Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग ! आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज, बुधवार तड़के से ही घना कोहरा छाया हुआ है। यदि आप वाहन चला रहे हैं तो सतर्कता बरतें और वाहन की स्पीड को नियंत्रण में रखें। इस बुलेटिन में हम नोएडा और ग्रेटर नोएडा की प्रमुख खबरों की बात करेंगे।
Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर
1. सीएम योगी का सपना पूरा करेंगे बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप
ग्रेटर नोएडा के पास और जेवर एयरपोर्ट के नजदीक बनने वाली दुनिया की सबसे बड़ी यमुना फिल्म सिटी को बनाने का जिम्मा मिलने पर जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। पूरी खबर पढ़ें
2. नोएडा में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, जानें क्या होती है लाइट मेट्रो?
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निकट बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की सभी प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं। इसी के तहत यूपी की योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा वालों को एक और बडी सौगात दी है। पूरी खबर पढ़ें
3. 120 करोड़ से ज्यादा का पानी डकार चुकी हैं हाउसिंग सोसाइटीज
नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग का 10 प्रमुख बिल्डरों की हाउसिंग सोसाइटी पर 94 करोड़ 61 लाख रुपये का बकाया है। नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग का वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 120 करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष अभी तक जल विभाग 94 करोड़ 45 लाख रुपये की राजस्व की प्राप्त ही कर पाया है। पूरी खबर पढ़ें
4. भू माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का हन्टर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन कब्जा करके निर्माण कर लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को परियोजना विभाग की टीम ने बिसरख में अवैध रूप से बने चार घरों को सील कर दिया है। साथ ही डूब क्षेत्र में बने पांच घरों को भी सील किया गया है। पूरी खबर पढ़ें
5. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, किसानों के घर जाएँगे अधिकारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा फैसला कर लिया है। अब ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों को प्राधिकरण के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तथा कर्मचारी खुद किसानों के गाँव में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। पूरी खबर पढ़ें
6. जेवर एयरपोर्ट से चोला रेलवे स्टेशन तक बिछेगी नई रेल लाइन
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रेलवे से जोड़ने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर बुलंदशहर जनपद के चोला रेलवे स्टेशन और पलवल रेलवे स्टेशन तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। पूरी खबर पढ़ें
7. खुशखबरी : यमुना प्राधिकरण ने बॉयर्स को दी बड़ी राहत, किसानों के हक में भी निर्णय
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने YEIDA से संबंद्ध बॉयर्स को बड़ी राहत प्रदान की है। यमुना प्राधिकरण के इस फैसले से करीब 15 हजार बॉयर्स को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा यीडा ने किसानों के हक में भी निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ें
8. जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी शानदार हैरिटेज सिटी, प्रस्ताव पर लगी मुहर
टर नोएडा शहर के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के चारों तरफ बड़ी बड़ी योजनाओं की झड़ी लग गई है। यहां देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। अब जेवर एयरपोर्ट के पास एक शानदार हैरिटेज सिटी बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है। पूरी खबर पढ़ें
9. गाजियाबाद में लिव-इन पार्टनर की हत्या, ग्रेटर नोएडा में फेंका शव
यूपी के गाजियाबाद में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की गला घोटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामूली विवाद में महिला के प्रेमी ने ही उसे गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में फेंक दिया। पूरी खबर पढ़ें
10. ससुरालियों की पैरवी करने पर प्रोपर्टी डीलर को उतारा गया था मौत के घाट
ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास पिछले दिनों हुए दिनदहाड़े हुए प्रॉपर्टी डीलर सुखपाल हत्याकांड में थाना दादरी पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश कर रही है। पूरी खबर पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।