Thursday, 1 May 2025

जेपी के 17 हजार बॉयर्स का फूटा गुस्सा, 16 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट

Noida News : नोएडा में 16 साल के लंबे इंतजार के बावजूद भी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (Jaypee Infratech Limited) के करीब…

जेपी के 17 हजार बॉयर्स का फूटा गुस्सा, 16 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट

Noida News : नोएडा में 16 साल के लंबे इंतजार के बावजूद भी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (Jaypee Infratech Limited) के करीब 17 हजार होम बायर्स अब भी अपने घरों का सपना पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में बायर्स ने सेक्टर-128 स्थित जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जताई। बॉयर्स का कहना है कि हम लोग लोन की ईएमई भी पूरी दे चुके हैं लेकिन हमें अभी तक फ्लैट नहीं मिला।

प्रदर्शन कर रहे होम बायर्स का कहना है कि 2010 में उन्होंने 150 आवासीय टावरों में फ्लैट बुक कराए थे और 2013-14 तक पजेशन मिलने का वादा किया गया था। अधिकांश बायर्स ने लोन की ईएमआई तक चुका दी है और फ्लैट की पूरी कीमत भी अदा कर दी है, लेकिन आज तक घर नहीं मिला।

जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) के दिवालिया घोषित होने के बाद एनसीएलटी ने ‘सुरक्षा ग्रुप’ को अधूरी परियोजनाओं के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। मई 2024 में योजना के हैंडओवर के समय यह वादा किया गया था कि 3-4 महीनों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अप्रैल 2025 तक भी अधिकांश टावरों में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

फिलहाल कोसमोस, क्लासिक, केंसिंग्टन बुलेवार्ड, केंसिंग्टन पार्क अपार्टमेंट और हाइट्स प्रोजेक्ट्स के 62 टावरों में निर्माण कार्य चल रहा है, जिनसे 6,067 बायर्स जुड़े हुए हैं। हालांकि कोसमोस और केंसिंग्टन बुलेवार्ड के 15 टावरों में काम शुरू होना बाकी है। बायर्स का आरोप है कि जहां निर्माण के लिए 12,000 श्रमिकों की जरूरत थी, वहां सिर्फ 2,000 श्रमिक काम कर रहे हैं, जिससे प्रोजेक्ट लगभग ठप पड़ा है। 3,000 करोड़ रुपये की फंडिंग का भी अब तक इंतजाम नहीं हो सका है। Noida News :

नोएडा में तेज धमाके से मची अफरातफरी, दो स्टीम बॉयलर फटे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post