UPPCS 2022 Topper- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस 2022 (UPPCS 2022) का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। यूपीपीसीएस की परीक्षा में 364 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है जिसमें 110 महिलाएं और 254 पुरुष शामिल है। वही टॉप 10 की लिस्ट में 8 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। यूपीपीसीएस की परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार (UPPCS Topper Divya Sikarwar) टॉप 1 की पोजीशन पर रही, जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे (UPPCS 2nd Topper Pratiksha Pandey) ने दूसरा स्थान हासिल किया है। दिव्या ने यूपीपीसीएस में दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से जुड़ी हुई प्रतीक्षा अपने पिता के प्रेरणा से प्रशासनिक अफसर बनने में सफल हुई हैं।
UPPCS 2nd topper Pratiksha Pandey-
लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली प्रतीक्षा के परिवार में माता-पिता के अलावा भाई और भाभी हैं। इनके परिवार के सभी लोग इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से जुड़े हुए हैं। परिवार के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रतीक्षा ने भी साल 2016 में बीटेक में एडमिशन लिया। बैठक में वैकल्पिक विषय के रूप में इन्होंने समाजशास्त्र का चयन किया था। यूं तो इनके परिवार में सभी इंजीनियर हैं, लेकिन इनके पिता पीएन पांडे जो खुद एक इंजीनियर है, का सपना था कि उनकी बेटी प्रशासनिक सेवा से जुड़े।
पिता की प्रेरणा से बनी प्रशासनिक अधिकारी –
प्रतीक्षा (Pratiksha Pandey) का कहना है कि अपने पिता की प्रेरणा से उन्होंने यूपी पीसीएस (UPPCS) की तैयारी शुरू की। इन्होंने चैलेंज को तो स्वीकार कर लिया था लेकिन शुरुआती दौर में ये थोड़ा नर्वस थी। परंतु जब उन्होंने पहली बार यूपीपीसीएस की परीक्षा दी उसके बाद इनके अंदर आत्मविश्वास आ गया। पहले प्रयास में इन्होंने प्री परीक्षा क्वालीफाई कर लिया था, हालांकि मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पाए। दूसरे प्रयास में ही उन्होंने ना सिर्फ मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की बल्कि इंटरव्यू में भी अपना परचम लहराया और प्रदेश में दूसरे रैंक के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया है।
पिता का सपना हुआ पूरा –
प्रतीक्षा की सफलता पर उनके पिता पीएम पांडे बेहद खुश हैं। इनका कहना है कि – “बेटी का झुकाव इंजीनियरिंग की तरफ था। लेकिन उसे प्रशासनिक सेवा की तरफ जाने के लिए प्रेरित किया और मुझे खुशी है कि बेटी ने वह मुकाम हासिल कर लिया है जो मेरी इच्छा थी।”
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रतीक्षा का संदेश –
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को लेकर प्रतीक्षा का कहना है कि- “यदि पूरी लगन के साथ मेहनत की जाए, तो किसी भी टारगेट को पूरा किया जा सकता है। एक- दो बार निराशा हाथ लगने से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि अपनी मेहनत पर विश्वास कर तब तक प्रयास करते रहना चाहिए जब तक सफलता ना मिल जाए।”
UPPSC PCS Result : यूपी पीसीएस 2022 का रिजल्ट जारी, दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर
Success Story- पिछली बार दो नंबर से रुका था सिलेक्शन, इस बार यूपी पीसीएस टॉपर बनी दिव्या
UPPSC PCS Topper 2022, UPPCS Topper 2022, Divya Sikarwar, Pratiksha Pandey