Wednesday, 27 November 2024

उड़ीसा, शिलांग से खरीदा सस्ता गांजा, नोएडा, पंजाब, एनसीआर में करना था सप्लाई

Noida News : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा…

उड़ीसा, शिलांग से खरीदा सस्ता गांजा, नोएडा, पंजाब, एनसीआर में करना था सप्लाई

Noida News : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा के कटक से लाई गई नशे की एक बड़ी खेप को क्विक रिस्पांस टीम व थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 102 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 22 से 25 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लग्जरी गाडिय़ों में छुपा कर लाई गई नशे की खेप को लाकर एनसीआर में सप्लाई किया जाता था।

लग्जरी गाडिय़ों लाई जाती थी खेप

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा ने बताया कि क्विक रिस्पांस टीम को सूचना मिली कि नशे की एक बड़ी खेप लग्जरी गाडिय़ों के जरिए नोएडा में लाई जा रही है। सूचना के आधार पर क्विक रिस्पांस टीम और थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने सेक्टर-27 फुट ओवर ब्रिज के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो व रेनॉल्ट किगर कार को जांच के लिए रुकवाया। पुलिस को देखकर कार सवार एक युवक भाग निकला।

गाडी के इंजन में छिपाकर रखे थे पैकेट

जानकारी के अनुसार मौसे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद स्कार्पियो व रेनॉल्ट कार की तलाशी लेने पर उसमें से अलग-अलग स्थान में छुपाकर रखा गया 102 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने गाड़ी की इंजन में भी गांजे के पैकेट छिपा रखे थे। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विकास शर्मा व कपिल चौधरी तथा फरार साथी का नाम कुणाल शर्मा बताया। फरार कुणाल पकड़े गए विकास का भांजा है।

उड़ीसा से लाई जा रही थी नशे की खेप

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए गांजा तस्कर जू मैप के जरिए लग्जरी गाडिय़ों को बुक करते थे इसके बाद वह गाड़ी के खाली स्थान में गांजे के पैकेट को छुपा कर रख देते थे। लग्जरी गाडिय़ों को तस्करी में इसलिए प्रयुक्त किया जाता था कि अक्सर पुलिस उन्हें चेकिंग के लिए नहीं रुकती थी। नशे की यह खेप उड़ीसा से लाने के बाद इसे नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली में एनसीआर में सप्लाई किया जाता था। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए में है। फरार कुणाल की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह तस्कर किन-किन लोगों को गंजे की सप्लाई देते थे।

गन्ना किसानों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, FRP बढ़ाने को दी मंजूरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post