Asia Cup 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराया, मुकाबला जीतकर सुपर 4 में बनाई जगह
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 05:07 PM
Asia Cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतने के बाद सुपर 4 में जगह बना लिया है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बना लिया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए टारगेट 37.1 ओवर में चेज करने की जरुरत थी, लेकिन अफगानिस्तानी टीम ऐसा नहीं कर सकी। पॉइंट टेबल में श्रीलंकाई टीम के खाते में चार अंक हो चुके हैं। टीम ने टॉप टॉपर बनी, जबकि बांग्लादेश 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।
नबी ने 24 गेंद पर फिफ्टी लगाई
19वें ओवर में रहमत शाह( Asia Cup 2023) का विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद नबी नंबर-6 पर बैटिंग करने के लिए उतर गए थे। उन्होंने पहली बॉल से अटैक करना शुरू किया और महज 24 गेंद पर फिफ्टी पूरा करने में कामयाब हुए। ये अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 गेंद पर पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी बना लिया था।
नबी 65 रन बनाकर महीश तीक्षणा का शिकार हुए। उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ महज 47 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप बना लिया था।
9वें ओवर में ही 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने अफगानिस्तान को संभाल लिया था। दोनों ने महज 63 गेंद पर 71 रन की पार्टनरशिप की। टीम संभल चुकी थी, तभी रजिथा ने रहमत शाह को कैच करा दिया। रहमत ने 45 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शाहिदी के साथ पार्टनरशिप तोड़ दिया था।
Janmashtami 2023 special: जानें देश-विदेश में जन्माष्टमी की धूम क्यों है इतनी खास की हर कोई दिखाई देता है भगवा रंग में
292 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब हुई थी। टीम ने तीसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिए। पांचवें ओवर में इब्राहिम जादरान भी बोल्ड हो गए। दोनों विकेट कसुन रजिथा ने लिए। तीसरे नंबर पर उतरे गुलबदीन नैब ने तेजी से 22 रन बनाए, लेकिन 9वें ओवर में वह भी आउट हो गए। टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जनत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नैब।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 05:07 PM
Asia Cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतने के बाद सुपर 4 में जगह बना लिया है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बना लिया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए टारगेट 37.1 ओवर में चेज करने की जरुरत थी, लेकिन अफगानिस्तानी टीम ऐसा नहीं कर सकी। पॉइंट टेबल में श्रीलंकाई टीम के खाते में चार अंक हो चुके हैं। टीम ने टॉप टॉपर बनी, जबकि बांग्लादेश 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।
नबी ने 24 गेंद पर फिफ्टी लगाई
19वें ओवर में रहमत शाह( Asia Cup 2023) का विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद नबी नंबर-6 पर बैटिंग करने के लिए उतर गए थे। उन्होंने पहली बॉल से अटैक करना शुरू किया और महज 24 गेंद पर फिफ्टी पूरा करने में कामयाब हुए। ये अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 गेंद पर पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी बना लिया था।
नबी 65 रन बनाकर महीश तीक्षणा का शिकार हुए। उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ महज 47 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप बना लिया था।
9वें ओवर में ही 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने अफगानिस्तान को संभाल लिया था। दोनों ने महज 63 गेंद पर 71 रन की पार्टनरशिप की। टीम संभल चुकी थी, तभी रजिथा ने रहमत शाह को कैच करा दिया। रहमत ने 45 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शाहिदी के साथ पार्टनरशिप तोड़ दिया था।
Janmashtami 2023 special: जानें देश-विदेश में जन्माष्टमी की धूम क्यों है इतनी खास की हर कोई दिखाई देता है भगवा रंग में
292 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब हुई थी। टीम ने तीसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिए। पांचवें ओवर में इब्राहिम जादरान भी बोल्ड हो गए। दोनों विकेट कसुन रजिथा ने लिए। तीसरे नंबर पर उतरे गुलबदीन नैब ने तेजी से 22 रन बनाए, लेकिन 9वें ओवर में वह भी आउट हो गए। टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जनत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नैब।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।
Team India Squad: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा, कई अनुभवी खिलाड़ियों को किया गया नजरंदाज
IND vs AFG T20
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 05:28 AM
Team India Squad: लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में ज़्यादातर नाम अपेक्षाओं के अनुरूप ही हैं। लेकिन कुछ अनुभवी नामों का न होना जरूर चौंकाने वाला है।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेल रही 17 सदस्यीय टीम के 15 सदस्यों को टीम में बरकरार रखा गया है, लेकिन 15 खिलाड़ियों की लिमिट होने के कारण 2 खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है।
Team India Squad: इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
https://twitter.com/ICC/status/1698971038669758519?s=20
टीम इंडिया (Team India Squad) के विश्व कप स्क्वाड में एशिया कप स्क्वाड में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को जगह नहीं दी गई है। एशिया कप में शामिल बाकी सभी खिलाड़ी ही विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा होंगे। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी।
प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को 15 खिलाड़ियों की तय सीमा के कारण टीम में जगह नहीं मिल सकी है। इस दोनों के अलावा रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम से बाहर हो गए हैं। इनके अलावा एशिया कप में खेल रहे बाकी सदस्य टीम में बरकरार रखे गए हैं। Team India Squad
इन दिग्गज खिलाड़ियों को किया गया नजरंदाज
दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), ऑल राउंडर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal), ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin), विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को एक बार फिर नजर अंदाज कर दिया गया है।
पिछले कुछ समय से जिस तरह से इन दिग्गज खिलाड़ियों को नजरंदाज किया जा रहा था, उससे लग ही रहा था कि इनके विश्व कप के लिए टीम में वापसी के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं। टीम में न चुने जाने से दिग्गज खिलाड़ियों भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और शिखर धवन का आखिरी विश्व कप खेलने का सपना टूट गया है।
इन युवाओं को भी नहीं मिल सकी टीम में जगह
इनके अलावा युवा रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 05:28 AM
Team India Squad: लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में ज़्यादातर नाम अपेक्षाओं के अनुरूप ही हैं। लेकिन कुछ अनुभवी नामों का न होना जरूर चौंकाने वाला है।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेल रही 17 सदस्यीय टीम के 15 सदस्यों को टीम में बरकरार रखा गया है, लेकिन 15 खिलाड़ियों की लिमिट होने के कारण 2 खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है।
Team India Squad: इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
https://twitter.com/ICC/status/1698971038669758519?s=20
टीम इंडिया (Team India Squad) के विश्व कप स्क्वाड में एशिया कप स्क्वाड में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को जगह नहीं दी गई है। एशिया कप में शामिल बाकी सभी खिलाड़ी ही विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा होंगे। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी।
प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को 15 खिलाड़ियों की तय सीमा के कारण टीम में जगह नहीं मिल सकी है। इस दोनों के अलावा रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम से बाहर हो गए हैं। इनके अलावा एशिया कप में खेल रहे बाकी सदस्य टीम में बरकरार रखे गए हैं। Team India Squad
इन दिग्गज खिलाड़ियों को किया गया नजरंदाज
दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), ऑल राउंडर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal), ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin), विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को एक बार फिर नजर अंदाज कर दिया गया है।
पिछले कुछ समय से जिस तरह से इन दिग्गज खिलाड़ियों को नजरंदाज किया जा रहा था, उससे लग ही रहा था कि इनके विश्व कप के लिए टीम में वापसी के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं। टीम में न चुने जाने से दिग्गज खिलाड़ियों भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और शिखर धवन का आखिरी विश्व कप खेलने का सपना टूट गया है।
इन युवाओं को भी नहीं मिल सकी टीम में जगह
इनके अलावा युवा रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
ASIA CUP 2023: भारत ने नेपाल को हराया, जीत के साथ सुपर 4 में बनाई जगह
भारत
चेतना मंच
05 Sep 2023 05:31 AM
ASIA CUP 2023: टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है। अब टीम का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।भारत ने सोमवार को नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं। इस ग्रुप से पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। नेपाल दोनों मैच हारकर बाहर हो गया।
कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। ऐसे में अंपायर्स ने भारत को DLS मैथड के तहत 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसे रोहित-गिल की जोड़ी ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 63 रन पर नाबाद रहे।
Ghaziabad Teachers Day: शिक्षाविद् यशिका भारद्वाज को स्टार अवार्ड सम्मान…
रोहित-गिल ने बनाई शानदार साझेदारी
231 रन का टारगेट( ASIA CUP 2023) चेज करने उतरी रोहित-गिल की जोड़ी ने भारत को संभली शुरुआत दिलाई। दोनों ने 17 रन जोड़े थे कि बारिश आ गई। ऐसे में मैच रोकना पड़ा। मुकाबला जब दोबारा शुरू हुआ, तो दोनों भारतीय बल्लेबाज लय में दिखे। रोहित-गिल दोनों ने दर्शनीय शॉर्ट जमाए। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
आसिफ की फिफ्टी के सहारे नेपाल ने बनाए 230 रन
नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों की पोल खोली और शमी, सिराज, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गजों के सामने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए। यह वही नेपाल टीम है, जो पाकिस्तान के सामाने 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। नंबर-8 बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।
भारत
चेतना मंच
05 Sep 2023 05:31 AM
ASIA CUP 2023: टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है। अब टीम का मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।भारत ने सोमवार को नेपाल की टीम को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं। इस ग्रुप से पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। नेपाल दोनों मैच हारकर बाहर हो गया।
कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में 17 रन बनाए थे कि बारिश आ गई। ऐसे में अंपायर्स ने भारत को DLS मैथड के तहत 23 ओवर में 145 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया, जिसे रोहित-गिल की जोड़ी ने 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 63 रन पर नाबाद रहे।
Ghaziabad Teachers Day: शिक्षाविद् यशिका भारद्वाज को स्टार अवार्ड सम्मान…
रोहित-गिल ने बनाई शानदार साझेदारी
231 रन का टारगेट( ASIA CUP 2023) चेज करने उतरी रोहित-गिल की जोड़ी ने भारत को संभली शुरुआत दिलाई। दोनों ने 17 रन जोड़े थे कि बारिश आ गई। ऐसे में मैच रोकना पड़ा। मुकाबला जब दोबारा शुरू हुआ, तो दोनों भारतीय बल्लेबाज लय में दिखे। रोहित-गिल दोनों ने दर्शनीय शॉर्ट जमाए। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
आसिफ की फिफ्टी के सहारे नेपाल ने बनाए 230 रन
नेपाल ने भारतीय गेंदबाजों की पोल खोली और शमी, सिराज, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गजों के सामने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए। यह वही नेपाल टीम है, जो पाकिस्तान के सामाने 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। नंबर-8 बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।