Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-24 में मारपीट करने के आरोप में भाजपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पूर्व में भाजपा नेता द्वारा पीड़ित व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
विरोध करने पर डंडे से पीटा
मयूर विहार फेस-3 पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह सेक्टर-12 की मार्केट में एक शख्स के साथ साझेदारी में चाय कैफे चलाता है। 30 अगस्त की रात को वह अपना काम खत्म करके घर जाने के लिए दुकान से बाहर आया। इस दौरान उसने देखा कि एक व्यक्ति के सर से खून बह रहा था। पूछने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि, उसके साथ काम करने वाले दूसरे मजदूरों ने मारपीट की है। पीड़ित के मुताबिक वह मजदूर से बात कर ही रहा था कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाले प्रशांत महावर और उसके तीन-चार अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उससे उलझ गए। विरोध करने पर उन्होंने डंडे से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सत्यनारायण महावर अपनी पत्नी के साथ मौके पर आ गए और इन लोगों ने उसे सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। पास से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह उसे इन लोगों से चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
बदतमीजी करते हुए फाड़ें कपड़े
पुलिस के आने पर वह पुलिस की गाड़ी में बैठ गया। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस के सामने भी प्रशांत महावर, सत्यनारायण महावर, उनकी पत्नी तथा अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान मारपीट की सूचना मिलने पर उसकी मां भी मौके पर आ गई और उसे बचाने की कोशिश करने लगी। आरोपियों ने उसकी मां के साथ भी गाली गलौज व बदतमीजी करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित ने बताया कि घटनास्थल से वह अपने साथी सचिन मिश्रा के साथ थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने भाजपा नेता सत्यनारायण महावर के प्रभाव में आकर उसके तथा उसके रिश्तेदार खुशविंदर, दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि वह मौके पर मौजूद नहीं थे।
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज
पीड़ित के मुताबिक उसके पास मौजूद फुटेज में आरोपी उसकी मां और सचिन मिश्रा के साथ बदतमीजी करते हुए दिख रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। बता दें कि कुछ माह पूर्व भाजपा नेता व कुछ युवकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। Noida News
नोएडा में सस्ते फ्लैट का सपना 20 तक पूरा करें, चूके तो फिर मौका नहीं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।