Monday, 13 January 2025

नोएडा में सड़क के बीचों बीच खड़ा रहा ट्रक, जाम से जूझे लोग

Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा शहर से एक ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि…

नोएडा में सड़क के बीचों बीच खड़ा रहा ट्रक, जाम से जूझे लोग

Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा शहर से एक ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दलित प्रेरणा स्थल पर सड़क के बीचों बीच ट्रक खड़ा करने की वजह से लगे जाम के कारण ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने थाना फेस वन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ट्रक खडा होने के चलते भारी जाम

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, 8 जुलाई को सूचना मिली कि दलित प्रेरणा स्थल के पास सड़क पर ट्रक खड़ा होने की वजह से लम्बा जाम लगा हुआ है। धीरे-धीरे जाम एक्सप्रेस वे तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और चालक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। ट्रक चालक के लापता होने की वजह से इस व्यस्ततम मार्ग पर घंटे लंबा जाम लग रहा इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने हाइड्रा बुलाकर ट्रक को किनारे कर यातायात को सामान्य कराया।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश Noida News

मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल शिकायत में दिए गए ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

रात में दबे पांव घर में घुसे चोर, इत्मीनान से की हजारों की चोरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post