Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIITJEE कोचिंग इंस्टिट्यूट पर अचानक ताला लगा दिया था। नोएडा के FIITJEE कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद हो जाने से वहां पढ़ाई कर रहे 1000 छात्रों की पढ़ाई पर संकट आ गया है। नोएडा के FIITJEE सेंटर में ज्ञान हासिल कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, नोएडा की FIITJEE कोचिंग सेंटर ने 2 साल की एडवांस फीस ली थी लेकिन अब संस्थान बंद हो गया है।
इंस्टिट्यूट के बाहर जमकर हंगामा
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FIITJEE कोचिंग इंस्टिट्यूट पर अचानक बंद कर देने के कारण 1 हजार छात्रों के भविष्य के आगे संकट का पहाड़ खड़ा हो गया है। संस्थान के बंद होने से छात्रों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी जताई है। इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें कि नोएडा की FIITJEE कोचिंग इंस्टिट्यूट के बाहर छात्रों और अभिभावकों का भारी हंगामा देखने को मिला है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। Noida News
ग्रेटर नोएडा में हुआ अनोखा आयोजन, लगे जय श्री राम के नारे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।