सोशल मीडिया से हर पल चोरी हो रहा है आपका डेटा, सावधान रहें
डेटा हैकर्स आपकी निजी जानकारी जैसे आपका ई-मेल, पासवर्ड तथा दूसरी निजी जानकारी चुराकर बेच देते हैं। आपका डेटा चोरी होने के कारण हर समय उसके दुरूपयोग की संभावना बनी रहती है। दावा किया जा रहा है कि हर पल डेटा चोरी का काम हैकर्स कर रहे हैं।

Social media Data Theft : वर्तमान युग इंटरनेट तथा सोशल मीडिया का युग है। ज्यादातर नागरिक सोशल मीडिया तथा इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट तथा सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा बाजार भी है। इसी बाजार में बड़ी संख्या में डेटा हैकर्स भी सक्रिय हैं। डेटा हैकर्स आपकी निजी जानकारी जैसे आपका ई-मेल, पासवर्ड तथा दूसरी निजी जानकारी चुराकर बेच देते हैं। आपका डेटा चोरी होने के कारण हर समय उसके दुरूपयोग की संभावना बनी रहती है। दावा किया जा रहा है कि हर पल डेटा चोरी का काम हैकर्स कर रहे हैं।
14 करोड़ से अधिक यूजर्स का डेटा हो चुका है चोरी
हाल ही में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों में बताया गया है कि इंटरनेट पर मौजूद 149 मिलियन यानी कि 14 करोड़ 90 लाख यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है। इतना बड़ा डेटा किसी एक कंपनी के सर्वर को तोडक़र या हैक करके नहीं चुराया गया है। वास्तव में यह वह आंकड़ा है जो अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए चुराए गए डेटा को जोडक़र तैयार किया गया है। इसका अर्थ यह है कि पूरी दुनिया में इंटरनेट के 14 करोड़ 90 लाख यूजर्स का डेटा अब तक चोरी किया जा चुका है।
कैसे सामने आया इतना बड़ा डेटा चोरी का आंकड़ा?
यह डेटा चोरी का आंकड़ा साइबर रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने तैयार किया है। उन्होंने ExpressVPN के जरिए अपनी रिपोर्ट शेयर की। इस रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 96GB डेटा इंटरनेट पर बिना किसी सिक्योरिटी और एन्क्रिप्शन के खुला पड़ा था, जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता था। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह डेटा किसी हैकर ने नहीं डाला था। दरअसल, यह गलत तरीके से कॉन्फिगर किए गए डेटाबेस में पाया गया। जब तक होस्टिंग प्रोवाइडर ने इसे हटाया तब तक इसमें लगातार नए लॉगइन डिटेल्स जुड़ते रहे।
डेटा चोरी के मामले में यें हैं सबसे ज्यादा प्रभावित प्लेटफॉर्म
इस डेटा चोरी में लगभग सभी बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं। ईमेल अकाउंट्स में Gmail, Yahoo, Outlook, सोशल मीडिया में Facebook, Instagram, TikTok, X, और एंटरटेनमेंट में Netflix, Disney Plus, HBO Max, Roblox के अकाउंट्स लीक हुए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि OnlyFans और कुछ सरकारी लॉगिन डिटेल्स भी इसमें शामिल हो सकती हैं।
कहां से कितना डेटा हुआ है चोरी
रिपोर्ट के मुताबिक
Gmail: 4.8 करोड़ अकाउंट्स चोरी
Yahoo: 40 लाख अकाउंट्स चोरी
Outlook: 15 लाख अकाउंट्स चोरी
Facebook: 1.7 करोड़ अकाउंट्स चोरी
Instagram: 65 लाख अकाउंट्स चोरी
TikTok: 8 लाख अकाउंट्स चोरी
Netflix: 42 लाख अकाउंट्स चोरी
यह आंकड़े बताते हैं कि कितने बड़े पैमाने पर यूजर डेटा असुरक्षित रहा।
डेटा चोरी के मामले में खतरनाक मैलवेयर बना सबसे बड़ा खतरा
इस पूरे मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि डेटा किसी हैकर ने नहीं बल्कि Infostealer नाम के खतरनाक मैलवेयर ने चुराया। यह मैलवेयर चुपचाप यूजर के डिवाइस में घुसता है और यूजरनेम, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी चोरी कर लेता है। जब तक यह डेटाबेस ऑनलाइन रहा यह मैलवेयर लगातार नए डेटा जोड़ता रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कितने लोगों ने इस डेटा को डाउनलोड किया इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
आप तुरन्त पता लगा सकते हैं कि आपका डेटा भी चोरी हुआ है क्या
आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि क्या आपका डेटा भी चोरी हो गया है। यह पता लगाने के लिए इंटरनेट पर ही उसका तरीका मौजूद है। इंटरनेट पर एक भरोसेमंद वेबसाइट जिसका नाम है Have I Been Pwned. यह वेबसाइट ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Troy Hunt ने बनाई है और दुनिया भर की बड़ी कंपनियां भी इस पर ट्रस्ट करती हैं। इससे पहले भी कई बार डेटा लीक के दौरान ये वेबसाइट काफी पॉपुलर हुई है। इस साइट पर आपको बस अपना ईमेल डालना होता है। अगर आपका ईमेल किसी बड़े डेटा लीक में पाया गया है, तो साइट तुरंत बता देती है। ये वेबसाइट यूज करना काफी आसान है और ये फ्री भी है। इस वेबसाइट से आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन सी वेबसाइट से डेटा लीक हुआ, किस साल ब्रीच हुआ, क्या सिर्फ ईमेल लीक हुआ या पासवर्ड्स भी शामिल हैं। घबराने की जरूरत नहीं।
सावधान रहें तथा यह चार काम तुरंत कर लें
जिस साइट से आपका डेटा लीक हुआ है, वहां पासवर्ड तुरंत बदलें, अगर वही पासवर्ड दूसरी साइट्स पर है, वहां भी बदलें, आगे से हर बड़ी साइट पर अलग पासवर्ड रखें, 2-step verification तुरंत ऑन कर लें। Social media Data Theft
Social media Data Theft : वर्तमान युग इंटरनेट तथा सोशल मीडिया का युग है। ज्यादातर नागरिक सोशल मीडिया तथा इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट तथा सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा बाजार भी है। इसी बाजार में बड़ी संख्या में डेटा हैकर्स भी सक्रिय हैं। डेटा हैकर्स आपकी निजी जानकारी जैसे आपका ई-मेल, पासवर्ड तथा दूसरी निजी जानकारी चुराकर बेच देते हैं। आपका डेटा चोरी होने के कारण हर समय उसके दुरूपयोग की संभावना बनी रहती है। दावा किया जा रहा है कि हर पल डेटा चोरी का काम हैकर्स कर रहे हैं।
14 करोड़ से अधिक यूजर्स का डेटा हो चुका है चोरी
हाल ही में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों में बताया गया है कि इंटरनेट पर मौजूद 149 मिलियन यानी कि 14 करोड़ 90 लाख यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है। इतना बड़ा डेटा किसी एक कंपनी के सर्वर को तोडक़र या हैक करके नहीं चुराया गया है। वास्तव में यह वह आंकड़ा है जो अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए चुराए गए डेटा को जोडक़र तैयार किया गया है। इसका अर्थ यह है कि पूरी दुनिया में इंटरनेट के 14 करोड़ 90 लाख यूजर्स का डेटा अब तक चोरी किया जा चुका है।
कैसे सामने आया इतना बड़ा डेटा चोरी का आंकड़ा?
यह डेटा चोरी का आंकड़ा साइबर रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने तैयार किया है। उन्होंने ExpressVPN के जरिए अपनी रिपोर्ट शेयर की। इस रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 96GB डेटा इंटरनेट पर बिना किसी सिक्योरिटी और एन्क्रिप्शन के खुला पड़ा था, जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता था। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह डेटा किसी हैकर ने नहीं डाला था। दरअसल, यह गलत तरीके से कॉन्फिगर किए गए डेटाबेस में पाया गया। जब तक होस्टिंग प्रोवाइडर ने इसे हटाया तब तक इसमें लगातार नए लॉगइन डिटेल्स जुड़ते रहे।
डेटा चोरी के मामले में यें हैं सबसे ज्यादा प्रभावित प्लेटफॉर्म
इस डेटा चोरी में लगभग सभी बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं। ईमेल अकाउंट्स में Gmail, Yahoo, Outlook, सोशल मीडिया में Facebook, Instagram, TikTok, X, और एंटरटेनमेंट में Netflix, Disney Plus, HBO Max, Roblox के अकाउंट्स लीक हुए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि OnlyFans और कुछ सरकारी लॉगिन डिटेल्स भी इसमें शामिल हो सकती हैं।
कहां से कितना डेटा हुआ है चोरी
रिपोर्ट के मुताबिक
Gmail: 4.8 करोड़ अकाउंट्स चोरी
Yahoo: 40 लाख अकाउंट्स चोरी
Outlook: 15 लाख अकाउंट्स चोरी
Facebook: 1.7 करोड़ अकाउंट्स चोरी
Instagram: 65 लाख अकाउंट्स चोरी
TikTok: 8 लाख अकाउंट्स चोरी
Netflix: 42 लाख अकाउंट्स चोरी
यह आंकड़े बताते हैं कि कितने बड़े पैमाने पर यूजर डेटा असुरक्षित रहा।
डेटा चोरी के मामले में खतरनाक मैलवेयर बना सबसे बड़ा खतरा
इस पूरे मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि डेटा किसी हैकर ने नहीं बल्कि Infostealer नाम के खतरनाक मैलवेयर ने चुराया। यह मैलवेयर चुपचाप यूजर के डिवाइस में घुसता है और यूजरनेम, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारी चोरी कर लेता है। जब तक यह डेटाबेस ऑनलाइन रहा यह मैलवेयर लगातार नए डेटा जोड़ता रहा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कितने लोगों ने इस डेटा को डाउनलोड किया इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
आप तुरन्त पता लगा सकते हैं कि आपका डेटा भी चोरी हुआ है क्या
आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि क्या आपका डेटा भी चोरी हो गया है। यह पता लगाने के लिए इंटरनेट पर ही उसका तरीका मौजूद है। इंटरनेट पर एक भरोसेमंद वेबसाइट जिसका नाम है Have I Been Pwned. यह वेबसाइट ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट Troy Hunt ने बनाई है और दुनिया भर की बड़ी कंपनियां भी इस पर ट्रस्ट करती हैं। इससे पहले भी कई बार डेटा लीक के दौरान ये वेबसाइट काफी पॉपुलर हुई है। इस साइट पर आपको बस अपना ईमेल डालना होता है। अगर आपका ईमेल किसी बड़े डेटा लीक में पाया गया है, तो साइट तुरंत बता देती है। ये वेबसाइट यूज करना काफी आसान है और ये फ्री भी है। इस वेबसाइट से आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन सी वेबसाइट से डेटा लीक हुआ, किस साल ब्रीच हुआ, क्या सिर्फ ईमेल लीक हुआ या पासवर्ड्स भी शामिल हैं। घबराने की जरूरत नहीं।
सावधान रहें तथा यह चार काम तुरंत कर लें
जिस साइट से आपका डेटा लीक हुआ है, वहां पासवर्ड तुरंत बदलें, अगर वही पासवर्ड दूसरी साइट्स पर है, वहां भी बदलें, आगे से हर बड़ी साइट पर अलग पासवर्ड रखें, 2-step verification तुरंत ऑन कर लें। Social media Data Theft












