Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में तैयार कराए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तारीख तय हो गई है। चेतना मंच के इस प्रातःकालीन प्रकाशन में हम आपको नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की खबरों से रूबरू कराएंगे। आइए जानते हैं कि क्या आज के ताजा समाचार ….
Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर
1- नोएडा में फिर छाया घना कोहरा, रेंग रेंग कर चल रहे वाहन
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक बार फिर से कोहरे ने अपना प्रचंड रुप दिखाया है। शुक्रवार की सुबह नोएडा पूरी तरह से कोहरे की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आया है। हाल यह है कि मात्र दस मीटर की दूरी का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है और सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चलते हुए नजर आए। पूरी खबर पढ़ें
2- मेट्रो स्टेशन के बाहर मिला संदिग्ध बैग, पुलिस में मचा हड़कंप
गणतंत्र दिवस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में चलाए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब नोएडा के एक मेट्रो स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध बैग लावारिस हालत में मिला। आनन फानन में मौके पर सीआईएसएफ के जवान और पुलिस पहुंची। पूरी खबर पढ़ें
3- नोएडा वालों को अभी एक सप्ताह तक नहीं मिलने वाली है ठंड से राहत
अक्सर जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में ठंड का प्रकोप कम हो जाता है और गुनगुनी धूप निकलना शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अभी एक सप्ताह तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली। पूरी खबर पढ़ें
4- नोएडा की डीसीपी सुनीति समेत 15 पुलिसकर्मी को मिला बड़ा पुरस्कार
नोएडा (गौतमबुद्धनगर) पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी सुनीति समेत 15 पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी प्रशंसा चिह्न से सम्म्मानित किया गया है। पूरी खबर पढ़ें
5- साइबर ठगों के नए नए फंडे : युवती और युवक को कुछ इस तरह बनाया शिकार
उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी में लोग जितने हाईटेक हो रहे हैं, अपराधी उससे भी आगे निकल रहे हैं। लोगों की जमापूंजी को लूटने के लिए साइबर ठगों द्वारा नए नए फंडे इजाद किए जा रहे हैं। नोएडा में साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर एक युवती से जहां 11 लाख रुपये ठग लिए, वहीं एक युवत को ट्रेडिंग के नाम पर 34 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पूरी खबर पढ़ें
6- PM मोदी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा को दिया अरबों रुपये के प्रोजेक्ट का तोहफा
PM नरेंद्र मोदी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जनता को अरबों रुपयों की परियोजनाओं का एक बड़ा तोहफा प्रदान किया है। ग्रेटर नोएडा को जहां 1838 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी हैं, वहीं नोएडा के लिए भी करोड़ों रुपये के उपहार दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें
7- जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख हो गई तय, 29 सितंबर को उड़ेगी पहली फ्लाइट
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा शहर के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख तय हो गई है। जेवर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट 29 सितंबर 2024 को उड़ेगी। जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट उड़ाने के ट्रॉयल का काम 15 दिन में शुरू हो जाएगा। फरवरी में जेवर एयरपोर्ट के पहले रनवे पर फ्लाइट उड़ाने का ट्रॉयल शुरू कर दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें
8- बड़ी सीख : मैं नहीं हम को अपना लें तो विश्व गुरू बनेगा भारत
विकास पुरूष के नाम से पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने बड़ी बात कही है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के CEO डॉ. अरूण वीर सिंह ने कहा है कि हर भारतीय को “मैं” छोडक़र “हम” को अपनाना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बोलते हुए यीडा के CEO डॉ. अरूणवीर सिंह ने बड़े ही सारगर्भित अंदाज में शिक्षा प्रदान करते हुए कहा कि भारत के संविधान का पहला शब्द “हम” से शुरू होता है। पूरी खबर पढ़ें
9- ग्रेटर नोएडा में चली बड़ी छापेमारी , चोरों पर लगाया गया 47 लाख का जुर्माना
बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी। एनपीसीएल की टीम ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के देवला, कुलेसरा, रावल और जगनपुर गांव समेत शहरी क्षेत्र में भी छापेमारी की और लोगों को भारी मात्रा में बिजली चोरी करते पकड़ा। पूरी खबर पढ़ें
10- खास जानकारी : 8200 करोड़ रूपये की वैल्यू के बाद मिलता है यूनिकॉर्न का दर्जा
इन दिनों पूरी दुनिया के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में यूनिकॉर्न की खूब चर्चा हो रही है। एक नहीं दो-दो यूनिकॉर्न के मालिक नवीन तिवारी को यूनिकॉर्न के कारण ही उत्तर प्रदेश “गौरव सम्मान” प्राप्त हुआ है। जब से नवीन तिवारी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “उत्तर प्रदेश सम्मान” पुरस्कार दिया है। पूरी खबर पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।