Saturday, 18 May 2024

समाचार 4 नवंबर 2023 : भूकंप से कांपी दिल्ली-एनसीआर की धरती, चोरों की बारात से रहें सावधान

Samachar : चेतना मंच के सुधी पाठकों को शनिवार की प्यारभरी नमस्कार। चेतना मंच की इस विशेष पेशकश में आज…

समाचार 4 नवंबर 2023 : भूकंप से कांपी दिल्ली-एनसीआर की धरती, चोरों की बारात से रहें सावधान

Samachar : चेतना मंच के सुधी पाठकों को शनिवार की प्यारभरी नमस्कार। चेतना मंच की इस विशेष पेशकश में आज आपके लिए कई खबरें काम की हैं। आधी रात को जहां नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में अचानक से धरती कांप गई। आधी रात को भूकंप ने फिर से झटका दिया। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरुरी है।

Samachar : 10 बड़ी खबरें

1. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से काँपी धरती, तेज झटकों से लोगों में हड़कंप

वायु प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को आज रात भूकंप के तेज झटकों के कारण एक और मुसीबत से दो चार होना पड़ा। भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। पूरी खबर पढ़े

2. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO का दावा : नहीं होगी पानी की किल्लत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा शहर के एक भी नागरिक को पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा शहर में पानी की आपूर्ति को बेहरीन बनाए रखने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। पूरी खबर पढ़े

3. नोएडा के सीईओ ने किया ब्रहमपुत्रा मार्केट का निरीक्षण

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO डॉ. लोकेश कुमार एम ने शुक्रवार को नोएडा शहर की ब्रहमपुत्रा मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान मार्केट के दुकानदारों ने CEO को थैंक्यू बोलकर उनका आभार व्यक्त किया। इन दिनों ब्रहमपुत्रा मार्केट के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। पूरी खबर पढ़े

4. क्या है रेव पार्टियों में होने वाला सांपों के जहर का नशा, कब तक रहता है इस नशे का असर

आपने हेरोइन, कोकीन व मॉर्फिन सहित अन्य महंगे तथा सूखा नशा करते हुए लोगों को देखा और सुना होगा। लेकिन अब देश में नशा करने का एक और तरीका सामने आया है। जिसे सांप के जहर का नशा कहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सांप के जहर का नशा दुनिया का सबसे बड़ा नशा है। सांपके जहर का नशा करने वाले कई घंटों तक नशे में मदहोश रहते हैं। सोचिए अगर किसी आम आदमी को कोई जहरीला सांप काट तो वह कुछ ही मिनटों में मर जाएगा। पूरी खबर पढ़े

5. ग्रेटर नोएडा की बेटी UPSC टॉपर इशिता किशोर को मिला UP कैडर

UPSC की परीक्षा-2022 में टॉपर बनकर ग्रेटर नोएडा व अपने पैतृक प्रदेश बिहार का नाम रोशन करने वाली लाड़ली बेटी इशिता किशोर को होम कैडर यानि उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वाली इशिता किशोर जल्द ही उत्तर प्रदेश में IAS अफसर के तौर पर काम करती हुई नजर आएंगी। ग्रेटर नोएडा की बेटी UPSC टॉपर इशिता किशोर को मिला यूपी कैडर परीक्षा-2022 में सेकेण्ड टॉपर रही बिहार की बेटी गरिमा को अपने होम प्रदेश बिहार का कैडर मिला है। पूरी खबर पढ़े

6. चोरों की बारात उतरी है नोएडा में, आधा दर्जन से अधिक वारदातों को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरों की पूरी की पूरी बारात उतरी हुई है। इन चोरों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी नहीं बख्शा। नोएडा के सेक्टर 12, 22, 56 तिराहे पर यातायात संचालन कर रहे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की बाइक पर रखी पोएसओ मशीन चोरी हो गई। टीएसआई ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज कराया है। पूरी खबर पढ़े

7. बिना ढके मिट्टी, राख, बदरपुर व रोडी ढोने वाले 17 वाहनों का किया चालान

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भले ही नोएडा प्राधिकरण व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की हो, लेकिन नोएडा की हवा में जहर घोलने का काम कर रहे निर्माण सामग्री सप्लाई करने के प्रयुक्त वाहनों के खिलाफ एआरटीओ की ओर से कार्यवाही की गई है। पूरी खबर पढ़े

8.. नोएडा के किसानों के साथ फिर छलावा, थमा दी मीठी गोली

करीब 300 दिनों के धरना-प्रदर्शन के बाद गुरुवार हुई नोएडा प्राधिकरण की 212वीं बोर्ड बैठक में किसानों को मीठी गोली दे दी गई। प्राधिकरण के इस निर्णय से किसान संगठनों में खासा आक्रोश है। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण ने 10 फीसदी आबादी के भूखंड की मांग को शासन के पास प्रेषित करने का निर्णय लेकर फिर किसानों को झुनझुना थमा दिया है। पूरी खबर पढ़े

9. नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट ऑनर्स को दिया ​बड़ा गिफ्ट, लागू कर दी OTS

नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर में रहने वाले सरकारी फ्लैटों के मालिकों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। नोएडा नागरिकों के लिए य​ह गिफ्ट दीपावली गिफ्ट की तरह से है। नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड ने 2 नवंबर को हुई बैठक में सरकारी फ्लैटों के लिए OTS योजना लागू कर दी है। एक बार पहले भी OTS योजना लाई जा चुकी है। पूरी खबर पढ़े

10. नोएडा में फैक्ट्री लगाना हुआ आसान, बदल गए सारे नियम 

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में नई फैक्ट्री लगाना अब बेहद आसान हो गया है। नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड ने सारे नियम बदलकर अब नोएडा शहर में फैक्ट्री लगाने के नए नियम लागू कर दिए हैं। अब नोएडा में फैक्ट्री लगाने के लिए औद्योगिक भूखंडों का आवंटन ड्रॉ अथवा ई- नीलामी से नहीं बल्कि इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। पूरी खबर पढ़े

चलते चलते

राशिफल 4 नवंबर 2023- आज इन 3 राशियों के लिए दिन हो सकता है थोड़ा कठिन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post