हार्दिक के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका, भुवी का रिकॉर्ड खतरे में

हार्दिक के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका, भुवी का रिकॉर्ड खतरे में
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:02 PM
bookmark

एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे इस महाकुंभ में कुल आठ टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार यह मुकाबला टी20 फॉर्मेट में होगा, ऐसे में हर गेंद और हर रन का महत्व और भी बढ़ जाएगा। भारतीय टीम के लिए इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर निगाहें टिकी होंगी। न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उम्मीदें हैं, बल्कि वे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर भी खड़े हैं।    Asia Cup 2025

भुवी का रिकॉर्ड खतरे में

टी20 फॉर्मेट में एशिया कप के सबसे सफल गेंदबाज का खिताब अभी भुवनेश्वर कुमार के पास है। भुवी ने महज 6 मैचों में 13 विकेट लेकर औसत 9.46 के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या अगर इस बार सिर्फ 3 विकेट भी हासिल कर लेते हैं, तो वे भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में यूएई के अमजद जावेद (12 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं, जबकि 11-11 विकेट के साथ हार्दिक पंड्या, राशिद खान, अल अमीन हुसैन और मोहम्मद नवीद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

चूंकि अल अमीन और नवीद इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, लिहाजा मुकाबला अब हार्दिक और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के बीच रहेगा।लिस्ट में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 9 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शादाब खान, मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ 8-8 विकेट लेकर उनसे नीचे खड़े हैं। इनमें से नवाज और रऊफ इस बार भी मैदान में उतरेंगे और अपने आंकड़े सुधारने की कोशिश करेंगे।

एशिया कप में विकेट टॉपर्स (टी20 फॉर्मेट)

  • भुवनेश्वर कुमार (भारत): 6 मैच, 13 विकेट

  • अमजद जावेद (यूएई): 7 मैच, 12 विकेट

  • मोहम्मद नवीद (यूएई): 7 मैच, 11 विकेट

  • राशिद खान (अफगानिस्तान): 8 मैच, 11 विकेट

  • हार्दिक पंड्या (भारत): 8 मैच, 11 विकेट

  • अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश): 5 मैच, 11 विकेट

  • वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका): 6 मैच, 9 विकेट

  • शादाब खान (पाकिस्तान): 5 मैच, 8 विकेट

  • मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान): 8 मैच, 8 विकेट

  • हारिस रऊफ (पाकिस्तान): 6 मैच, 8 विकेट

यह भी पढ़े: बॉलीवुड एक्टर आशीष वारंग का निधन, सूर्यवंशी से सिम्बा तक निभाए थे यादगार रोल!

टूर्नामेंट का इतिहास और इस बार की टीमें

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और लंबे समय तक यह टूर्नामेंट केवल ओडीआई फॉर्मेट में खेला जाता रहा। साल 2016 में पहली बार इसे टी20 फॉर्मेट में आजमाया गया और 2022 में दूसरी बार। अब तीसरी बार यह टूर्नामेंट सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

इस बार भाग लेने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

  • ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान

  • ग्रुप-बी: श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग    Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

स्टाइलिश हार्दिक ने बदल दिया अंदाज, एशिया कप से पहले बने फैंस के फेवरेट

स्टाइलिश हार्दिक ने बदल दिया अंदाज, एशिया कप से पहले बने फैंस के फेवरेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:25 PM
bookmark

दुबई में एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का कैंप शुरू हो गया है और इस दौरान टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फैंस को चौंका दिया। उनका नया हेयरस्टाइल और स्टाइलिश लुक मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। टीम इंडिया 10 सितंबर को मेजबान UAE से अपना अभियान शुरू करेगी, लेकिन असली मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। हार्दिक पंड्या की इस नई छवि और तैयारियों पर सबकी नजरें टिकी हैं।  Hardik Pandya New Look

हार्दिक पंड्या ने किया अपने लुक में बड़ा बदलाव

एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पंड्या ने अपने लुक में बड़ा बदलाव किया है। छोटे बाल और सैंडी ब्लोंड कलर अपनाकर उन्होंने एकदम नया अंदाज पेश किया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर “न्यू मी” कैप्शन के साथ शेयर किया। उनके इस स्टाइलिश हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस इसे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार निकोलस पूरन के लुक से जोड़कर देख रहे हैं। IPL 2025 के बाद मैदान से दूर रहे हार्दिक अब एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देने को पूरी तरह तैयार हैं। यह उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहला इंटरनेशनल मैच होगा। टीम में अब हार्दिक केवल खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं, जबकि T20I कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ में है और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़े: बिहार में जल्द दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, तैयारी पूरी

हार्दिक पंड्या का संक्षिप्त आँकड़ा

  • T20I: 114 मैच, 1812 रन, 5 फिफ्टी, 94 विकेट

  • ODI: 94 मैच, 1904 रन, 11 अर्धशतक, 91 विकेट

  • टेस्ट: 11 मैच, 532 रन, 1 शतक, 4 अर्धशतक, 17 विकेट    Hardik Pandya New Look

अगली खबर पढ़ें

कब और कहां खेलेगा भारत अपना पहला मैच, जानें पूरा शेड्यूल

कब और कहां खेलेगा भारत अपना पहला मैच, जानें पूरा शेड्यूल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Sep 2025 09:24 AM
bookmark

क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एशिया कप 2025 का आगाज अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है और पूरी क्रिकेट दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10 सितंबर को दुबई में मेजबान यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ उतरते ही सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया यह साबित करना चाहेगी कि वह न सिर्फ जीत के लिए, बल्कि ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए आई है।   Asia Cup 2025

कब और कहां उतरेगी भारतीय टीम?

इस बार का एशिया कप भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। BCCI  ने सभी खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने का आदेश दिया है। इसके अगले ही दिन यानी 5 सितंबर को टीम का पहला अभ्यास सत्र आईसीसी अकादमी में होगा। भारत को इस बार पूल-ए में जगह मिली है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी। पहला मुकाबला मज़बान यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का टी20 रिकॉर्ड लगभग बराबरी का रहा है—अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 5 जीत और 4 हार दर्ज की गई है। यही कारण है कि टीम इंडिया के लिए यह शुरुआत आसान नहीं कही जा सकती।

यह भी पढ़े: सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, इस दिन रिलीज होगी फिल्म!

मैच का समय बदला, रात 8 बजे से होगा आगाज

एशिया कप के शेड्यूल के मुताबिक मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने थे। लेकिन खाड़ी देशों की तेज़ गर्मी को देखते हुए आयोजन समिति ने टाइमिंग में आधे घंटे का बदलाव किया है। अब भारत-यूएई का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।

भारतीय दर्शकों के लिए इस टूर्नामेंट के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। टीवी पर दर्शक मैच को सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैंस SonyLIV ऐप पर मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के जरिए मैच का सीधा आनंद ले पाएंगे।  Asia Cup 2025