Friday, 27 December 2024

500 रुपये के लिए हुई मारपीट, दुकानदार का सिर फोड़कर फरार

Noida News। उधार के 500 रुपए मांगना एक दुकानदार व उसके भाई को खासा महंगा पड़ा। तकाजे से गुस्साए युवक…

500 रुपये के लिए हुई मारपीट, दुकानदार का सिर फोड़कर फरार

Noida News। उधार के 500 रुपए मांगना एक दुकानदार व उसके भाई को खासा महंगा पड़ा। तकाजे से गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार व उसके भाई की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। पीडि़त दुकानदार ने चार लोगों के खिलाफ थाना फेस वन में मुकदमा दर्ज कराया है।

सेक्टर-15 निवासी रिंकल गुप्ता ने बताया कि वह नयाबास गांव स्थित अपनी दुकान गुप्ता किचन सेंटर पर बैठे हुए थे। इस दौरान दुकान पर नैन बंगाली पहुंचा। उन्होंने नैन बंगाली से पूर्व में दिए गए 500 रुपए वापस मांगे। शराब के नशे में धुत नैन बंगाली उनसे गाली गलौज करने लगा। आस पड़ोस के लोगों ने उसे समझा बुझा कर वापस भेज दिया। कुछ देर बाद नैन बंगाली अपने साथी राज बंगाली तथा कुछ अन्य लोगों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने दुकान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट की। मौके पर भीड़ इकट्टा होता देखकर जान से मारने की धमकी देकर  फरार हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जरा सी बात पर पत्नी के साथ की मारपीट

नोएडा । थाना सेक्टर-126 में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम बख्तावरपुर निवासी मोनी (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात्रि मामूली विवाद में उसके पति दीपक ने उसके साथ गाली गलौज की। उसने जब इस बात का विरोध किया तो दीपक ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मारपीट के दौरान सिर में चोट लगने की वजह से वह घायल होकर लहू लुहान हो गई। घरवालों के आने पर दीपक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

पीडि़ता के मुताबिक उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है उसकी तलाश की जा रही है।

बड़ी खबर : नोएडा में तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, होगा 2 लाख करोड़ का निवेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post