हार्दिक के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका, भुवी का रिकॉर्ड खतरे में

एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे इस महाकुंभ में कुल आठ टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह मुकाबला टी20 फॉर्मेट में होगा, ऐसे में हर गेंद और हर रन का महत्व और भी बढ़ जाएगा। भारतीय टीम के लिए इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर निगाहें टिकी होंगी। न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उम्मीदें हैं, बल्कि वे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर भी खड़े हैं। Asia Cup 2025
भुवी का रिकॉर्ड खतरे में
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप के सबसे सफल गेंदबाज का खिताब अभी भुवनेश्वर कुमार के पास है। भुवी ने महज 6 मैचों में 13 विकेट लेकर औसत 9.46 के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या अगर इस बार सिर्फ 3 विकेट भी हासिल कर लेते हैं, तो वे भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में यूएई के अमजद जावेद (12 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं, जबकि 11-11 विकेट के साथ हार्दिक पंड्या, राशिद खान, अल अमीन हुसैन और मोहम्मद नवीद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
चूंकि अल अमीन और नवीद इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, लिहाजा मुकाबला अब हार्दिक और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के बीच रहेगा।लिस्ट में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 9 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शादाब खान, मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ 8-8 विकेट लेकर उनसे नीचे खड़े हैं। इनमें से नवाज और रऊफ इस बार भी मैदान में उतरेंगे और अपने आंकड़े सुधारने की कोशिश करेंगे।
एशिया कप में विकेट टॉपर्स (टी20 फॉर्मेट)
-
भुवनेश्वर कुमार (भारत): 6 मैच, 13 विकेट
-
अमजद जावेद (यूएई): 7 मैच, 12 विकेट
-
मोहम्मद नवीद (यूएई): 7 मैच, 11 विकेट
-
राशिद खान (अफगानिस्तान): 8 मैच, 11 विकेट
-
हार्दिक पंड्या (भारत): 8 मैच, 11 विकेट
-
अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश): 5 मैच, 11 विकेट
-
वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका): 6 मैच, 9 विकेट
-
शादाब खान (पाकिस्तान): 5 मैच, 8 विकेट
-
मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान): 8 मैच, 8 विकेट
-
हारिस रऊफ (पाकिस्तान): 6 मैच, 8 विकेट
यह भी पढ़े: बॉलीवुड एक्टर आशीष वारंग का निधन, सूर्यवंशी से सिम्बा तक निभाए थे यादगार रोल!
टूर्नामेंट का इतिहास और इस बार की टीमें
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और लंबे समय तक यह टूर्नामेंट केवल ओडीआई फॉर्मेट में खेला जाता रहा। साल 2016 में पहली बार इसे टी20 फॉर्मेट में आजमाया गया और 2022 में दूसरी बार। अब तीसरी बार यह टूर्नामेंट सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
इस बार भाग लेने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
-
ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
-
ग्रुप-बी: श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे इस महाकुंभ में कुल आठ टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह मुकाबला टी20 फॉर्मेट में होगा, ऐसे में हर गेंद और हर रन का महत्व और भी बढ़ जाएगा। भारतीय टीम के लिए इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर निगाहें टिकी होंगी। न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उम्मीदें हैं, बल्कि वे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर भी खड़े हैं। Asia Cup 2025
भुवी का रिकॉर्ड खतरे में
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप के सबसे सफल गेंदबाज का खिताब अभी भुवनेश्वर कुमार के पास है। भुवी ने महज 6 मैचों में 13 विकेट लेकर औसत 9.46 के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या अगर इस बार सिर्फ 3 विकेट भी हासिल कर लेते हैं, तो वे भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में यूएई के अमजद जावेद (12 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं, जबकि 11-11 विकेट के साथ हार्दिक पंड्या, राशिद खान, अल अमीन हुसैन और मोहम्मद नवीद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
चूंकि अल अमीन और नवीद इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, लिहाजा मुकाबला अब हार्दिक और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के बीच रहेगा।लिस्ट में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 9 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शादाब खान, मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ 8-8 विकेट लेकर उनसे नीचे खड़े हैं। इनमें से नवाज और रऊफ इस बार भी मैदान में उतरेंगे और अपने आंकड़े सुधारने की कोशिश करेंगे।
एशिया कप में विकेट टॉपर्स (टी20 फॉर्मेट)
-
भुवनेश्वर कुमार (भारत): 6 मैच, 13 विकेट
-
अमजद जावेद (यूएई): 7 मैच, 12 विकेट
-
मोहम्मद नवीद (यूएई): 7 मैच, 11 विकेट
-
राशिद खान (अफगानिस्तान): 8 मैच, 11 विकेट
-
हार्दिक पंड्या (भारत): 8 मैच, 11 विकेट
-
अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश): 5 मैच, 11 विकेट
-
वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका): 6 मैच, 9 विकेट
-
शादाब खान (पाकिस्तान): 5 मैच, 8 विकेट
-
मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान): 8 मैच, 8 विकेट
-
हारिस रऊफ (पाकिस्तान): 6 मैच, 8 विकेट
यह भी पढ़े: बॉलीवुड एक्टर आशीष वारंग का निधन, सूर्यवंशी से सिम्बा तक निभाए थे यादगार रोल!
टूर्नामेंट का इतिहास और इस बार की टीमें
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और लंबे समय तक यह टूर्नामेंट केवल ओडीआई फॉर्मेट में खेला जाता रहा। साल 2016 में पहली बार इसे टी20 फॉर्मेट में आजमाया गया और 2022 में दूसरी बार। अब तीसरी बार यह टूर्नामेंट सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
इस बार भाग लेने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
-
ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
-
ग्रुप-बी: श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग Asia Cup 2025







