मरने के बाद गंदी हरकत कर रहा है एआई, रहें सावधान

Capture 7 1
AI 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:04 PM
bookmark
AI : ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का नाम आपने जरूर सुना होगा। जी हां हम उसी एआई की बात कर रहे हैं जिसे आधुनिक युग का चमत्कारिक आविष्कार बताकर प्रचारित किया जाता है। एआई फायदेमंद हैं या एआई दुनिया भर में मानवता के नाम पर बड़ा कलंक ? इस सवाल का आसान सा जवाब आपको इस खेल में मिल जाएगा। एआई के लाभ तथा हानि को समझने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढऩा चाहिए।

AI

मुर्दा लोगों के साथ गंदी हरकत

हाल ही में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एआई जिंदा लोगों की जिंदगी को तो खराब कर ही रहा है। अब एआई ने मरने के बाद मुर्दा लोगों के साथ गंदी हरकत करना भी शुरू कर दिया है। किसी प्रसिद्ध हस्ती के मरने के बाद एआई उस प्रसिद्ध व्यक्ति की जीवनी प्रभावित करने की हड़बड़ी में अर्थ का अनर्थ करने का काम कर रहा है। एआई की जो ताजा हरकतें प्रकाश में आई हैं। उनसे बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

मरने पर लिखी घटिया जीवनी

अमेरिका से प्रकाशित होने वाले प्रसिद्ध समाचार-पत्र द न्यूयार्क टाइम्स (The New York Times) की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले महीने द न्यूयॉर्क टाइम्स के पूर्व कार्यकारी संपादक जोसेफ लेलीवेल्ड के निधन के बाद उनके भाई माइकल लेलीवेल्ड यह देखने के लिए इंटरनेट खंगालने लगे कि उन्हें कैसे याद किया जा रहा है। लेलीवेल्ड की मृत्यु के तुरंत बाद के दिनों में उनके ऊपर अमेजन पर कम से कम आधा दर्जन जीवनियां प्रकाशित हुई। उनमें से कई उसी दिन खरीद के लिए उपलब्ध थी, जिस दिन उनकी मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि उन किताबों में उनके भाई को एक चेन स्मोकर बताया गया है, जिन्होंने काहिरा में अपने पत्रकारिता कौशल को निखारा और वियतनाम से रिपोटिंग की। हालांकि इनमें से कुछ भी सच नहीं है। माइकल कहते हैं कि ऐसे लेखक आपके दुख के सौदागर हैं, जिनका उद्देश्य ऐसे दुखद क्षण में भी सिर्फ पैसे कमाना है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिया जल्दबाजी में घटिया तरीके से उन लोगों की जीवनियां तैयार की गई हैं, जिनका अभी-अभी निधन हुआ है। हाल ही में 1960 के दशक के प्रसिद्ध टेलीविजन शो स्मदर्स ब्रदर कॉमेडी ऑवर के टॉम स्मदर्स का एक अन्य मामला सामने आया। स्मदर्स की मृत्यु विगत 26 दिसंबर को हुई थी, और ठीक उसी दिन एक भद्दी और व्याकरण के लिहाज से गलत शीर्षक वाली नई किताब अमेजन पर उपलब्ध हुई। अमेजन ने इन पुस्तकों की बिक्री के बारे में सवालों के जवाब देने से इन्कार कर दिया, पर उनका प्रकाशन एक मजबूत व्यवसाय नहीं लगता है। उनमें से कुछ के पास ग्राहकों की कोई समीक्षा नहीं थी और जिनकी समीक्षा थी भी, उनमें किताब को बहुत खराब बताया गया था। जीपीटी जीरो के संस्थापक एडवर्ड तियान ने कहा, 'संख्या के लिहाज से यह लगभग असंभव है कि इन्हें किसी मनुष्य ने लिखा हो। अमेजन की प्रवक्ता लिंडसे हैमिल्टन ने बताया कि, 'सामग्री का मूल्यांकन करने के लिए हमारे पास सक्रिय और प्रतिक्रियाशील उपाय हैं और हमने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाली कई पुस्तकें हटा दी हैं।' अक्सर कोई भी प्रकाशन कंपनी सूचीबद्ध नहीं होती है और जिन लेखकों का नाम पुस्तक पर प्रकाशित होता है, वे काल्पनिक प्रतीत होते हैं या यहां तक कि मृत भी। लोरी एम. ग्रेफ को कई अन्य लोगों के अलावा टोबी कीथ और जोसेफ लेलीवेल्ड पर लिखित पुस्तकों का लेखक बताया गया था। पर गूगल खोज में सबसे ऊपर 'लोरी एम ग्रेफ' नाम की एक महिला पर श्रद्धांजलि आलेख है, जिसकी 2016 में मृत्यु हो गई थी।

कौन है विकास सर की पसंद के नेता, कौन बनेगा पीएम

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कौन है विकास सर की पसंद के नेता, कौन बनेगा पीएम

Capture 6
Dr. Vikas Divyakirti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Mar 2024 08:02 PM
bookmark
Dr. Vikas Divyakirti : भारत ही नहीं दुनिया भर में प्रसिद्ध कोचिंग गुरु डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने नेताओं के मामले में अपनी पहली पसंद जाहिर कर दी है। इतना ही नहीं IAS तथा IPS की कोचिंग देने वाले प्रसिद्ध टीचर डॉ. विकास सर ने अपनी पसंद के पीएम तथा सीएम के नाम भी खुलकर बता दिए हैं। विकास सर के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति पूरी दुनिया के बुद्धिजीवी वर्ग में पसंद किए जाते हैं।

Dr. Vikas Divyakirti

राजनीति से रहते हैं दूर

दिल्ली में दृष्टि IAS कोचिंग इंस्टिट्यूट चलने वाले डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति को IAS तथा IPS अफसर बनने की चलती फिरती पाठशाला भी कहा जा सकता है। विभिन्न राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति अपनी राय खूब जाहिर करते हैं। राजनीति के मामले से विकास सर हमेशा अलग रहते हैं। उनका कहना है कि राजनीति से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है वह किसी पार्टी के समर्थक अथवा विरोधी भी नहीं है।

पहली बार नेता को किया पसंद

हाल ही में डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने एक मीडिया हाउस के चैनल को लंबा इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने ढेर सारे विषयों पर बात की है। इसी इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा है कि प्रधानमंत्री (पीएम) के तौर पर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पहली पसंद है। साथ ही डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि मुख्यमंत्री यानी सीएम के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनकी पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। यहां वीडियो में आप भी सुन सकते हैं कि क्या कहा है डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने। https://youtu.be/GT5Txof1Oi4?si=dUWsalF55WMXqNw1

कौन है डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति

आपको बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC की परीक्षा पास करके एक आईपीएस के तौर पर भारत सरकार की सेवा शुरू की थी। कुछ समय बाद ही उन्होंने IPS जैसी महत्वपूर्ण नौकरी छोड़ दी थी। इन दिनों डॉ. विकास दिव्यकीर्ति छात्र-छात्राओं को UPSC की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। UPSC की कोचिंग के लिए उन्होंने दृष्टि के नाम से एक कोचिंग सेंटर दिल्ली में स्थापित कर रखा है। पढ़ाने का उनका सरल व अनोखा तरीका छात्र-छात्राओं को खूब पसंद आता है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर खूब चर्चित चेहरा हैं। आए दिन उनकी कोई न कोई टिप्पणी वायरल होती ही रहती हैं।

देश भर के 11 लाख कर्मचारियों को मिला बड़ा होली गिफ्ट, बढ़ गई सैलरी

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

धर्मशाला टेस्ट में अंग्रेजों ने टेक दिए घुटने, भारत की बड़ी जीत

IND vs Eng 5th Test Score
IND vs Eng 5th Test Score
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:11 PM
bookmark
IND vs Eng 5th Test Score : धर्मशाला में भारत और इंग्लेड़ के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लेड को भारत ने एक पारी और 64 रन से करारी शिकस्त देते हुए पांच मेचों की सीरीज में चार एक की बढ़त बना ली है। इंग्लेड की टीम दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

अश्व‍िन ने बनाया रिकॉर्ड

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में जैसे ही 5 व‍िकेट ल‍िए, उन्होंने ऐसा टेस्ट मैच की पारी में 36 वीं बार क‍िया। इस तरह अश्व‍िन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट हॉल वाले ख‍िलाड़ी बन गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट लेने का र‍िकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा क‍िया। वहीं अश्व‍िन ने सर र‍िचर्ड हेडली की भी बराबरी कर ली, ज‍िन्होंने 36 बार ऐसा क‍िया। शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार एक पारी में 37 बार ऐसा कारनामा क‍िया। IND vs Eng 5th Test Score

MP के मंत्रालय भवन में लगी आग, जरूरी दस्तावेज जल के खाक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।