Saturday, 29 March 2025

न्यू नोएडा को बसाने के लिए मंजूर हुआ बजट, बसेगा विश्व स्तर का शहर

New Noida City: नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर के पास ही न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर को…

न्यू नोएडा को बसाने के लिए मंजूर हुआ बजट, बसेगा विश्व स्तर का शहर

New Noida City: नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर के पास ही न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर को बसाने की शुरूआत करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड ने बजट मंजूर कर लिया है। शुक्रवार को लखनऊ में हुई नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में न्यू नोएडा शहर की शुरूआत करने के लिए एक हजार करोड़ रूपए का बजट मंजूर किया है। एक हजार करोड़ रूपए से न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

न्यू नोएडा शहर का काम होगा शुरू

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि दादरी से लेकर सिकन्द्राबाद तक न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर को बसाने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है। नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा शहर का मास्टर प्लॉन 2041 बनाकर उसे स्वीकृत भी करा लिया है। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड ने न्यू नोएडा शहर के लिए एक हजार करोड़ रूपए का पहला बजट मंजूर कर लिया है। बजट का प्रावधान होते ही अब जल्दी ही न्यू नोएडा शहर का काम शुरू हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश एम ने बताया कि न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन के अधिग्रहण का खाका भी तैयार कर लिया गया है।

क्या है न्यू नोएडा शहर का प्लान (Master Plan of New Noida)

इससे पहले भी बताया जा चुका है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देशन में न्यू नोएडा शहर (New Noida City) बसाने की तैयारी की गई है। न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए कोई नया प्राधिकरण नहीं बनाया जाएगा। नोएडा विकास प्राधिकरण ही न्यू नोएडा शहर को विकसित करने तथा इसका रखरखाव करने का काम करेगा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में तैयार किए गए मास्टर प्लान-2041 के तहत न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा। यह नया शहर गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर जनपद के 84 गांवों की किसानों की जमीन पर बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए 84 गांवों की 14 हजार हेक्टेयर जमीन को चिन्हित किया गया है।

नोएडा प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग के अधिकारियों की मानें तो न्यू नोएडा शहर भारत का सबसे आधुनिक शहर होगा। न्यू नोएडा शहर में किसानों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, विभिन्न प्रकार की संस्थाएं चलाने वालों, खिलाडिय़ों तथा महिलाओं के लिए खास योजनाएं जमीन पर उतारी जाएंगी। न्यू नोएडा को विकसित करते समय नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना को बसाने में जो कमियां रह गई थीं उनको ध्यान में रखा जाएगा।

आपको बता दें कि नोएडा का विकास 13 हजार हेक्टेयर जमीन पर किया गया था जबकि न्यू नोएडा ( New Noida City) 14 हजार हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा। इसे अमेरिका के शिकागो शहर की तरह बनाया जाएगा। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक में नोएडा के मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी दी गई जिसमें न्यू नोएडा विकसित किया जाना प्रस्तावित है। शासन की मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। शासन के रिकॉर्ड में इसको दादरी-नोएडा-गाजियाबाद से जोड़ते हुए विशेष निवेश क्षेत्र का नाम दिया गया है। इसे खासतौर से औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बसाया जाएगा। नए नोएडा में कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा होगी।

न्यू नोएडा को बसाने के लिए जो भूमि अधिसूचित की जाएगी उस भूमि को तीन जोन में बांटा जाएगा। इन जोन के नाम नार्थ जोन, सेंट्रल जोन तथा साउथ जोन रखे जाएंगे। तीनों जोन को विभिन्न मार्गों के द्वारा नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के साथ ही साथ जेवर एयरपोर्ट के साथ भी कनैक्ट किया जाएगा।

नए शहर में कच्चे माल का बाजार तथा तैयार माल के लिए लॉस्टिक हब भी बनाए जाएंगे। नए नोएडा में अपना धर बनाकर रहने वाले नागरिकों के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए नोएडा के मास्टर प्लान 2041 में विशेष प्रावधान किए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post