3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भारी भीड़

Amarnath Yatra 2025
Amarnath Yatra 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:43 AM
bookmark

Amarnath Yatra 2025 :  अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर तैयारियों ने अब पूरी गति पकड़ ली है। 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जैसे ही 30 जून से आरंभ हुई, जम्मू के पंजीकरण केंद्रों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह होते ही केंद्रों पर भक्ति और उत्साह का ऐसा माहौल बना, मानो बाबा बर्फानी स्वयं अपने भक्तों का आह्वान कर रहे हों।

सरस्वती धाम बना प्रमुख केंद्र

जम्मू दक्षिण के SDM मनु हंसा ने जानकारी दी कि सरस्वती धाम स्थित टोकन सेंटर इस वर्ष का प्रमुख केंद्र बन गया है। यह जम्मू का एकमात्र ऐसा केंद्र है, जहां से बालटाल और पहलगाम, दोनों मार्गों के लिए यात्रा टोकन जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया, “तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए तीन पंजीकरण केंद्र और दोनों मार्गों के लिए छह-छह टोकन केंद्र तैयार किए गए हैं। पहले दिन पंजीकरण कराने पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा, आतंकवाद का डर अब अतीत की बात हो गया है। हमें अपने प्रशासन और सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है। अमरनाथ बाबा की कृपा से हम सब सुरक्षित हैं। एक अन्य यात्री ने गर्व के साथ कहा, हमारी आस्था अडिग है। मैं चाहता हूं कि देश के हर कोने से लोग यहां आएं और दिखा दें कि हम डरने वाले नहीं हैं।

CRPF की बहुस्तरीय सुरक्षा योजना

अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है। सीआरपीएफ ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर सुरक्षा का बहुस्तरीय ढांचा तैयार किया है, जिसमें K-9 डॉग स्क्वॉड की तैनाती और संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त प्रमुख पहलू हैं। उधमपुर सेक्टर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए, हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इस बार की यात्रा में किसी भी संभावित खतरे को नज़रअंदाज़ न करते हुए सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट हैं। इस बीच, अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू के आधार शिविर से रवाना होगा और 3 जुलाई से बालटाल एवं पहलगाम मार्गों से श्रद्धालुओं की आधिकारिक यात्रा प्रारंभ होगी।

आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

यात्रा मार्ग की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के तहत रविवार को भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और SDRF के संयुक्त तत्वावधान में टोल्डी नाला (समरोली) में मॉक लैंडस्लाइड एक्सरसाइज की गई। इसका उद्देश्य था—आपातकालीन स्थितियों से निपटने की वास्तविक तैयारियों का परीक्षण करना। फंसे हुए वाहनों का रेस्क्यू, घायल यात्रियों को त्वरित चिकित्सा सहायता और कुशल निकासी अभियान इस अभ्यास के प्रमुख हिस्से थे।    Amarnath Yatra 2025

डिजिटल टैक्स पर कनाडा का यू-टर्न, अमेरिकी दबाव में बदली नीति

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

गौतम अडाणी की कंपनी ने रचा इतिहास, ऊर्जा क्षमता में छुआ नया मुकाम

Gautam Adani
Gautam Adani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:44 PM
bookmark

Gautam Adani :  भारत के हरित ऊर्जा क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। देश की अग्रणी ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने 15,000 मेगावाट से अधिक की परिचालन क्षमता हासिल कर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान रच दिया है। अब कंपनी की कुल कार्यशील क्षमता 15,539.9 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। यह उपलब्धि ना केवल भारत में  ऊर्जा के क्षेत्र में अब तक की सबसे तेज़ और व्यापक वृद्धि को दर्शाती है, बल्कि इस बात का भी संकेत है कि निजी क्षेत्र की भागीदारी देश को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर कितनी तेज़ी से ले जा रही है।

AGEL का वर्तमान पोर्टफोलियो इस प्रकार है

  • 11,005.5 मेगावाट सौर ऊर्जा

  • 1,977.8 मेगावाट पवन ऊर्जा

  • 2,556.6 मेगावाट हाइब्रिड (सोलर-पवन) क्षमता

गौतम अडाणी ने ट्वीट कर साझा की सफलता

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया: हर्ष के साथ साझा कर रहा हूं कि अडाणी ग्रीन ने 15,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता पार कर ली है — यह भारत के इतिहास में सबसे तेज़ और सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी निर्माण है। खावड़ा के तपते रेगिस्तान से लेकर वैश्विक मंच पर शीर्ष 10 ग्रीन एनर्जी उत्पादकों में शामिल होना, यह केवल एक आंकड़ा नहीं बल्कि भारत के ऊर्जा भविष्य की दिशा का परिचायक है।

2030 तक 50,000 मेगावाट का लक्ष्य

कंपनी की इस उपलब्धि पर AGEL के CEO आशीष खन्ना ने कहा: 15,000 मेगावाट पार करना न सिर्फ एक आंकड़ा है, बल्कि यह हमारी टीम की प्रतिबद्धता, नेतृत्व की दूरदर्शिता और भागीदारों के अटूट समर्थन का नतीजा है। हमारा अगला लक्ष्य है — 2030 तक 50,000 मेगावाट की परिचालन क्षमता तक पहुंचना, ताकि हम भारत और वैश्विक बाजारों को टिकाऊ ऊर्जा समाधान दे सकें।”

पूरे पूर्वोत्तर को रोशन करने की क्षमता

AGEL की मौजूदा ग्रीन एनर्जी उत्पादन क्षमता इतनी है कि इससे लगभग 79 लाख घरों को बिजली दी जा सकती है। कंपनी का उत्पादन 13 राज्यों में कार्यरत है और इसकी क्षमता पूरा पूर्वोत्तर भारत अक्षय ऊर्जा से रोशन करने में सक्षम है। बता दें कि  अडाणी ग्रीन एनर्जी ने इस मुकाम को ऐसे समय पर हासिल किया है जब कंपनी ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरे किए हैं। यह मील का पत्थर भारत को स्वच्छ, सस्ती और सुलभ ऊर्जा देने के उसके विज़न की दिशा में एक मजबूत कदम है।    Gautam Adani

प्रयागराज में उपद्रव पर कड़ा एक्शन, दर्जनों गिरफ्तार, बाइकें सीज

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम लागू, अब दलालों की खैर नहीं

Ashwini Vaishnav
Indian Railways Big Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:21 AM
bookmark
Indian Railways Big Update : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब ट्रेन रवाना होने से चार घंटे नहीं बल्कि आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा। भारतीय रेलवे की इस नई व्यवस्था से खासकर प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, जिससे वे वैकल्पिक यात्रा की योजना बना सकें।

क्या बदला है चार्ट बनाने के नियम में?

अभी तक ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले चार्ट बनता था। नई व्यवस्था के तहत, अब चार्ट 8 घंटे पहले तैयार होगा। जो ट्रेनें दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होंगी उनका चार्ट पिछली रात 9 बजे ही बना दिया जाएगा। इससे यात्रियों को रात में ही टिकट की स्थिति जानने में आसानी होगी।

आरक्षण प्रणाली में आएगा बड़ा बदलाव

रेल मंत्रालय अब यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) को भी अत्याधुनिक बना रहा है। जुलाई से नई बुकिंग प्रणाली लागू होने लगेगी, और दिसंबर 2025 तक पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी। अब प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट तक बुक किए जा सकेंगे (अभी सिर्फ 32 हजार प्रति मिनट)। पूछताछ क्षमता भी बढ़ेगी अभी 4 लाख प्रति मिनट से बढ़कर 40 लाख प्रति मिनट तक पहुंचाई जाएगी। आरक्षण फॉर्म अब अनेक भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे।यात्री अपनी पसंद की सीट चुन सकेंगे। दिव्यांग, छात्र, मरीज आदि के लिए विशेष सुविधा का भी प्रावधान होगा। एक नया किराया कैलेंडर भी आएगा, जिससे किसी दिन का किराया पहले ही देखा जा सकेगा।

तत्काल टिकट के नियम भी होंगे सख्त

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। 1 जुलाई से तत्काल टिकट सिर्फ प्रमाणित यात्रियों को ही मिलेगा। इसके लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। जुलाई के अंत तक OTP आधारित आधार सत्यापन की सुविधा भी लागू हो जाएगी। यात्री की पहचान की पुष्टि के लिए आधार कार्ड या DigiLocker से लिंक सरकारी ID मान्य होगी।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए निर्देश

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरी योजना की समीक्षा करते हुए साफ निर्देश दिया कि टिकट बुकिंग प्रणाली को आसान, पारदर्शी और यात्री-केंद्रित बनाया जाए। बुकिंग से लेकर यात्रा तक का हर चरण अब तकनीक आधारित और भरोसेमंद होगा।

क्या बदलेगा यात्रियों के लिए?

प्रतीक्षा सूची में रहने वाले यात्री पहले ही अपनी स्थिति जान सकेंगे। अंतिम समय में कन्फर्म टिकट न मिलने की परेशानी कम होगी। दलालों और फर्जी बुकिंग पर सख्ती बढ़ेगी। तकनीक के जरिए सुविधा और सुरक्षा दोनों मिलेगी। Indian Railways Big Update

शुरू हुआ ई-वोटिंग का युग, अब वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ की जरूरत नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।