Noida News : किसानों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुए मुकदमें से आक्रोशित किसानों ने आज झटटा गांव में पंचायत करने के बाद नोएडा प्राधिकरण का पुतला फूंका तथा जमकर नारेबाजी की।
प्राधिकरण पर लगाए कई आरोप
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रवक्ता अशोक चौहान ने बताया कि प्राधिकरण पुलिस के बल पर किसानों का दमन करना चाहता है। जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। आपको बता दें आज (21 फरवरी) भारतीय किसान यूनियन मंच ने दूसरे दिन का जन जागरण अभियान गांव झटटा से शुरू कर दिया है।
Noida News
दिल्ली के लिए किसान करेंगे कूच – सुधीर चौहान
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों पर संगीत धाराओं में मुकदमे दर्ज कराकर यह दर्शन चाहता है, कि वह किसानों का काम नहीं करेगा और पुलिस प्रशासन के दम पर किसानों का शोषण करता रहेगा। लेकिन हम सभी किसान नोएडा प्राधिकरण से किसी भी कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे। जब तक हमारा हक नहीं मिल जाता तब तक निरंतर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इसी के क्रम में 23 फरवरी को 1.00 बजे महामाया फ्लाईओवर से होकर गौतमबुद्ध नगर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली के लिए किसान कूच करेंगे।
शादी का कार्ड पढ़कर व्यापारियों में खौफ, कार्ड भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।