क्या तुम अपनी माँ को मेरी सास बनाना पसंद करोगी?

क्या तुम अपनी माँ को मेरी सास बनाना पसंद करोगी?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:15 AM
bookmark
क्या तुम अपनी माँ को मेरी सास बनाना पसंद करोगी? यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं है। दरअसल उत्तर प्रदेश के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए यह अनोखा तरीका इस्तेमाल किया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले एक युवक ने अपने घुटनों पर बैठकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया। प्रपोज करते समय युवक ने प्रेमिका को Love You नहीं बोला बल्कि कुछ ऐसा बोला कि प्रेमिका भी हैरान रह गई। Unique Proposal Style 

अपने प्रेम का इजहार करने को कहते हैं प्रपोज करना

वर्तमान समय में प्रेमी तथा प्रेमिका के बीच प्रेम का इहजार करने को प्रपोज करना कहा जाता है। प्रेमिका की माँ को सास बनाने वाले किस्से पर जाने से पहले आपको बता दें कि अपने प्यार का इजहार करने के लिए प्रपोज करते समय Love You कहने का चलन पुरानी बात मानी जाने लगी है। वर्तमान समय में प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रपोज करने के नए-नए तरीकों में प्रपोज करने के लिए नए-नए शब्दों तथा अनोखे प्रकार के वॉक्यों का प्रयोग किया जाता है। लडक़े-लड़कियां इंटरनेट पर प्रपोज करने के नए-नए तरीके तलाश करते रहते हैं।

प्रपोज करने के लिए प्लान करते हैं बड़ी-बड़ी पार्टियां

मूल मुद्दे पर आने से पहले आपको बता दें कि आजकल लडक़े तथा लड़कियां एक-दूसरे को प्रपोज करने के लिए अनेक नए-नए प्रयोग करते हैं। आमतौर पर लड़का ही पहले लड़की को प्रपोज करता है। कुछ मामले ऐसे भी होते हैं कि लड़की अपने प्रेमी को पहले प्रपोज करती है। अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने से पहले लड़के बड़ी-बड़ी पार्टियां प्लान करते हैं। पार्टी में जाकर अपने तमाम दोस्तों के सामने लडक़ा अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता है। माना जाता है कि दोस्तों को बुलाकर बड़ी पार्टी करके प्रपोज करने के 98 प्रतिशत मामलों में बात पूरी तरह से बन जाती है। ढ़ेर सारे दोस्तों के बीच में दिए गए लड़के के प्रपोजल को आमतौर पर लड़कियां झट से स्वीकार कर लेती हैं। यहां हम जिस प्रेमी तथा प्रेमिका के प्रपोजल की चर्चा कर रहे हैं वह प्रपोजल किसी पार्टी में नहीं दिया गया बल्कि एकांत में दिया गया प्रपोजल है।

लड़का बोला कि क्या तुम अपनी माँ को मेरी सास बनाना पसंद करोगी

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक प्रेमी तथा प्रेमिका का प्रपोज करने का मामला है। (यहां हम गोपनीयता के कारण लड़के तथा लड़की का नाम प्रकाशित नहीं कर सकते)। हुआ यह कि मुजफ्फरनगर का एक लड़का अपने कॉलिज की एक लड़की से बहुत प्यार करता है। वह लड़की शर्मीले स्वभाव का है इस कारण लड़की को Love You नहीं बोल पाता। हाल ही में एक दिन लडक़ी को एकांत में पाकर लड़का अपने घुटनों पर बैठकर लड़की से बोलता है कि क्या तुम अपनी माँ को मेरी सास बनान पसंद करोगी? यह बात सुनकर लड़की चौंक जाती है। लड़की पूछती है कि क्या? लड़का बोलता है कि क्या तुम अपनी माँ को मेरी सासू माँ तथा मेरी माँ को अपनी सासू माँ बनाना पसंद करोगी। यह मजेदार अंदाज सुनकर लड़की खुशी-खुशी लड़का का प्रपोजल स्वीकार कर लेती है। इन दिनों वें दोनों प्रेमी तथा प्रेमिका अपने प्यार को तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुए अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं। यानी अब लड़की की माँ लड़के की सासू माँ तथा लड़की की माँ लड़के की सासू माँ बन रही हैं।

प्रपोज करने के लिए अपना सकते हैं बेहतरीन तरीके

यदि आप भी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने का कोई यूनिक तरीका खोज रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। आप कुछ नए प्रयोग करके अपनी प्रेमिका को प्रपोज करेंगे तो आपको अपने प्यार को अपना बनाने में सफलता अवश्य मिलेगी। लड़की को प्रपोज करने के लिए आप उसे उसकी मनपसंद जगह पर ले जाकर सरप्राइज के साथ प्रपोज कर सकते हैं। आपको पता ही है कि हर लड़की की कोई न कोई फेवरेट जगह होती है। जैसे कोई कैफे, पार्क, समुन्दर का किनारा या कोई खूबसूरत हिल स्टेशन। आप पहले से प्लान करें और उसे वहां ले जाएं। फिर जब वो उस पल को एन्जॉय कर रही हो, तब अपनी फीलिंग्स उसके सामने रख दें। यकीन मानिए, माहौल खुद-ब-खुद आपके फेवर में काम करेगा वह झट से मान जाएगी।

प्रपोज करते वक्त लड़की के अपनों को एकत्र करें

लड़की को प्रपोज करने के लिए एक रामबाण तरीका यह है कि आप लडक़ी के बेस्ट फ्रेंड, कजिन या भाई-बहन को अपने इस सीक्रेट मिशन में शामिल करें। फिर जैसे ही सही मौका मिले, सब मिलकर उसे चौंकाएं और आप प्रपोज कर दें। इससे उसे समझ आएगा कि आप उसके अपने लोगों की भी कितनी इज्जत करते हैं। इसी प्रकार यदि लड़की को प्रपोज करने से पहले आप उसे महंगे गिफ्ट्स की जगह अगर आप अपने हाथ से कुछ बनाकर दें, तो उसका इम्पैक्ट दस गुना बढ़ जाएगा। आप उसके लिए कोई स्क्रैपबुक बना सकते हैं, जिसमें आपकी फोटोज, छोटी-छोटी बातें, उसकी तारीफें लिखी हों। या फिर एक प्यारा सा लव लेटर भी बहुत अच्छा ऑप्शन है। ये दिखाता है कि आपने उसके लिए अपना वक्त और दिल दोनों लगाया है। इसके अलावा लड़की को प्रपोज करने से पहले आप उसे किसी एनजीओ, वृद्धाश्रम या अनाथालय में जाएं, वहां कोई छोटा सा दान करें या बच्चों को गिफ्ट दें। इस तरह के नेक काम में जब आप उसके साथ होंगे, तो उसका दिल अपने आप आपके करीब आ जाएगा। फिर वहां बैठे-बैठे आप उसे प्रपोज कर सकते हैं। ऐसा प्रपोजल वो जिंदगी भर नहीं भूलेगी तथा आपसे हमेशा प्यार करेगी। Unique Proposal Style 
अगली खबर पढ़ें

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को झटका, अभिषेक बच्चन के नाम और तस्वीरों के दुरुपयोग से बढ़ेगी मुश्किल!

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को झटका, अभिषेक बच्चन के नाम और तस्वीरों के दुरुपयोग से बढ़ेगी मुश्किल!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Sep 2025 01:54 PM
bookmark
दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को बड़ी राहत देते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट्स को उनके नाम, तस्वीर और अन्य पर्सनैलिटी राइट्स का बिना अनुमति उपयोग करने से रोक दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि अभिषेक बच्चन के व्यक्तित्व से जुड़े गुणों का गलत इस्तेमाल उनकी प्रतिष्ठा और साख को नुकसान पहुंचाता है।

बिना इजाजत व्यावसायिक लाभ उठाने पर रोक

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स उनके नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग कर रहे थे। यहां तक कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके अभिषेक बच्चन की छवि से जुड़ी अनुचित और आपत्तिजनक सामग्री तैयार की जा रही थी। कोर्ट ने इसे रोकने के लिए अंतरिम आदेश पारित किया।

पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा

जस्टिस तेजस करिया ने 10 सितंबर को दिए गए आदेश में माना कि अभिषेक बच्चन का नाम, फोटो, हस्ताक्षर और उनकी पर्सनैलिटी उनके पेशेवर करियर का अहम हिस्सा है। इनके अनधिकृत इस्तेमाल से न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति बल्कि उनके और उनके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ सकता है।

अपूरणीय क्षति से बचाने का कदम

कोर्ट ने कहा कि यदि इस मामले में रोक नहीं लगाई जाती तो अभिषेक बच्चन और उनके परिवार को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर अपूरणीय क्षति हो सकती थी। इसलिए अदालत ने एकतरफा अंतरिम आदेश देकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को उनके नाम और छवि के दुरुपयोग से रोका।

मुकदमे की पृष्ठभूमि

अभिषेक बच्चन ने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी अनुमति के बिना उनके नाम, तस्वीर, आवाज़ और पर्सनैलिटी का उपयोग किया जा रहा है। यह न केवल उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि व्यावसायिक लाभ कमाने की एक अनुचित कोशिश भी है। इसी को देखते हुए उन्होंने अदालत से सुरक्षा की मांग की थी। Big Breaking: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद मचा हड़कंप
अगली खबर पढ़ें

अरे बाप रे ये तो गजब ही हो गया! सिर्फ 200 दुल्हनों के लिए टूट पड़े हजारों दूल्हे

अरे बाप रे ये तो गजब ही हो गया! सिर्फ 200 दुल्हनों के लिए टूट पड़े हजारों दूल्हे
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:50 AM
bookmark
केरल के कन्नूर जिले की पय्यवूर ग्राम पंचायत ने जब आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं की मदद के लिए सामूहिक विवाह योजना शुरू की, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि इसका इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा। पंचायत की इस सामाजिक पहल का नाम रखा गया ‘पय्यवूर मंगलम लेकिन जब रजिस्ट्रेशन शुरू हुए तो नतीजे चौंकाने वाले थे। Viral News  जहां महज 200 लड़कियों ने विवाह के लिए आवेदन किया वहीं 3,000 से ज्यादा युवकों ने शादी के लिए पंजीकरण करा दिया। भारी अंतर देखते हुए पंचायत को पुरुषों का रजिस्ट्रेशन रोकना पड़ा और अब केवल महिलाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं।

क्यों शुरू की गई ये पहल?

पंचायत का मकसद था ऐसे पुरुषों और महिलाओं की शादी कराना जो आर्थिक परेशानियों या सामाजिक वजहों से विवाह नहीं कर पा रहे थे। सामूहिक विवाह के जरिए न केवल खर्च घटेगा, बल्कि शादी की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी। इच्छुक युवक-युवतियां पंचायत द्वारा जारी फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के पंजीकरण सिंगल्स वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से लिए जा रहे हैं। फॉर्म सोशल मीडिया और पंचायत ऑफिस दोनों जगहों से मिल रहे हैं।

पंचायत अध्यक्ष का क्या कहना है?

पय्यवूर पंचायत अध्यक्ष साजू जेवियर ने बताया कि यह सामूहिक विवाह समारोह अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद है कि कोई भी आर्थिक तंगी के कारण अपना घर बसाने से वंचित न रहे। हम सभी धर्मों और जातियों के लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का मौका दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति की पगार और सुविधाओं का असली आंकड़ा आप सोच भी नहीं सकते!

कम दुल्हनों की वजह से बदला फैसला

चूंकि युवतियों की संख्या बेहद कम है और युवक हजारों की संख्या में आवेदन दे चुके हैं, इसलिए पंचायत ने फिलहाल पुरुषों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। अब प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि संतुलन बनाया जा सके और समारोह को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके। Viral News