Nora Fatehi- कोराेना पॉजिटिव हुई नोरा फतेही

Nora Fatehi- कोराेना पॉजिटिव हुई नोरा फतेही
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar28 Nov 2025 03:27 PM
bookmark
Nora Fatehi- बढ़ते हुए कोरोना वायरस का प्रकोप फिल्म इंडस्ट्री में भी बढ़ा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही कपूर परिवार, से 4 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) व अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) हाल ही में कोरोना से ठीक हुई है। ऐसे में अब कोविड का एक और मामला सामने आ गया है। इंडस्ट्री की जानी मानी डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल इस समय इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है और डॉक्टरों की टीम लगातार इनकी देखरेख कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से हुआ बवाल -

नोरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर इनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही जिनमें यह किसी इवेंट में पार्टिसिपेट कर रही है। इसके बाद से ही लोग सवाल उठाने लगे कि क्या नोरा को भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है। ऐसे में नोरा की तरफ से इनकी प्रवक्ता ने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि - 'नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं, क्वारनटीन होने के साथ बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं। इनके प्रवक्ता ने पोस्ट के जरिए यह क्लियर किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पहले किसी इवेंट की है। जब से कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तब से नोरा (Nora Fatehi) घर से बाहर नहीं गई है अतः वायरल हो रही पुरानी तस्वीर को नजरअंदाज करने का प्रयास करें।

हाल ही में गुरु रंधावा के साथ रिलीज हुआ है नया गाना -

अगर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में जाने-माने पंजाबी गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ इनका गाना 'डांस मेरी रानी' रिलीज हुआ है। इस गाने ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है।

Read Also-

Salman Khan -सलमान खान का पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखे
अगली खबर पढ़ें

Salman Khan -सलमान खान का पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखे

Picsart 21 12 30 13 04 06 541
पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते नजर आए सलमान खान (PC- ndtv)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 09:59 AM
bookmark
Salman Khan- बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में अपना 56 वां जन्मदिन मनाया है। अपने जन्मदिन के खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अभिनेता पनवेल (Panvel) में स्थित अपने फॉर्म हाउस में ठहरे हुए थे। जन्मदिन के साथ-साथ अपने वीकेंड को और भी अधिक स्पेशल बनाने के लिए अभिनेता पनवेल (Panvel) की गलियों में ऑटो रिक्शा लेकर निकल पड़े। अपने पसंदीदा अभिनेता को ऑटो रिक्शा चलाते हुए देख फैंस इस लम्हे को रिकॉर्ड करना नहीं भूले। अब सलमान खान (Salman Khan) के कई फैन पेज पर शेयर हुआ अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पनवेल की गलियों में ऑटोरिक्शा चलाते नजर आए सलमान खान-

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। बॉलीवुड के दबंग की एक लंबी फैन फॉलोइंग है, और इनके फैंस को इनकी निजी जिंदगी में काफी रूचि भी रहती है। ऐसे में जैसे ही सलमान खान का ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो यह देखते ही देखते काफी वायरल हो गया। इस वीडियो में आप देखेंगे कि नीली टी-शर्ट पहने और कैप लगाए हुए ये रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वही गली में अभिनेता का वीडियो बनाने के लिए काफी भीड़ एकत्रित हो गई है।

जन्मदिन से पहले सांप के काटने से आए थे सुर्खियों में-

56 साल के हो चुके अभिनेता सलमान खान को उनके जन्मदिन के ठीक 1 दिन पहले सांप ने काट लिया था, जिसकी वजह से इन्हें नवी मुंबई स्थित अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, जहां से उन्हें रविवार की सुबह डिस्चार्ज किया गया। हालांकि यह सांप जहरीला नहीं था जिसकी वजह से प्राथमिक उपचार से इन्हें राहत मिल गई थी। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अभिनेता सलमान खान (salman khan) इन दिनो कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पिछले ही महीने इनकी फिल्म 'अंतिम (Antim)' रिलीज हुई है, जिसमें इनके साथ इनके बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma)भी नजर आए थे।

Read Also-

Salman Khan: बर्थडे से पहले सलमान खान को सांप ने काटा
अगली खबर पढ़ें

कोरोना के चपेट में आया कपूर परिवार, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और करण बुलानी हुए कोविड पॉजिटिव

PicsArt 12 29 03.29.31
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:46 PM
bookmark
साल 2021 जाते हुए भी डरावनी खबर सुना रहा है। कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है । पूरे देश को फिर से झकझोर के रख दिया है। हाल ही में बॉलीवुड की कई हस्तियां करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) और अमृता अरोड़ा (amrita arora) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । बता दें कि हाल ही में करीना कपूर के अलावा दो टीवी एक्टर नकुल मेहता और अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अब खबर है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), उनकी बहन अंशुला (Anshula), रिया कपूर (Rhea Kapoor) और उनके पति करण बूलानी (Karan Boolani) को कोरोना संक्रमण हो गया है। इन चारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अर्जुन कपूर की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव (Arjun Kapoor corona positive) आने के बाद अब मलाइका अरोड़ा का भी टेस्ट किया जाएगा। अर्जुन हाल ही में मलाइका के घर क्रिसमस पार्टी में गए थे और उसमें करीना व अमृता भी मौजूद थीं। चारों में पाए गए हल्के लक्षण एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन, रिया कपूर, अंशुला और करण बूलानी घर पर ही क्वारंटीन हैं। जब उनके परिवार से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सभी में हल्के-फुल्के लक्षण हैं। बता दें कि अर्जुन और अंशुला को दोबारा कोरोना हुआ है। बीते साल (2020 में) दोनों को कोविड संक्रमण हो गया था। रणवीर शौरी और उनके बेटे भी हुए कोरोना पॉजिटिव बता दें इससे पहले मंगलवार को एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का बेटा हारुन भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा- मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे। वहां से लौटते समय मुंबई की फ्लाइट लेने से पहले हमारा RT-PCR हुआ, जिसमें हारुन कोरोना पॉजिटिव मिला है। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं। यह वेव रियल है। Read Also:Disha Patani: दिशा ने अपनी सिजलिंग फोटो से सोशल मीडिया पर लगाई आग