Noida News : उत्तर प्रदेश दिवस पर आज उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री तथा जनपद गौतमबुद्घनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हॉट में सांस्कृतिक आयोजन का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ (Maha Kumbh) हमारी विरासत है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।
नोएडा हॉट में उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेंगे। इस आयोजन की थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई दी और कहा कि 2017 के बाद पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश दिवस को बृहद तौर पर मनाया जा रहा है। मंत्री बृजेश सिंह ने कहा किइस समय कुछ लोगों को प्रयागराज के महाकुंभ में पूरी कैबिनेट के स्नान करने पर आपत्ति हो रही है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यदि सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण देखना है तो इन लोगों को प्रयागराज आकर पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करना चाहिए। प्रयागराज में हर दिन एक करोड़ लोग पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज के महाकुंभ में ऊंच-नीच, भेदभाव और जातिवाद का स्थान नहीं है। जो लोग जातिवाद का जहर फैलाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं उनके लिए महाकुंभ सामाजिक समरसता का एक बड़ा उदाहरण है। उदघाटन के मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ डॉ. लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के अलावा नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
Noida News :
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन के जरिए उत्तर प्रदेश दिवस का उद्घाटन किया इसके बाद मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। यह संबोधन जनपद के प्रभारी मंत्री समेत सभी अधिकारियों एवं नेताओं ने सुना। Noida News :
रकम लेकर अंधेरे में छोड़ा विद्यार्थियों का भविष्य, FIITJEE कोचिंग के खिलाफ FIR दर्ज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।