सेमीफाइनल में टीम इंडिया किससे भिड़ेगी? जानें पूरा शेड्यूल

सेमीफाइनल में टीम इंडिया किससे भिड़ेगी? जानें पूरा शेड्यूल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Oct 2025 10:57 AM
bookmark

टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप स्टेज में भारत ने ये तीनों टीमें लगातार तीन मैचों में हारी थीं। अब सवाल यह है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना किससे होगा।   ICC Women's ODI World Cup 2025

पॉइंट्स टेबल और टीम इंडिया की स्थिति

ग्रुप स्टेज में 6 मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ टॉप पर है। साउथ अफ्रीका ने 6 मैचों में 10 अंक जुटाए हैं और वह दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 6 मैचों में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि टीम इंडिया 6 मैचों में 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और यही अंतिम सेमीफाइनल की जगह तय करती है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन आखिरी ग्रुप मैच जीतने के बाद भी उसकी स्थिति नहीं बदलेगी। 25 अक्टूबर को बांग्लादेश से मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया के अंक 8 रहेंगे और वह चौथे स्थान पर ही रहेगी।

यह भी पढ़े: हीरो से जीरो तक: एडिलेड में विराट कोहली की पहली नाकामी

टॉप टीमों में नंबर 1 की दौड़

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 25 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मुकाबला होना है। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह 13 अंकों के साथ टॉप पर बनी रहेगी। साउथ अफ्रीका की जीत ऑस्ट्रेलिया को नंबर 2 पर धकेल देगी, क्योंकि उसके अंक 12 हो जाएंगे। इतिहास में अब तक खेले गए 18 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई है, जबकि 16 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा। इंग्लैंड के पास भी दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है। अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराती है और साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से हारती है, तो इंग्लैंड 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। नहीं तो इंग्लैंड की स्थिति तीसरे स्थान पर ही रहेगी।

सेमीफाइनल शेड्यूल और भारत की चुनौती

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसमें चौथे नंबर की टीम भारत का मुकाबला ग्रुप टॉपर टीम से होगा। अब यह टीम ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, यह 25 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच के बाद तय होगा। दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में होगा, जिसमें पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।  ICC Women's ODI World Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

हीरो से जीरो तक: एडिलेड में विराट कोहली की पहली नाकामी

हीरो से जीरो तक: एडिलेड में विराट कोहली की पहली नाकामी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:26 PM
bookmark

पर्थ में नाकाम रहे विराट कोहली अब एडिलेड में भी रन बनाने में नाकाम रहे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में विराट 4 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं मैदान, जहाँ कभी विराट हीरो बने, इस बार वही हीरो सिर्फ शून्य पर आउट होकर लौटे। पहली बार हुआ कि विराट ने एडिलेड में इंटरनेशनल मैच खेलते हुए अपने बल्ले से कोई रन नहीं बनाया।  Virat Kohli

यही वो पल था जिसने फैंस और विशेषज्ञों दोनों को हैरानी में डाल दिया। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली का बल्ला फिर खामोश रहा। केवल 4 गेंदों का सामना करने के बाद ही उन्हें जेवियर बार्टलेट ने LBW कर आउट किया। पर्थ में पहले मैच में भी विराट सिर्फ 8 गेंदें खेल पाए थे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। लगातार दो मैचों में ऐसा होना उनके करियर में दुर्लभ और चौंकाने वाला रहा।  Virat Kohli

एडिलेड के मैदान पर पहली बार नाकाम हुए विराट

एडिलेड हमेशा से विराट कोहली का खुशगवार मैदान रहा है। फॉर्मेट चाहे ODI हो या T20, उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रन बरसते आए हैं। खासकर एडिलेड में तो ऐसा लगता है जैसे रन पानी की तरह बहते हों। यहां खेले गए 13 इंटरनेशनल मैचों में विराट ने 975 रन बनाए, औसत 60.93 और 5 शानदार शतक ठोक चुके हैं। केवल 4 वनडे मैचों में उन्होंने 244 रन बनाए, औसत 61 और 2 शतक दर्ज किए। इतिहास हमेशा उनके पक्ष में रहा, लेकिन इस बार एडिलेड में खेलते हुए विराट पहली बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यही वो पल था जिसने फैंस और विशेषज्ञों दोनों को हैरान कर दिया।  Virat Kohli

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया में रोहित का जादू, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल

वनडे करियर पर उठ रहे सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली के करियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। T20 इंटरनेशनल से उन्होंने पहले ही संन्यास ले लिया है और टेस्ट क्रिकेट को भी इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले अलविदा कह दिया था। अब उनके वनडे करियर को लेकर भी कयास तेज हो गए हैं। मीडिया और फैंस की खबरों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए संभवतः फेयरवेल सीरीज बन सकता है। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पहले दो वनडे में उनका यह प्रदर्शन निश्चित रूप से संन्यास के चर्चित मुद्दे को हवा दे रहा है।    Virat Kohli

अगली खबर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में रोहित का जादू, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल

ऑस्ट्रेलिया में रोहित का जादू, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:48 PM
bookmark

भारत के बल्लेबाजी के दिग्गज रोहित शर्मा ने फिर से क्रिकेट इतिहास रच दिया। जब भी 'हिटमैन' क्रीज पर उतरते हैं, बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने आप टूटते हैं। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित ने ऐसा कारनामा किया, जो सचिन तेंदुलकर भी अपने पूरे वनडे करियर में नहीं कर पाए। एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में 'हिटमैन' ने ऐसा कमाल कर दिया कि क्रिकेट दुनिया हैरान रह गई।   Rohit Sharma

रोहित शर्मा का नया कीर्तिमान

एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में मात्र 2 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। अब वे ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 21 मैचों में रोहित ने कुल 1006 रन ठोक दिए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। यह आंकड़ा किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा कीर्तिमान बन गया है। हर बल्ले की चोट और हर रन के साथ, रोहित ने साबित कर दिया कि वे इस सफर में अकेले नहीं, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने की दौड़ में सबसे आगे हैं।    Rohit Sharma

यह भी पढ़े: दूसरे वनडे में शुभमन गिल करेंगे बड़ा बदलाव, कुलदीप यादव की एंट्री तय

रोहित ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड्स

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। उनके नाम इस मैदान पर केवल 740 रन दर्ज हैं। वहीं, विराट कोहली ने अब तक 802 रन बनाए हैं और एमएस धोनी ने 684 रन की शानदार उपलब्धि दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के शीर्ष रन

  1. रोहित शर्मा – 1006* रन

  2. विराट कोहली – 802 रन

  3. सचिन तेंदुलकर – 740 रन

  4. एमएस धोनी – 684 रन

रोहित शर्मा ने इस लिस्ट में न सिर्फ शीर्ष स्थान हासिल किया है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि वे इस दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। हर शॉट और हर रन के साथ, उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है।

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स

भारत के बल्लेबाजी के दिग्गज रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से उन्हें 'हिटमैन' का नाम मिला। रोहित ने वनडे में 3 दोहरे शतक जड़े हैं, और यह उपलब्धि दुनिया में किसी और बल्लेबाज के हिस्से नहीं आई। अब तक रोहित ने 275 वनडे मैचों में 11184 रन बनाए हैं, औसत 48.62 के साथ। इसमें उनके 32 शतक, 58 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।    Rohit Sharma

गेंदबाजी में उनके नाम 9 विकेट हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 2 विकेट रहा। रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ दी है।  Rohit Sharma