Tuesday, 1 April 2025

Bageshwar Dham Baba- कौन है बागेश्वर धाम बाबा, क्यों हो रहा है बाबा का विरोध ??

Bageshwar Dham Baba- मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय विवादों के चलते सुर्खियों में छाए…

Bageshwar Dham Baba- कौन है बागेश्वर धाम बाबा, क्यों हो रहा है बाबा का विरोध ??

Bageshwar Dham Baba- मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय विवादों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। नागपुर में इन पर अंधविश्वास और जादू टोना फैलाने का आरोप लगाया गया है।

कौन है ये बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? क्या वाकई में इस युवा संत के पास है कोई करिश्माई शक्ति? जाने इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें –

कौन है बागेश्वर धाम के महाराज जो इन दिनों है सुर्खियों में –

बागेश्वर धाम के महाराज कहे जाने वाले संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 1996 में छतरपुर जिले एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज है। इनके परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और एक बहन है। इनके गांव के लोग इन्हें धीरेंद्र गर्ग के रूप में जानते हैं। इनका परिवार बेहद गरीब था, और इनके पिता पुरोहित गिरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।

बचपन से ही चंचल, चतुर और हठीले स्वभाव के धीरेंद्र ने गांव के ही सरकारी स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की। धीरेंद्र जब थोड़े बड़े हुए तब उन्होंने कथा कहने की शुरुआत की। शुरुआत में गांव के लोगों के बीच ही यह कथा कहते थे और गांव वाले बड़े चाव से इनकी कथा सुना करते थे। धीरे-धीरे कथा कहने में इनको इतना आनंद आने लगा कि आस-पास के गांव में भी इनकी ख्याति फैलने लगी। साल 2009 में पहली बार बगल के गांव में जाकर इन्होंने भागवत कथा सुनाई। धीरे-धीरे आसपास के गांव के लोग भागवत कथा के आयोजन में इन्हीं से कथा सुनने लगे।

इसके बाद गढ़ा गांव में स्थित शिवजी के प्राचीन मंदिर जो बागेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है, और जिस में शिव जी का ज्योतिर्लिंग है, उस मंदिर को इन्होंने अपना स्थान बनाया और साल 2016 में गांव वालों के सहयोग से एक विशाल यज्ञ का आयोजन करवाया। इस यज्ञ के दौरान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की मूर्ति की भी स्थापना की गई। इसके बाद से ही यह स्थान बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर हो गया और लोग यहां दर्शन के लिए आने लगे।

इस स्थान पर कई बार धीरेंद्र ने भागवत कथा का आयोजन किया जिसमें आसपास के जिलों से भी धर्म प्रेमी आकर जुड़ने लगे। और इस तरह से इनके धार्मिक ज्ञान और कथा की शैली से इनके भक्तों की संख्या बढ़ने लगी।

विवादों में घिर गए हैं बागेश्वर धाम बाबा (Bageshwar Dham Baba) –

बेहद कम उम्र में धर्म के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने और जादू टोना व टोटको को फैलाने का आरोप लगा है। पिछले दिनों जब नागपुर में इनका कार्यक्रम था उस दौरान जादू टोना विरोधी प्रचार प्रसार समिति के श्याम मानव ने इन्हें चुनौती दी थी। श्याम मानव ने कहा धीरेंद्र शास्त्री धर्म के नाम पर जादू टोना करते हैं और अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं। महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा उन्मूलन कानून है, जिसके तहत अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है संस्था ने इसी कानून के तहत धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

यहां तक समिति ने धीरेंद्र शास्त्री को 30 लाख रुपए की चुनौती दे डाली कि अगर वे अपने दिव्य दरबार में जिन चमत्कारों का दावा करते हैं, उन्हें मंच पर आकर दिखाएंगे तो उन्हें 30 लाख रूपए दिए जाएंगे। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया।

अब बागेश्वर धाम बाबा पर आरोप लगा है कि इसी चुनौती के डर से ये नागपुर से 2 दिन पहले ही चले गए। नागपुर में इनका कार्यक्रम 13 जनवरी तक होना तय था, लेकिन यह 11 जनवरी को ही वहां से वापस चले आए।

हालांकि इस आरोप पर बागेश्वर धाम बाबा का कहना है कि उनका कार्यक्रम नागपुर में 5 से 11 जनवरी तक होना तय था, लेकिन स्थानीय स्तर पर 5 से 13 जनवरी का प्रचार कर दिया गया था।

बागेश्वर बाबा ने विरोधियों को रायपुर आ कर परीक्षा लेने की दी चुनौती-

नागपुर में हुए विवाद को लेकर अब बागेश्वर बाबा ने नागपुर के जादू- टोना विरोधी प्रचार-प्रसार समिति को अपनी परीक्षा लेने की चुनौती दी है। नागपुर विवाद पर सफाई देते हुए बाबा ने कहा है कि जिन लोगों ने मुझे चुनौती दी है, मैं उनकी चुनौती स्वीकार करता हूं। मैं 20 और 21 जनवरी को रायपुर में फिर से दिव्य दरबार का आयोजन करूंगा। जिसे देखना हो वो यहां आए और खुद देखें कि ईश्वरीय शक्ति होती है या नहीं।

Wrestles On Protest – पहलवान सड़क पर ….फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Nagpur Controversy over Bageshwar Dham Baba, Bageshwar Dham Baba in Nagpur, Bageshwar Dham Baba in Raipur, Bageshwar Dham Divya Darbar

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post