UP NEWS : विधायक विनय वर्मा ने गरीबों के इलाज का उठाया बीड़ा

UP NEWS
विधायक के इस नेक कार्य से ग्राम खरगवार के रहने वाले राम बुझावन को 1 लाख रूपये, करौंदा को अबरूनिशा को 1 लाख 40 हजार रूपये, दुबौलिया उदयराजगंज के सैयद अली को 72 हजार रूपये, ताल कुंडा, औदही कला के बदरूददीन को 1 लाख रूपये, माधवानगर बढ़नी बाजारा के गंगोत्री पांडे को 2 लाख 75 हजार रूपये, गुजरौलिया के अमन गुप्ता को 2 लाख रूपये, कोटियां मोहनकोला की श्रीमती सुनीता को 3 लाख 75 हजार रूपये, जोगी बारी, खुरहुरिया की श्रीमती बसमती को 30 हजार रूपये, वार्ड नं0 8 आजादनगर की श्रीमती लीलावती को 1 लाख 25 हजार रूपये, ग्राम चकड़जोत, अहिरौल को सहजराम यादव को 37500 रूपये, गजहड़ा महथा बाजार की श्रीमती नूरजहां को 75 हजार रूपये, वार्ड नं0-10 गांधीनगर की कु. सबा अंसारी को 63 हजार रूपये, मढ़वा मेहता बाजार की कुमारी ज्योति को 52 हजार रूपये, अगया खुर्द, रमबापुर के अमीर खा को 1 लाख रूपये, नगर पालिका गुड़ाकुल, शोहरतगढ़ के अल्ताफ हुसैन को 50 हजार रूपये, सेमरियांव, चिल्हिया के महंगू को 1 लाख, पकड़ी डीगर, बजहा बाजार के मनोज कुमार सिंह को 3 लाख 20 हजार रूपये तथा मुडियाखुर्द चिल्हिया निवासी राधेश्याम को 4 लाख रूपये की राशि इलाज के लिए स्वीकृत करा चुके हैं। कुछ अन्य लोगों के लिए भी विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष को नाम भेजे हैं। जिनकी शीघ्र स्वीकृत होने की संभावना है।FLASH : बेहद दु:खद घटना, सेना के 16 जवान शहीद, आधा दर्जन घायल
अगली खबर पढ़ें
UP NEWS
विधायक के इस नेक कार्य से ग्राम खरगवार के रहने वाले राम बुझावन को 1 लाख रूपये, करौंदा को अबरूनिशा को 1 लाख 40 हजार रूपये, दुबौलिया उदयराजगंज के सैयद अली को 72 हजार रूपये, ताल कुंडा, औदही कला के बदरूददीन को 1 लाख रूपये, माधवानगर बढ़नी बाजारा के गंगोत्री पांडे को 2 लाख 75 हजार रूपये, गुजरौलिया के अमन गुप्ता को 2 लाख रूपये, कोटियां मोहनकोला की श्रीमती सुनीता को 3 लाख 75 हजार रूपये, जोगी बारी, खुरहुरिया की श्रीमती बसमती को 30 हजार रूपये, वार्ड नं0 8 आजादनगर की श्रीमती लीलावती को 1 लाख 25 हजार रूपये, ग्राम चकड़जोत, अहिरौल को सहजराम यादव को 37500 रूपये, गजहड़ा महथा बाजार की श्रीमती नूरजहां को 75 हजार रूपये, वार्ड नं0-10 गांधीनगर की कु. सबा अंसारी को 63 हजार रूपये, मढ़वा मेहता बाजार की कुमारी ज्योति को 52 हजार रूपये, अगया खुर्द, रमबापुर के अमीर खा को 1 लाख रूपये, नगर पालिका गुड़ाकुल, शोहरतगढ़ के अल्ताफ हुसैन को 50 हजार रूपये, सेमरियांव, चिल्हिया के महंगू को 1 लाख, पकड़ी डीगर, बजहा बाजार के मनोज कुमार सिंह को 3 लाख 20 हजार रूपये तथा मुडियाखुर्द चिल्हिया निवासी राधेश्याम को 4 लाख रूपये की राशि इलाज के लिए स्वीकृत करा चुके हैं। कुछ अन्य लोगों के लिए भी विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष को नाम भेजे हैं। जिनकी शीघ्र स्वीकृत होने की संभावना है।FLASH : बेहद दु:खद घटना, सेना के 16 जवान शहीद, आधा दर्जन घायल
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Ritu Suhas: Administrative Officer Ritu Suhas is a treasure of versatility[/caption]
रितु का पीसीएस अधिकारी बनने का सफर भी कम प्रेरणादाई नहीं है। ऋतु का जन्म 16 अप्रैल 1983 को लखनऊ में हुआ था उनके पिता लखनऊ हाई कोर्ट में वकील हैं और मां हाउसवाइफ । रितु की एक बहन और एक भाई हैं ।अपनी पढ़ाई और पीसीएस की तैयारी के लिए रितु को काफी संघर्ष करना पड़ा था। जब 2003 में उन्होंने पीसीएस परीक्षा में बैठने का फैसला किया तब उनके पास आर्थिक संसाधन भी कम थे, इसलिए किसी कोचिंग के बजाय उन्होंने self-study को चुना और पढ़ाई के पैसे जुटाने के लिए छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। तैयारी के लिए वह अपने दोस्त के कोचिंग के नोट्स देखा करती थी। 2004 में रितु ने पीसीएस की परीक्षा में सफलता पाई ।रितु की पहली पोस्टिंग मथुरा में एसडीएम के तौर पर हुई थी। 2008 में रितु की शादी एल वाई सुहास के साथ हुई थी । इनके दो बच्चे हैं। ऋतु सुहास तब सुर्खियों में आई थी जब इन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण में रहते हुए माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण को गिरवाया था।