कभी गमला चुराने तो कभी नफरत फैलाने से जुड़ा रहा एल्विश का नाम

06 2
Elvish Yadav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:13 PM
bookmark

Elvish Yadav : नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस द्वारा रेव पार्टियों में जहरीले जंतु सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में नाम जुड़ने से चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन पर कभी गमला चुराने का आरोप लगा है तो कभी नफरत फैलाने के मामलों में भी उनका नाम जुड़ा रहा है। बात एल्विश यादव को लेकर चल रही है तो यहां यह जानना बेहद जरुरी हो गया है कि एल्विश यादव पर वो कौन कौन से आरोप हैं, जिनसे उनका गहरा नाता रहा है।

Elvish Yadav News Update

आपको बता दें कि नोएडा की थाना 49 पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि यह लोग रेव पार्टी आयोजित कर कोबरा जैसे जहरीले सांपों का जहर सप्लाई करते थे। इनके पास से खतरनाक किस्म का जहर भी मिला है। कपड़े गए पांचों आरोपियों का कहना है कि वह चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव के लिए काम करते हैं।

यह पहला मामला नहीं है, जब एल्विश यादव का किसी मामले में नाम सामने आया हो। इससे पहले भी वह कई तरह के मामलों से घिरे रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में जी20 सम्मेलन की सजावट के लिए रखे गए गमलों के चोरी होने का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में मनमोहन यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। लोगों ने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि जिस कार से गमले चोरी किए गए वह एल्विश यादव की थी।

एल्विश अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से ज्यादा रहता है। बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद जब एल्विश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा किया था उसकी चर्चा कई दिनों तक सुर्खियों में होती रही थी। अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या एल्विश को उनकी इस करतूत के खुलासे के बाद भी गिरफ्तार किया जाएगा या यहां भी उनका नाम और उनकी शोहरत उन्हें कानून के शिकंजे से बचाकर उनके बेहद खास होने का सबूत देगी।

लग्जरी लाइफ के लिए मशहूर एल्विश

चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव ने जब ओटीटी 2 पर प्रसारित बिग बॉस में जीत हासिल की तो उसकी लाटरी ही निकल पड़ी। फिलहाल एल्विश भले विवादों में घिरे हों, लेकिन वो अपनी अमीरी और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। महज 26 साल की उम्र में एल्विश ने करोड़ों की दौलत कमाई है।

एल्विश को महंगी-महंगी गाड़ियों का बेहद शौक है। उसके पास लग्जरी पोर्श गाड़ी है, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये है। बताया जाता है कि एल्विश के पास गुरुग्राम में कई फ्लैट हैं। वजीराबाद में 4 मंजिला मकान है। इसके अलावा वह एक नया घर बनवा रहे हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

शार्ट वीडियो बनाता है एल्विश

एल्विश यादव शॉर्ट फिल्में बनाते हैं। यूट्यूब की बदौलत ही एल्विश शोहरत कमाई है। एल्विश ने 2016 से यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी। एल्विश के दो यूट्यूब चैनल हैं। 'एल्विश यादव व्लॉग्स' और 'एल्विश यादव'। एल्विश के दोनों चैनलों पर 4.7 मिलियन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। एक चैनल पर वह रोस्ट वीडियोज बनाते हैं, दूसरे चैनल पर डे-टूडे लाइफ की डिटेल्स फैंस के साथ शेयर करते हैं।

Elvish Yadav - कितना पढ़ा है एल्विश यादव

26 वर्षीय एल्विश यादव गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं। वजीराबाद गांव में उनका परिवार रहता है। वह गुरुग्राम में अपने दोस्तों के साथ फ्लैट पर रहता है। एल्विश एक फाउंडेशन भी चलाते हैं। इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक एल्विश 'सिस्टम क्लोदिंग' के संस्थापक हैं। एल्विश ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया है।

आधी रात को मच गया कहर, नेपाल में हुई 129 लोगों की मौत, भारत में भी सहमे लोग

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बलात्कार में फंसाने का था 'खेल', कोर्ट में आरोप 'फेल'

Judge hammer e1699070316302
Dehradun
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:13 AM
bookmark
Dehradun : बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाना इन दिनों कुछ लोगों के लिए खेल हो रहा है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया देहरादून में , जिसमें एक युवती ने पुराने मित्र को बलात्कार के फर्जी केस में फंसाया. कोर्ट ने आरोपी युवक को दोषमुक्त करार दिया तो यह सच सामने आया. मामला देहरादून का है जहां, अपर जिला एवं सेशन जज की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. जज ने अपने आदेश में कहा कि कोई कैसे बार-बार जबरन शारीरिक संबंध बना सकता है. साथ ही यह भी पाया कि बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती और आरोपी युवक के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों की मर्जी से शारीरिक संबंध बनाते रहे, जब प्यार मुकाम तक नहीं पहुंचा तो बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया. क्योंकि युवती की उम्र और शिक्षा इतनी है कि वह अपना भला-बुरा समझ सकती है.

यह बनाई गई थी फिल्मी स्क्रिप्टः

कोर्ट के अनुसार,Dehradun में ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठान में काम करने वाली एक युवती के प्रतिष्ठान में ईसी रोड निवासी विशाल सिंघल अपनी बाइक की सर्विसिंग के लिए आता था. इस दौरान अप्रैल 2018 के आसपास दोनों के बीच दोस्ती हुई. एक दिन विशाल युवती के कमरे में आता है और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता है. युवती इसका विरोध करती है और आस-पास के लोगों को बताने जाती है. इस पर आरोपी युवक विशाल सिंघल उससे प्यार करने और शादी का वादा करता है. वह युवती को अपनी मां और बहन से मिलवाने अपने घर भी ले जाता है. इस शादी पर ऐतराज करने के बाद युवक की मां और बहन राजी हो जाते हैं. इसके बाद युवक कई बार शारीरिक संबंध बनता है और दोनों घूमने भी जाते हैं. हालांकि, कुछ समय बाद ही युवक के परिजन और स्वयं युवक शादी की बात से मुकर जाते हैं. युवती को धमकी भी दी जाती है और युवक कहता है कि उसे जितना इस्तेमाल करना था कर लिया. इसके बाद युवती 20 अगस्त 2018 को एसएसपी देहरादून कार्यालय में शिकायत देती है, जिसमें विशाल सिंघल पर बलात्कार का आरोप लगाया गया. कहा गया कि विशाल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया गया था.

आज का समाचार 4 नवंबर 2023 : भूकंप से कांपी दिल्ली-एनसीआर की धरती, चोरों की बारात से रहें सावधान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आधी रात को मच गया कहर, नेपाल में हुई 129 लोगों की मौत, भारत में भी सहमे लोग

05 3
Earthquake Delhi NCR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:05 AM
bookmark
Earthquake Delhi NCR : शुक्रवार की आधी रात को भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल में जहां कहर मच गया, वहीं नोएडा समेत पूरे एनसीआर और देश के कई राज्यों के लोग भी सहम गए। लोग अपने अपने घरों को छोड़कर बाहर सड़क पर आ गए। दरअसल, शुक्रवार की आधी रात को नेपाल में आए भूकंप ने जमकर कहर बरपाया। भूकंप के कारण नेपाल में 129 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह भूकंप यूपी और बिहार समेत भारत के कई राज्यों में भी महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 6.4 थी।

Earthquake Delhi NCR

नेपाल के जजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में इस भूकंप का केंद्र था। यहां 92 लोगों की मौत हुई है, जबकि रुकुम जिले में 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। शुक्रवार की रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोगों अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे। चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। दिल्ली, यूपी, बिहार उत्तर भारत के कई राज्यों में इसके झटके महसूस किए गए।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

नेपाल में इस तेज भूकंप के कारण अब तक 129 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हालांकि, मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। भूकंप के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए।नेपाल के जजरकोट की आबादी 1 लाख 90 हजार है, यहां काफी नुकसान की खबर है। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल प्रचंड ने घटना पर दुख जताया है।

नेपाल में पिछले एक महीने में तीसरा बार भूकंप

आपको बता दें कि नेपाल में पिछले एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है। पिछले महीने दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर आए 6.2 तीव्रता वाले भूकंप ने जो तबाही मचाई थी, उसकी भरपाई अभी तक नहीं हो पाई थी कि 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप ने एक बार फिर नेपाल में कहर बरपा दी. नेपाल में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र बझांग इलाके के चैनपुर में था। नेपाल में भूकंप के कारण भूस्खलन और मकान गिरने और दरकने की कई घटनाएं हुईं। गनीमत ये रही कि बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

ये महिला रद्दी पेपर से हर महीने कमाती है करोड़ों रुपये, बड़ी दिलचस्प है पूनम गुप्ता की कहानी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।