Noida Super Kings Shine : यूपी लीग में नोएडा की टीम का दबदबा अभी भी कायम है। टीम ने अपने दूसरे मैच को भी जीत चोटी पर कब्जा कर रखा है। टीम ने 1 सितंबर को हुए दूसरे मैच में गोरखपुर की टीम को बुरी तरह रौंद दिया। नोएडा सुपर किंग्स के लिए मैन ऑफ द मैच आदित्य शर्मा ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।
वहीं बल्लेबाजी में नाकाम रहे कप्तान नीतीश राणा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर 2 विकेट लिए। दिन के एक अन्य मैच में मेरठ को कानपुर के हाथों 200 से भी ज्यादा स्कोर बनाने के बावजूद, 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Noida Super Kings Shine : नोएडा सुपर किंग्स का जलवा कायम
अपने दूसरे मैच में भी नोएडा सुपर किंग्स ने अपनी पिछले मैच वाली फॉर्म जारी रखते हुए आसानी से ये मैच जीत लिया। ये मैच उसने 43 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में एक बार फिर नोएडा सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नोएडा की गेंदबाजी टूर्नामेंट में अब तक सबसे मजबूत नजर आई है।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम शुरू से ही लक्ष्य से भटक गई और 20 ओवरों में 7 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। Noida Super Kings Shine
नोएडा सुपर किंग्स की शुरुआत हालांकि बहुत खराब रही और उसने 44 रन तक पहुँचते-पहुँचते अपने 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर आदित्य शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और उनके द्वारा की गई साझेदारियों के सहारे नोएडा इस टोटल तक पहुंची। आदित्य ने 43 गेंदों में 70 रन की लाजवाब पारी खेली।
उन्होंने पहले समर्थ सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े और फिर प्रशांत वीर के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़ते हुए नोएडा का स्कोर अच्छी स्थिति में पहुंचाया। समर्थ सिंह ने 45 और प्रशांत वीर ने 40 रन का योगदान दिया। गोरखपुर लायंस की ओर से डीपी सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम कभी भी लक्ष्य की ओर जाती नहीं दिखी। उसकी शुरुआत बेहद शांत और सुस्त रही। न तो उसके बल्लेबाज तेजी से रन बना सके और न ही विकेट पर टिक सके। एक समय 36 रन पर उसकी आधी टीम पेवेलियन लौट चुकी थी।
फिर छठे विकेट की साझेदारी में यशवर्धन सिंह और शिवम शर्मा ने 78 रन की बढ़िया साझेदारी की। यशवर्धन सिंह ने 43 और शिवम शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली। लेकिन ये साझेदारी विशाल लक्ष्य के सामने काफी नहीं थी। नोएडा के लिए नीतीश राणा और नमन तिवारी ने 2-2 विकेट लिए।
बड़ा स्कोर बनाकर भी कानपुर से हारी मेरठ
रनों की बरसात वाले इस मैच के दौरान जहां 400 से ज्यादा रन बने, तो वहीं लीग के पहले 2 शतक भी स्वास्तिक चितारा और समीर रिजवी के बल्ले से देखने को मिले। ये टूर्नामेंट में कानपुर की पहली जीत है, जबकि मेरठ की पहली हार है। मेरठ के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद समीर रिजवी की लाजवाब पारी ने उन्हें हारने के लिए विवश कर दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स की टीम ने टूर्नामेंट में पहली बार 200 के आंकड़े को पार करते हुए 3 विकेट पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्वास्तिक चितारा ने प्रतियोगिता की पहली सेंचुरी जड़ी। शोएब सिद्दीकी और रिंकू सिंह के साथ उनकी अच्छी साझेदारी बनी।
कानपुर सुपर स्टार की शुरुआत धीमी रही, लेकिन इसके बाद जब समीर रिजवी ने हाथ खोले तो मेरठ के गेंदबाज बेबस नजर आए। रिजवी ने फिर किसी को भी नहीं बख़्शा और सभी की अच्छे से खबर ली। वो टीम को जीत के दरवाजे पर पहुँचाकर आउट हुए। मैन ऑफ द मैच समीर रिजवी ने 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली।
Noida Super Kings Shine
अगली खबर
नेशनल अवार्ड जीतते ही आर माधवन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुने गए FTII के नए अध्यक्ष
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।