बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण से हटाए गए OSD महेंद्र प्रसाद

इसके बाद प्रशासन ने सख्ती और बढ़ाते हुए उन्हें नोएडा प्राधिकरण से भी हटाकर लखनऊ स्थित मुख्यालय अटैच कर दिया। प्रशासनिक हलकों में इस फैसले को साफ तौर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

नोएडा प्राधिकरण के OSD महेंद्र प्रसाद
नोएडा प्राधिकरण के OSD महेंद्र प्रसाद
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 02:50 PM
bookmark

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई ने हलकों में हलचल बढ़ा दी है।मेट्रो कैलेंडर विवाद पर सख्ती दिखाते हुए प्राधिकरण ने लंबे समय से OSD पद पर तैनात महेंद्र प्रसाद को पद से हटाकर लखनऊ स्थित मुख्यालय से अटैच कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, कैलेंडर में बिना अनुमति तस्वीरें प्रकाशित होने का मामला सामने आने के बाद इसे महज औपचारिक चूक नहीं माना गया, बल्कि सरकारी मर्यादा, अनुशासन और जवाबदेही से जुड़ा गंभीर उल्लंघन मानते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। 

2026 कैलेंडर विवाद से शुरू हुआ मामला

कुछ दिन पहले नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के वर्ष 2026 के कैलेंडर ने नोएडा की अफसरशाही में हलचल पैदा कर दी थी। आरोप सामने आए कि कैलेंडर में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम की तस्वीर बिना औपचारिक अनुमति प्रकाशित की गई, जबकि उसी प्रकाशन में महेंद्र प्रसाद की तस्वीर को भी प्रमुख स्थान दिया गया। मामला सामने आते ही नोएडा में जवाबदेही तय करने की कवायद तेज हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीईओ लोकेश एम ने तत्काल कदम उठाते हुए महेंद्र प्रसाद को NMRC के कार्यकारी निदेशक पद से हटा दिया। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती और बढ़ाते हुए उन्हें नोएडा प्राधिकरण से भी हटाकर लखनऊ स्थित मुख्यालय अटैच कर दिया। प्रशासनिक हलकों में इस फैसले को साफ तौर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

कैलेंडर ने बढ़ाई मुश्किल

इस पूरे घटनाक्रम ने नोएडा में कई असहज सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सरकारी कैलेंडरों में परंपरानुसार मुख्यमंत्री की तस्वीर को स्थान दिया जाता है, तो इस बार वह तस्वीर नदारद क्यों रही? और अगर परंपरा से हटकर मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाई गई, तो फिर अधिकारियों की तस्वीरें इतनी प्रमुखता से किस प्रक्रिया और किस अनुमति के आधार पर छापी गईं? प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह मामला केवल डिजाइन या छपाई की “तकनीकी चूक” नहीं, बल्कि सरकारी शिष्टाचार, संस्थागत मर्यादा, जवाबदेही और अनुमति-प्रक्रिया से जुड़ा संवेदनशील प्रकरण है। सूत्र बताते हैं कि इस मुद्दे पर ऊपरी स्तर पर नाराजगी दर्ज की गई, जिसके बाद महेंद्र प्रसाद को लखनऊ मुख्यालय अटैच करने की कार्रवाई को उसी सख्ती का संकेत माना जा रहा है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के पब्लिक टॉयलेट्स का रखरखाव अब निजी एजेंसी के हवाले, टेंडर जल्द

इसी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने अब आउटसोर्सिंग आधारित प्रोफेशनल मेंटेनेंस सिस्टम अपनाने का निर्णय लिया है, ताकि शहर में बने टॉयलेट्स की हालत सुधरे और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला
सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 01:44 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव व्यवस्था अब नए मॉडल पर शिफ्ट होने जा रही है। नोएडा प्राधिकरण ने शहरभर में बने पब्लिक, कम्युनिटी और पिंक टॉयलेट्स की देखरेख निजी एजेंसियों के जरिए कराने की दिशा में कदम बढ़ाया है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही निविदाएं जारी कर एजेंसी का चयन किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक एस.पी. सिंह के अनुसार, अभी तक इन टॉयलेट्स की सफाई का काम प्राधिकरण के ठेकेदारों के जरिए कराया जा रहा था, लेकिन स्टाफ की कमी और सीमित संसाधनों के कारण कई स्थानों पर नियमित सफाई, मरम्मत और रखरखाव में दिक्कतें सामने आती रही हैं। इसी को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने अब आउटसोर्सिंग आधारित प्रोफेशनल मेंटेनेंस सिस्टम अपनाने का निर्णय लिया है, ताकि शहर में बने टॉयलेट्स की हालत सुधरे और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

विज्ञापन अधिकार के जरिए जुटेगी मेंटेनेंस की रकम

नोएडा प्राधिकरण की योजना के तहत चयनित निजी एजेंसी को 5 वर्षों तक शौचालय परिसरों में विज्ञापन लगाने का अधिकार दिया जाएगा। एजेंसी को होने वाली आय का एक हिस्सा नोएडा प्राधिकरण को देना होगा। अधिकारियों का कहना है कि इसी राजस्व मॉडल के जरिए एजेंसी के कर्मचारियों के वेतन और संचालन से जुड़े खर्चों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि सफाई, सैनिटाइजेशन, पानी-बिजली की व्यवस्था, छोटे-मोटे रिपेयर जैसी जरूरतें समय पर पूरी हो सकें।

स्वच्छ नोएडा अभियान को मिलेगा नया सपोर्ट

नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों की सुविधा के लिए अलग-अलग श्रेणी में शौचालय सुविधाएं विकसित की हैं। प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में 117 पब्लिक टॉयलेट, 67 कम्युनिटी टॉयलेट, 16 पिंक टॉयलेट और 120 यूरिनल ब्लॉक बनाए गए हैं। अब यह पूरा नेटवर्क निजी एजेंसियों की देखरेख में संचालित और मेंटेन किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का मानना है कि एजेंसी आधारित व्यवस्था लागू होने से सफाई की नियमितता, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, और रखरखाव की जवाबदेही तय होगी। साथ ही, शहर के बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में टॉयलेट्स की स्थिति बेहतर होने से स्वच्छ नोएडा अभियान को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सचिन मीणा और सीमा हैदर फिर सुर्खियों में, होने वाला है छठा बच्चा

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मजाकिया कमेंट्स की बौछार कर दी। कुछ लोगों ने सचिन के गाने और अभिनय पर हँसी उड़ाई, तो कुछ ने सीमा की प्रेग्नेंसी और उनके निजी जीवन पर सवाल उठाए। कई ने छठे बच्चे से जुड़ी जानकारी तक उड़ाई। कुछ टिप्पणियाँ काफी व्यक्तिगत और आपत्तिजनक भी थीं।

seema haider (2)
सचिन मीणा और सीमा हैदर
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar12 Jan 2026 06:12 PM
bookmark

Noida News : सचिन मीणा और उनकी पत्नी सीमा हैदर सोशल मीडिया पर फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा किसी लव स्टोरी की नहीं, बल्कि एक वीडियो की वजह से है। वीडियो में सचिन अपनी बेटी को गोद में लेकर खेलते हुए गाना गा रहे हैं। जबकि उनकी पत्नी छठे बच्चे की तैयारी कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, लेकिन साथ ही उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा। 

सोशल मीडिया पर क्या हुआ?

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मजाकिया कमेंट्स की बौछार कर दी। कुछ लोगों ने सचिन के गाने और अभिनय पर हँसी उड़ाई, तो कुछ ने सीमा की प्रेग्नेंसी और उनके निजी जीवन पर सवाल उठाए। कई ने छठे बच्चे से जुड़ी जानकारी तक उड़ाई। कुछ टिप्पणियाँ काफी व्यक्तिगत और आपत्तिजनक भी थीं।

सीमा हैदर का जवाब

सीमा हैदर ने ट्रोल्स के प्रति स्पष्ट प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो पसंद नहीं है तो इसे इग्नोर करें, लेकिन किसी के निजी जीवन और पारिवारिक पलों का मजाक उड़ाना गलत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वीडियो में सचिन अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं, यह साफ दिखाई दे रहा है और इसे हंसी का कारण बनाना उचित नहीं। साथ ही, उन्होंने लोगों को निजी जीवन में दखल देने से बचने की सलाह दी।

क्यों वायरल हुआ यह वीडियो?

सीमा और सचिन अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं, चाहे उनकी लव स्टोरी हो या पारिवारिक वीडियो। इस वीडियो में सचिन की बेटी के प्रति स्नेह और खेल-खेल में गाया गया गाना सोशल मीडिया यूजर्स को मजाकिया लगा, जिससे वीडियो वायरल हो गया। 

यह घटना यह बताती है कि सोशल मीडिया पर निजी पलों का मजाक उड़ाने से विवाद पैदा हो सकता है। सीमा ने ट्रोल्स के जवाब में स्पष्ट किया कि प्यार और पारिवारिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें