Sunday, 19 May 2024

नोएडा के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट कर रहे नियमों का उल्लंघन, प्राधिकरण ने भेजा नोटिस

Noida News: नोएडा में संचालित 20 ऑटो सर्विस सेंटर, 25 होटल एवं रेस्त्रा को नियमों का उल्लंघन करने की वजह…

नोएडा के बड़े-बड़े रेस्टोरेंट कर रहे नियमों का उल्लंघन, प्राधिकरण ने भेजा नोटिस

Noida News: नोएडा में संचालित 20 ऑटो सर्विस सेंटर, 25 होटल एवं रेस्त्रा को नियमों का उल्लंघन करने की वजह से नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भेजा गया है।

दरअसल नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई ऑटोमोबाइल सेंटर वाहनों की धुलाई एवं मरम्मत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मोबिल ऑयल, ग्रीस युक्त पानी इत्यादि को बिना शोधित किए ही सीवर लाइन में बहा देते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमानुसार मोबिल ऑयल, ग्रीस युक्त पानी को सीधे सीवर लाइन में बहाने की मनाही है।

जांच के दौरान कई रेस्टोरेंट, होटल एवं वाणिज्यिक संस्थान भी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नोएडा में स्थित कई होटल रेस्टोरेंट और वाणिज्यिक संस्थान अपने किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले चिकनाई युक्त पानी को बिना शोधित किए ही सीवर लाइन में बहा रहे हैं। जबकि निर्देशानुसार इस्तेमाल किए गए खराब पानी को ETP एवं Grease Trap के माध्यम से शोधित करने के उपरांत ही सीवर लाइन में बहाना चाहिए।

नियमों का उल्लंघन करने की वजह से लगातार सीवर लाइन के जाम होने की शिकायत सामने आती रही है। नोएडा प्राधिकरण ने अब इस पर एक्शन लिया है। और जांच में पाए गए नियमों के उल्लंघन करने वाले 20 ऑटो सर्विस सेंटर और 25 होटल एवं रेस्त्रा के नाम नोटिस भेजा गया है।

नोएडा (Noida) प्राधिकरण ने इन्हें भेजा नोटिस –

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 ऑटो सर्विस सेंटर में कर्मा हुंडई, श्री राम ऑटोमोबाइल, माय टीवीएस, मारुति सुजुकी, हुंडई, श्री साई ऑटोमोबाइल, फिट ऑन कार, हिंडन मोटर्स, प्रिस्टीन कार वाश, रिनॉल्ट मोटर्स, ए टू जेड, श्री विशाल इत्यादि का नाम सामने आया है।

वही होटल एवं रेस्टोरेंट में द येलो चिल्ली, भाजी बॉक्सेस, bikkagme biryani, पिंड बल्लूची, कॉर्पोरेट लंच थाली, बर्गर किंग, नवदुर्गा फूड कॉर्नर, स्पाइस, नैवेद्य, द बर्गर प्लेक्स, शमा चिकन कॉर्नर, गुलाटी पंजाबी स्वाद, खान काठी रोल, वॉक इन द वुड्स, ढाबा एट आटा, राधेश्याम, स्वागत रेस्टोरेंट एंड बार, नजीर फूड, द तंदूरी विलेज का नाम सामने आया है। इन सबके खिलाफ नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जुर्माना लगाने का निर्देश देते हुए नोटिस भेजा गया है।

ग्रेटर नोएडा में लगा ट्रैवल एंड टूरिज्म का सबसे बड़ा मेला,चर्चा में आया झारखंड का स्टॉल

Related Post