Sunday, 8 September 2024

आज का समाचार 29 जनवरी 2024 : नोएडा में 1 फरवरी से शुरू होगी फ्लैटों की रजिस्ट्री

Aaj ka Samachar | गुड मार्निंग! आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। बिहार की राजनीतिक भूचाल और…

आज का समाचार 29 जनवरी 2024 : नोएडा में 1 फरवरी से शुरू होगी फ्लैटों की रजिस्ट्री

Aaj ka Samachar | गुड मार्निंग! आपका दिन मंगलमय हो। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। बिहार की राजनीतिक भूचाल और उसके बाद नीतीश कुमार का एनडीएम में जाकर फिर से मुख्यमंत्री बनने का हाल तो आप जान ही चुके हैं, यहां हम नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की करेंगे। आपको बताएंगे आपके अपने शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की क्या प्रमुख गतिविधियां रहीं। आइए जानते हैं …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1- फ्लैट बॉयर्स के लिए खुशखबरी : एक फरवरी से होगी रजिस्ट्री, मिलेगा मालिकाना हक

त्तर प्रदेश के नोएडा शहर में पिछले काफी समय से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे बॉयर्स के लिए यह खबर राहत देने वाली है। दरअसल, आगामी 1 फरवरी से फ्लैट बॉयर्स अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करा सकेंगे। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर यूपी कैबिनेट के फैसले से बकायेदार बिल्डरों को राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ें

2- नोएडा की इन बेटियों को सीएम योगी से मिला बड़ा इनाम, किया था ये काम

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा की दो बेटियों को ना केवल सम्मानित किया है, बल्कि यूपी सरकार की ओर से बड़ा इनाम भी दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इन बेटियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई है। दोनों बेटियों को शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा पुरस्कार दिया गया। पूरी खबर पढ़ें

3- नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 31 लाख घरों में होगा अंधेरा

नोएडा और नोएडा से सटे जनपद गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के 31 लाख घरों में जल्द ही अंधेरा छाने वाला है। इन घरों के बिजली कनेक्शन काटे जाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। दरअसल, नोएडा और गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के 31 लाख ऐसे बिजली उपभोक्ता, जिन्होंने अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। पूरी खबर पढ़ें

4- पति के साथ किराये पर रहती थी महिला, अचानक से उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने पति के साथ किराये के मकान में रहने वाली एक 23 वर्षीय महिला ने एक बेहद ही खतरनाक कदम उठाया है। महिला के इस कदम से उसका पति भी शोक में डूब गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

5- महिला को ऑटो में आगे की सीट पर बैठाना चाहता था चालक, पुलिस ने सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऑटो चालक की महिला सवारी को थप्पड़ मारने और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक ऑटो चालक महिला को आगे की सीट पर बैठाना चाहता था, लेकिन महिला ने इनकार दिया तो चालक ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें

6- पुलिस अधिकारी ने सिक्योरिटी गार्ड से की अभद्रता और हवाई फायरिंग, गार्ड को ही कर दिया थाने में बंद

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और हाउसिंग सोसायटी के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। यहां पर एक पुलिस अधिकारी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए सिक्योरिटी गार्ड से न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि हवाई फायरिंग की भी। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची पुलिस भी सिक्योरिटी गार्ड को ही हिरासत में लेकर चली गई। पूरी खबर पढ़ें

7- ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क पर बैठ गए नाग देवता, रोक दिया ट्रैफिक

उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में एक नाग देवता बीच सड़क पर आकर विराजमान हो गए और ग्रेटर नोएडा के यातायात को रोक दिया। काफी देर तक नागदेवता सड़क के बीचोबीच बैठे रहे, जिस कारण ग्रेटर नोएडा का ट्रैफिक काफी देर तक थमा रहा। नाग देवता के जाने के बाद ही ट्रैफिक सामान्य हो सकी। पूरी खबर पढ़ें

8- यमुना प्राधिकरण ने प्लॉट खरीदने वालों को दी बड़ी राहत, बचेंगे आवंटियों के पैसे

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने अपने हजारों हजारों आवंटियों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। YEIDA द्वारा दी गई इस राहत से प्लॉट खरीदने वाले हजारों लोगों को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है, जिससे उनका पैसा बचेगा। पूरी खबर पढ़ें

9- ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर इंजीनियर ने उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश की आधुनिक नगरी ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा में ससुराल वालों द्वारा रोजाना किए जाने वाले उत्पीड़न से तंग आकर एक इंजीनियर ने खौफनाक कदम उठाया है। इंजीनियर ने अपनी ही कंपनी में काम करने वाली एक लड़की से लव मैरिज की थी। पूरी खबर पढ़ें

10- ग्रेटर नोएडा में दरोगा के नशेड़ी बेटे ने तीन को रौंद डाला, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा और नोएडा में बिगडैल रइसजादों की करतूतों को आप सुनते ही रहते होंगे, लेकिन अब जो वारदात हुई है। उस वारदात में शामिल कार चालक की जब पहचान हुई तो नोएडा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी होश उड़ गए। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post