Noida : किसानों के मसीहा तथा जनता के लिए शासन व प्रशासन से टक्कर लेने वाले कर्मयोगी चौधरी बिहारी सिंह बागी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव रूपवास में उनकी समाधि स्थल पर हवन व पूजन किया गया। इसके बाद चौधरी सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
रूपवास में हुआ हवन-पूजन
रूपवास में आज सुबह हवन-पूजन के बाद हजारों लोगों ने चौधरी बिहारी सिंह बागी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके सुपुत्र चौ. जीतेन्द्र सिंह तथा यतेन्द्र कसाना के अलावा परिवार व क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद थे।
नेत्र कैंप का आयोजन
इस दौरान एक नेत्र कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया तथा डाक्टरों से सलाह ली तथा उन्हें चश्में व दवाई का भी वितरण किया गया। बता दें कि चौ. बिहारी सिंह बागी को जनांदोलन का प्रणेता भी कहा जाता है। वे किसानों व क्षेत्र के लोगों को समस्या के लिए वे शासन-प्रशासन से सीधी टक्कर लेते थे इसलिए उन्हें कर्मयोगी भी कहा जाता है। Noida