Saturday, 1 June 2024

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो। यूपी के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा…

आज का समाचार 29 दिसंबर 2023 : नोएडा के स्कूलों में ​छुट्टियों का ऐलान

Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो। यूपी के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। आईए जानते हैं कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की आज की प्रमुख खबरें क्या हैं …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा के सीईओ को निरीक्षण के दौरान खामी मिली, त्‍वरित कार्यवाही के निर्देश

गुरुवार को नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सैक्टर 51-52 मैट्रो स्टेशन फुट ओवर ब्रिज तथा उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कुछ कमियां पायी गई। जिसे संज्ञान में लेते हुए मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही हेतु कई निर्देश जारी किये हैं। पूरी खबर पढ़ें

2. Noida School Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के 12वीं तक के स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर कक्षा 12वीं तक के स्कूल 29 व 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण सार्वजानिक अवकाश है। पूरी खबर पढ़ें

3. नववर्ष पर बिना लाइसेंस शराब पार्टी करने पर जाना पड़ सकता है जेल

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों पर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के समारोहों यथा नववर्ष के उपलक्ष में आयोजन, शादी विवाह एवं पार्टी आदि के आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्युनिटी सेंटर, होटल व रेस्टोरेंट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर ओकेजनल बार अनुज्ञापन (एफएल-11) प्राप्त करना अनिवार्य है। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा से भागकर दुबई गए महादेव ऐप के मालिकों को भारत वापस लाएगी ED

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से ठगी का धंधा शुरू करने वाले महादेव ऐप के मालिकों को अब भारत वापस लाया जाएगा। दुनिया भर में हाई प्रोफाइल घोटाले के रूप में चर्चित महादेव ऐप की शुरूआत नोएडा शहर से हुई थी। बाद में महादेव ऐप के मालिक नोएडा से भागकर दुबई चले गए थे। पूरी खबर पढ़ें

5. नए साल की पार्टी के लिए नोएडा ,दिल्ली, एनसीआर की ये 5 जगहें हैं बेस्ट

नए साल के आने में अब केवल गिने-चुने दिन ही बचे हैं। जिसको लेकर सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। कई लोग नए साल का आगाज किसी बढ़िया से हिल स्टेशन पर जाकर करते हैं, तो कई लोग इसके लिए अपने घरों पर ही पार्टी करते हैं। पूरी खबर पढ़ें

6. कोंडली पहुंचा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता, ग्रामीणों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश में नोएडा के कोंडली गांव में गुरुवार की सुबह ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण का दस्ता पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण व किसान तोड़फोड़ का विरोध करने के लिए कोंडली पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक नोएडा प्राधिकरण तथा ग्रामीणों के बीच हंगामा चल रहा था। पूरी खबर पढ़ें

7. बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली 96 सोसाइटियों को ग्रेनो प्राधिकरण की नोटिस

कूड़े को सही ढंग से निस्तारित न करने वाली 96 सोसाइटियों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई है। इनसे तत्काल जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पूरी खबर पढ़ें

8. शव को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 137 के खिलाफ FIR

ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बलात्कार के आरोप में विचाराधीन बंदी की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वाले परिजनों व अन्य लोगों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 37 नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें

9. बेखौफ दबंग ने युवक को जमकर पीटा, उपचार के दौरान मौत

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बा में बेखौफ दबंगों ने फि‍र एक घटना को अंजाम दिया है। दबंग ने एक युवक को इतना जमकर पीटा कि उसे अस्‍पताल ले जाना पड़ा। मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आने पर युवक की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें

10. 9 लाख रुपये हड़प लिये, बैनामा भी नहीं किया, जान से मारने का प्रयास

थाना ईकोटेक- 3 में एक व्यक्ति ने प्लॉट देने के नाम पर 9 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद भी आरोपियों ने उसके नाम प्लॉट का बैनामा नहीं किया। पूरी खबर पढ़ें

साल के पहले ही महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ऐसे निपटाएं बैंक के काम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post