक्शन फेल हो जाएंगे।

मारुति सुजुकी की कारों के बढ़ेंगे दाम

भारत की सबसे प्रसिद्ध कार मेकर कंपनियो में से एक मारुति सुजुकी की कारो में 1 फरवरी से बदलाव देखने के मिलेगा। कंपनी का कहना है कि, बढ़ते इनपुट और ऑपरेशन एक्सपेंस के कारण  यह कदम उठाना पड रहा है। मारुति की अलग-अलग कारों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ने का ऐलान किया है। इसमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं।

बैंकिंग नियमों में होगा बड़ा बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 फरवरी से अपनी कुछ सेवाओं और शुल्कों में बदलाव की घोषणा की है। इनमें प्रमुख बदलाव एटीएम ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट में कटौती और अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसका सीधा असर बैंक ग्राहको पर होगा और उन्हे नई शुल्क संरचनाओ के साथ बैंकिंग सेवाए इस्तेमाल करनी होगी।

ATF के रेट में होगा बदलाव

एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी 1 फरवरी से कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को ATF की कीमतों में बदलाव करती है। अगर इस बार कीमत बढ़ेगी तो इसका सीधा असर फ्लाइट यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। Budget 2025

आप के पाप पर भी सरकार लेती है टैक्स, जानिए क्या होता है ‘पाप टैक्स’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post